herzindagi
shilpa shetty eating maharastiyan food main

गणेशोत्सव पर शिल्पा ले रही हैं महाराष्ट्रियन फूड का मजा, आप भी लें

बप्पा जी का कल विसर्जन है और वह बहुत सारी खुशियां देकर विदा लेने वाले हैं। इस कारण उनको हर कोई भोग चढ़ा रहा है। आप भी इस तरह से महाराष्ट्रीयन फूड का भोग लगा सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-19, 12:35 IST

गणपति बप्पा मोरिया !!

इस साल की गणेश चतुर्थी को लोग धूमधाम से मना रहे हैँ। घर-घर में गणेश जी का स्वागत हुआ है। कल उनका विसर्जन का दिन आ गया है और हर कोई उनके पसंदीदा भोजन का भोग चढ़ा रहा है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने उन्हें महाराष्ट्रीयन फूड का भोग लगाया और उसके बाद खुद भी महाराष्ट्रीयन फूड का मजा लिया। 

इंस्टा में किया पोस्ट

शिल्पा शेट्टी फिटनेस की दीवानी हैं और अपने फिटनेस से कोई समझौता नहीं करती हैं। लेकिन जब भी त्योहारों या पार्टी की बात होती है तो वे उनका मजा खाने का स्वाद लेकर उठाती हैं। शिल्पा शेट्टी की फिटनेस के पीछे उनकी डाइट और एक्सरसाइज है और इस कारण ही वे त्योहारों पर अपने पसंदीदा भोजन का मजा ले पाती हैं। 

shilpa shetty eating maharastiyan food inside

गणेश जी की पूजा

गणेश चतुर्थी के दिन उनके घर में गणेश जी का आगमन हुआ था। जिस तरह से शिल्पा हर त्योहारों को धूमधाम से मनाती है। इस त्योहार को भी उन्होंने धूमधाम से मनाया। इस पोस्ट में आप उन्हें पूजा करते हुए देख सकते है। शिल्पा गणेश जी की सुबह-शाम आरती करती हैं जिसमें घर और परिवार के सभी लोग उपस्थित होते हैं। 

 

महाराष्ट्रीयन फूड का लगाया भोग

पूजा के बाद शिल्पा ने गणेश जी को महाराष्ट्रीयन फूड का भोग लगाया। भोग लगाने के बाद उन्होंने खुद भी इस भोजन को खाकर भरपूर मजा लिया। विसर्जन पर उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर उन्हें पारंपरिक महाराष्ट्रियन पकवान खिलाएं। इन महाराष्ट्रीयन फूड में बड़ा पवा, मिसल पाव, मोदक, पूरन पोली खास थे। जबकि मीठे में मोहनथाल और खाजा उन्होंने बनाया था।

खाने को लेकर शिल्पा की दीवानगी का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Doing my rounds of Ganpati darshan today my alibi for ( quite a) few calories😅 At my friend @smruti.shinde4271 home and gorged on some yummy maharashtrian delicacies .Worth a change in #sundaybinge.. Those #ladoos were homemade packed a few shamlessly 😂😅🤣 When u binge do it #guiltfree 😎Ganpati Bappa Moriya. #missal #vadapao #mohanthaal #khaja #poha #homemade #ladoo #sweettooth #festivities #instagood

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onSep 16, 2018 at 6:13am PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।