अप-टू-डेट हम सभी दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और नए-नए डिजाइन मार्केट में नजर आ रहे हैं। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो इसके लिए हम बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं।
वहीं साड़ी पहनना तो हम लगभग हर फंक्शन में पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपको यही साड़ी किसी मशहूर डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई मिल जाए तो सोने पर सुहागा होगा। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई कुछ ऐसी साडियां जो आपको केवल 2000 रुपये तक के अंदर-अंदर में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आप खूबसूरत नजर आए।
ब्लैक कलर साड़ी
कृति सैनॉन की पहनी यह मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ऐसी मिलती-जुलती साड़ी करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी को आप फेयरवेल पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
HZ Tip :इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए मेसी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं और मेकअप के लिए आप स्मोकी आई मेकअप लुक को चुन सकती हैं। साथ ही बेस मेकअप के लिए ड्युई लुक चुनें।
इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस
ब्लश पिंक कलर साड़ी
एक्ट्रेस शहनाज गिल द्वारा पहनी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई यह मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल नाइट के लिए चुन सकती हैं।
HZ Tip :इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :ऐसे पहनेंगी क्रीम कलर की साड़ी तो दिखेंगी कमाल
गोल्डन कलर साड़ी
कियारा आडवानी की पहनी मनीष मल्होत्रा डिजाइनर साड़ी से मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी साड़ी को आप किसी भी शादी के फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। (फेयरवेल पार्टी के लिए साड़ी डिजाइंस)
HZ Tip :इस तरह की साड़ी के साथ साटन के ब्लाउज को चुन सकती हैं। साथ ही स्टाइलिश लुक पाने के लिए बैकलेस डिजाइन बनवा सकती हैं।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये केवल 2000 रुपये में मिलने वाली मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की साडियां और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : Instagram, ajio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों