वक्त बदलने के साथ-साथ ब्राइडल फैशन में बहुत सारे बदलाव देखे गए हैं। मगर जो एक बात अब तक नहीं बदली है, वह यह है कि दुल्हन का श्रृंगार आज भी बिना ब्राइडल दुपट्टे के पूरा नहीं होता है। अब तो ब्राइडल लहंगे के साथ डबल दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड भी देखा जा रहा है। बॉलीवुड की लगभग हर सेलिब्रिटी ब्राइड को इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए देखा जा रहा है।
सेलिब्रिटी की देखा देखी अब आम दुल्हनें भी इस फैशन को फॉलो कर रही हैं। ब्राइडल दुपट्टे में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी, साथ ही एक नया ट्रेंड भी शुरू हुआ है। अब अमूमन दुल्हनें अपने ब्राइडल दुपट्टे को खास एवं यादगार बनाने के लिए उसे पर्सनलाइज्ड करवा लेती हैं।
इतना ही नहीं, अब तो ऐसे ब्राइडल दुपट्टे भी देखे जा रहे हैं, जिनमें अर्थपूर्ण बातें, स्लोगन, मंत्र और पूरा-पूरा लेटर तक एंब्रॉयडरी के माध्यम से इंग्रेव्ड किया गया है। गौरतलब है, इस ट्रेंड की शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने की थी। इसके बाद से ब्राइडल दुपट्टों को खास बनाने के लिए आम दुल्हनें भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। चलिए आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटी ब्राइड्स के ब्राइडल दुपट्टों की डिजाइन दिखाते हैं, जिससे आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं।
पत्रलेखा का ब्राइडल दुपट्टा
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार और एक्ट्रेस पत्रलेखा की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं। दोनों ने बीते वर्ष शादी भी कर ली है। अपनी शादी में पत्रलेखा ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई खूबसूरत लाल साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ पत्रलेखा ने जो ब्राइडल दुपट्टा कैरी किया था उसमें भी राजकुमार राव के लिए एक स्पेशल मैसेज छुपा था। पत्रलेखा के दुपट्टे के बॉर्डर पर बंगाली भाषा में 'अमर पोरन भौरा भालोबाशा, अमी तोमर शो मोर पोन कोरिलम' जिसका अर्थ है, 'मैं आपको अपना प्यार से भरा दिल सौंपती हूं'।
फैशन टिप- अगर आप भी अपने होने वाली हसबैंड को कुछ स्पेशल मैसेज देना चाहती हैं और अपनी वेडिंग को यादगार बनाना चाहती हैं, तो आप भी दुपट्टे पर कुछ अलग भाषा में लिखवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के दिन दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो इन फेरा दुपट्टा डिजाइन को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल
मौनी रॉय का ब्राइडल दुपट्टा
मौनी रॉय की शादी को ज्यादा वक्त नहीं बीता है। अपनी शादी में मौनी रॉय ने जो लहंगा पहना था, उसे फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए डिजाइन किए गए ब्राइडल लहंगे की कॉपी कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, मौनी रॉय के ब्राइडल दुपट्टे पर दीपिका पादुकोण के दुपट्टे जैसा ही एक शुभ मंत्र लिखा हुआ देखा गया। मौनी ने लाल रंग के ब्राइडल लहंगे के साथ खूबसूरत लाल और गोल्डन बॉर्डर वाला ब्राइडल दुपट्टा कैरी किया था। इस दुपट्टे के बॉर्डर पर 'आयुष्मति भव' लिखा हुआ था, जिसका अर्थ है स्वस्थ दीर्घायु और भाग्यशाली होना।
फैशन टिप- हिंदू धर्म में बहुत सारे शुभ मंत्र बताए गए हैं। जिनमें से कुछ खासतौर पर विवाह से जुड़े हुए हैं, आप भी इन मंत्रों में किसी एक को अपने ब्राइडल दुपट्टे पर लिखवा सकती हैं।
दीपिका पादुकोण का ब्राइडल दुपट्टा
अपनी शादी में दीपिका पादुकोण ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ दीपिका ने जो लाल रंग का ब्राइडल दुपट्टा कैरी किया था, उसके बॉर्डर पर एक मंत्र लिखा हुआ था। दरअसल, उनकी चुनरी पर ' सदा सौभाग्यवती भव:' मंत्र लिखा था, जिसका मतलब होता है, सदा सुहागन रहो। दीपिका के इस ब्राइडल लहंगे को देख कर बहुत सारी ब्राइड्स ने उनके लुक को कॉपी किया था और उनके जैसा ही ब्राइडल दुपट्टा भी कैरी किया था।
फैशन टिप- आप हिंदी में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी में भी अलग-अलग ब्लेसिंग्स कोट्स अपने ब्राइडल दुपट्टे पर लिखवा सकती हैं।
दीपिका कक्कड़ का दुपट्टा
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक लाल चुनरी ओढ़ी थी, जिस पर 'शोएब की दुल्हनियां' लिखा था। यह दुपट्टा उन्हें उनकी ननद ने गिफ्ट किया था। इस तरह का दुपट्टा आप भी स्पेशल ऑर्डर पर बना सकती हैं। खासतौर पर जो महिलाएं अपनी शादी में पर्सनलाइज्ड दुपट्टा कैरी नहीं कर पाई हैं, वह इस तरह का दुपट्टा रीक्रिएट करवा सकती हैं।
फैशन टिप- आप अपने किसी भी दुपट्टे को पर्सनलाइज्ड करवा सकती हैं और उसमें पति के लिए कोई मैसेज या फिर उनका नाम भी लिखवा सकती हैं।
सुवन्या का ब्राइडल दुपट्टा
कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक आम लड़की अपने ब्राइडल लुक की वजह से लाइमलाइट में आ गई थी। इस दुल्हन का नाम सुवन्या था। दरअसल, सुवन्या का ब्राइडल दुपट्टा बेहद खास थो। अपने ब्राइडल दुपट्टे पर सुवन्या ने अपने पिता द्वारा बर्थ डे पर दिए गए हैंड रिटन लेटर के कुछ अंश को एम्ब्रॉयडरी द्वारा इंग्रेव्ड करवाया था। आपको बता दें कि सुवन्या के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सुवन्या ने ऐसा किया।
फैशन टिप- केवल हस्बैंड ही नहीं आप आपने माता-पिता की कही हुई बातें या उनकी याद में कुछ खास आप अपने दुपट्टे पर इंग्रेव्ड करवा सकती हैं।
Recommended Video
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को आप शेयर और लाइक कर सकती हैं। साथ ही ऐसी और फैशन टिप्स के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों