किसी भी एथनिक आउटफिट का ग्रेस दुपट्टे के बिना अधूरा होता है, फिर चाहे बात लहंगे की हो या फिर सलवार सूट की। एक सुंदर सा दुपट्टा सिंपल दिखने वाले एथनिक आउटफिट को डिजाइनर और स्टाइलिश लुक दे सकता है। बाजार में भी आपको डिजाइनर दुपट्टों की अच्छी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। मगर हर बार हर ड्रेस के लिए डिजाइनर दुपट्टा खरीद पाना आसान बात नहीं है, क्योंकि डिजाइन के हिसाब से इनका मूल्य भी अन्य दुपट्टों की अपेक्षा अधिक होता है।
इसलिए आप खुद ही अपने दुपट्टे को घर पर डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक फैंसी लटकन की जरूरत होगी। बाजार में या फिर ऑनलाइन आपको लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। अपने दुपट्टे के डिजाइन के हिसाब से आप किसी भी फैंसी लटकन का चुनाव कर सकती हैं और अपने दुपट्टे को डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही फैंसी लटकन की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें दुपट्टे पर लगाकर आप साधारण से दिखने वाले दुपट्टे को हैवी लुक दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल दुपट्टे को सिर पर पिन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
बाजार में आपको छोटी डिजाइन वाली लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तरह की लटकन का इस्तेमाल डोरी वाले ब्लाउज और दुपट्टों के लिए किया जाता है। इस तरह की लटकन को आप नेट या सिल्क फैब्रिक के हैवी दुपट्टों में लगा सकती हैं। छोटी डिजाइन वाली लटकन में आपको वेलवेट बॉल्स वाली लटकन, मिरर लटकन, बीड्स लटकन आदि मिल जाएंगी, जिनका मूल्य 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक होगा।
फैशन टिप्स-
इसे जरूर पढ़ें: अपने ब्राइडल दुपट्टे को इन डिजाइंस से बनाएं खास
आमतौर पर अगर आप गुजराती या फिर राजस्थानी एथनिक आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके दुपट्टे पर आप फोक डिजाइन वाली कलरफुल लटकन लगा सकती हैं। इस तरह की लटकन में आपको पीकॉक डिजाइन, बन्ना-बन्नी डिजाइन, पैरेट डिजाइन आदि प्रमुख रूप से मिल जाएंगी। बाजार में इनकी कीमत 100 रुपए से 150 रुपए तक है। आप इस तरह की लटकन ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
फैशन टिप्स-
आप अपने दुपट्टे को पर्सनलाइज्ड टच देना चाहती हैं, तो मैसेज वाली लटकन भी पहन सकती हैं। इस तरह की लटकन आप किसी लोकल फैशन डिजाइनर से तैयार करवा सकती हैं। आपको इसका मूल्य 200 रुपए से 500 रुपए तक पड़ सकता है। वैसे लटकन का मूल्य इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कितनी हैवी और वर्क वाली लटकन का चुनाव किया है।
फैशन टिप्स-
अगर आपको कुछ भी नहीं समझ आ रहा है, तो आप गोल्डन लटकन का चुनाव कर सकती हैं। आपको बाजार में 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में हैवी और लाइट वेट गोल्ड लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप नेट, सिल्क, कॉटन या फिर जॉर्जेट और शिफॉन जैसे फैब्रिक के बने दुपट्टों में इस तरह की लटकन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
फैशन टिप्स-
अगर आपको भी अपने सिंपल से दुपट्टे को डिजाइनर लुक देना है, तो आप भी बाजार से अपने दुपट्टे से मैच करती हुई लटकन ले आएं। आप खुद ही लटकन को दुपट्टे के दो अलग-अलग कोनों पर लगा सकती हैं। इसके बाद आपका दुपट्टा हैवी भी नजर आएगा और डिजाइनर भी लगेगा।
अगर आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर और लाइक करना न भूलें। इसी तरह और भी फैशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।