करीना कपूर और काजोल ने किया एक ही जैसी साड़ी को स्टाइल,जानें किसका स्टाइल रहा हिट

लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की पूरी जानकारी रखनी चाहिए और इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

fashion face off kareena kapoor and kajol saree

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को कई तरीके से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं बदलते दौर में आजकल कौन, कब, क्या पहन रहा है और कितना स्टाइलिश उसका लुक नजर आ रहा है?

इन सब बातों पर हम काफी बार गौर फरमाते हैं और इन सेलिब्रिटीज के इन वायरल लुक्स को रीक्रिएट करने में लग जाते हैं। साड़ी पहनना तो हम सभी पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइन भी आपको आसानी से मिल जाएंगे। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस काजोल का एक साड़ी लुक सामने आया है, जिसे उन्होंने मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए कैरी किया हुआ है।

बता दें कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी इसी तरह की साड़ी को कियारा-सिद्धार्थ की शादी के रिसेप्शन के लिए पहना था। दोनों एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन, डिजाइन और वर्क एक जैसा है।

करीना कपूर का साड़ी लुक

kareena kapoor

करीना कपूर की साड़ी का कलर लाइट पिंक है, लेकिन डिजाइन और वर्क काजोल की पहनी हुई साड़ी के जैसा ही है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वेलरी को कैरी किया हुआ है। वहीं बालों के लिए सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुना है, लेकिन अगर आपका चेहरा गोल है या चबी है तो आप इस तरह का हेयर स्टाइल अवॉयड ही करें।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप ब्लाउज के लिए प्लेन साटन के फैब्रिक को चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप को ग्लॉसी की जगह मैट भी रख सकती हैं।

काजोल का साड़ी लुक

एक्ट्रेस की इस खूबसूरत साड़ी में एक ही कलर पैलेट के दो शेड्स को चुना गया है। वहीं एक्ट्रेस की पहनी साड़ी को भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। बालों के लिए एक्ट्रेस ने ओपन हेयर स्टाइल को चुना है, जिससे उनका लुक काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। मेकअप के लिए सटल और न्यूड कलर पैलेट को चुना है। ब्लाउज के लिए ट्यूब स्टाइल डिजाइन को चुना गया है।

HZ Tip : अगर आप इस लुक को रीक्रिएट करने का सोच रही हैं तो बालों के लिए मेसी बन या पोनीटेल हेयर स्टाइल को भी चुन सकती हैं।

kajol

दोनों ही एक्ट्रेस ने काफी क्लासी अंदाज में इस पिंक कलर सीक्वेन साड़ी लुक को रॉक किया है। फैंस ने दोनों ही एक्ट्रेस के इस लुक को काफी पसंद किया है।

इसे भी पढ़ें : कियारा आडवाणी से लेकर तारा सुतारिया तक ने एक जैसे आउटफिट को किया फ्लॉन्ट

कितने तरह की होती है सीक्वेन वर्क?

सीक्वेन वर्क में कई तरीके की क्वालिटी आपको देखने को मिल जाएगी। वहीं ज्यादातर इसमें आपको बारीक डिजाइन के सीक्वेन वर्क पसंद आएंगे।

सीक्वेन साड़ी कितने की मिल जाएगी?

वैसे तो मार्केट में सीक्वेन वक्र के कई पैटर्न होते हैं, लेकिन लगभग हर तरह का सीक्वेन वर्क आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको एक्ट्रेस करीना कपूर और काजोल का यह एक जैसा साड़ी लुक पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP