herzindagi
how  to  make  latkan  for  dupatta

दुपट्टे को इन फैंसी लटकन से बनाएं स्टाइलिश

बाजार में मिलने वाली तरह-तरह की फैंसी लटकन को अपने सिंपल दिखने वाले दुपट्टे पर लगाएं और उसे डिजाइनर लुक दें।  
Editorial
Updated:- 2022-02-17, 11:28 IST

किसी भी एथनिक आउटफिट का ग्रेस दुपट्टे के बिना अधूरा होता है, फिर चाहे बात लहंगे की हो या फिर सलवार सूट की। एक सुंदर सा दुपट्टा सिंपल दिखने वाले एथनिक आउटफिट को डिजाइनर और स्टाइलिश लुक दे सकता है। बाजार में भी आपको डिजाइनर दुपट्टों की अच्‍छी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। मगर हर बार हर ड्रेस के लिए डिजाइनर दुपट्टा खरीद पाना आसान बात नहीं है, क्योंकि डिजाइन के हिसाब से इनका मूल्य भी अन्‍य दुपट्टों की अपेक्षा अधिक होता है।

इसलिए आप खुद ही अपने दुपट्टे को घर पर डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आपको केवल एक फैंसी लटकन की जरूरत होगी। बाजार में या फिर ऑनलाइन आपको लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। अपने दुपट्टे के डिजाइन के हिसाब से आप किसी भी फैंसी लटकन का चुनाव कर सकती हैं और अपने दुपट्टे को डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही फैंसी लटकन की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें दुपट्टे पर लगाकर आप साधारण से दिखने वाले दुपट्टे को हैवी लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल दुपट्टे को सिर पर पिन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

designer  dupatta  latkan

छोटी डिजाइन वाली लटकन

बाजार में आपको छोटी डिजाइन वाली लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तरह की लटकन का इस्तेमाल डोरी वाले ब्लाउज और दुपट्टों के लिए किया जाता है। इस तरह की लटकन को आप नेट या सिल्क फैब्रिक के हैवी दुपट्टों में लगा सकती हैं। छोटी डिजाइन वाली लटकन में आपको वेलवेट बॉल्‍स वाली लटकन, मिरर लटकन, बीड्स लटकन आदि मिल जाएंगी, जिनका मूल्‍य 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक होगा।

फैशन टिप्स-

  • आपको छोटी लटकन में फैब्रिक लटकन भी मिल जाएगी। अगर आप कॉटन के दुपट्टे में लटकन लगाना चाहती हैं, तो उसके लिए फैब्रिक लटकन बेस्‍ट रहती है।
  • कोशिश करें कि लटकन का रंग आपके दुपट्टे से मैच करता हुआ हो। अगर आपको मैचिंग लटकन नहीं मिल रही है तो आप गोल्‍डन कलर की लटकन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अपने ब्राइडल दुपट्टे को इन डिजाइंस से बनाएं खास

silver  latkan  for  dupatta

फोक डिजाइन वाली लटकन

आमतौर पर अगर आप गुजराती या फिर राजस्थानी एथनिक आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके दुपट्टे पर आप फोक डिजाइन वाली कलरफुल लटकन लगा सकती हैं। इस तरह की लटकन में आपको पीकॉक डिजाइन, बन्‍ना-बन्‍नी डिजाइन, पैरेट डिजाइन आदि प्रमुख रूप से मिल जाएंगी। बाजार में इनकी कीमत 100 रुपए से 150 रुपए तक है। आप इस तरह की लटकन ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

फैशन टिप्‍स-

  • फोक लटकन आमतौर पर मल्टी कलर में होती हैं, आप उन्हें किसी भी सॉलिड कलर के दुपट्टे में लगा सकती हैं।
  • बेस्‍ट होगा कि आप कॉटन फैब्रिक के दुपट्टों पर इस तरह की लटकन लगाएं।

latkan  lace  for  dupatta

मैसेज वाली लटकन

आप अपने दुपट्टे को पर्सनलाइज्ड टच देना चाहती हैं, तो मैसेज वाली लटकन भी पहन सकती हैं। इस तरह की लटकन आप किसी लोकल फैशन डिजाइनर से तैयार करवा सकती हैं। आपको इसका मूल्य 200 रुपए से 500 रुपए तक पड़ सकता है। वैसे लटकन का मूल्य इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कितनी हैवी और वर्क वाली लटकन का चुनाव किया है।

फैशन टिप्‍स-

  • इस तरह की लटकन आप लहंगे के दुपट्टे के लिए चुन सकती हैं। यह दिखने में हैवी होती हैं, मगर इनका वेट लाइट होता है।
  • आमतौर पर इस तरह की लटकन में आप अपना नाम या फिर कोई स्पेशल वर्ड का चुनाव करके उसे एम्ब्रॉयडरी द्वारा इंग्रेव्ड करवा सकती हैं।

bridal  dupatta  latkan

गोल्डन लटकन

अगर आपको कुछ भी नहीं समझ आ रहा है, तो आप गोल्‍डन लटकन का चुनाव कर सकती हैं। आपको बाजार में 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक में हैवी और लाइट वेट गोल्ड लटकन की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप नेट, सिल्क, कॉटन या फिर जॉर्जेट और शिफॉन जैसे फैब्रिक के बने दुपट्टों में इस तरह की लटकन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फैशन टिप्‍स-

  • गोल्डन लटकन में आपको रोज गोल्ड, ब्रॉन्ज और डल फिनिश वाली लटकन मिलेगी। यह आपको तय करना है कि आपको अपने दुपट्टे पर किस तरह की लटकन लगानी है।
  • गोल्‍डन लटकन में आपको रेशम के धागे और जरी वर्क वाली लटकन भी मिल जाएगी यह बहुत ही लाइट वेट होती हैं दिखने में भी अच्‍छी लगती है।

अगर आपको भी अपने सिंपल से दुपट्टे को डिजाइनर लुक देना है, तो आप भी बाजार से अपने दुपट्टे से मैच करती हुई लटकन ले आएं। आप खुद ही लटकन को दुपट्टे के दो अलग-अलग कोनों पर लगा सकती हैं। इसके बाद आपका दुपट्टा हैवी भी नजर आएगा और डिजाइनर भी लगेगा।

अगर आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर और लाइक करना न भूलें। इसी तरह और भी फैशन से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।