ब्राइडल दुपट्टे को सिर पर पिन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

आज हम आपको बताएंगे कि सिर पर ब्राइडल दुपट्टे को पिन करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-02-03, 14:52 IST
things to know while pinning bridal dupatta on your head

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर ब्राइड चाहेगी कि उसकी हर एक चीज परफेक्ट दिखे। ब्राइडल लुक के लिए लंहगे से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज एक दम परफेक्ट और मैचिंग होनी चाहिए। लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि लंहगे के दुपट्टे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता और अक्सर ज्यादातर ब्राइड्स वही ड्रेपिंग स्टाइल कैरी कर लेती हैं जो मेकअप आर्टिस्ट कहती है। लेकिन हर बार ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि इस बात का आपको बाद में पता चलता है कि दुपट्टे पर कितनी पिन लगाई गई है या जब आप बाद में शादी की फोटोज देखेंगी तो आपको लगेगा कि शायद दुपट्टे के कारण आपका लुक बिगड़ गया था।

जी हां, आप अपने ब्राइडल दुपट्टे को अपने सिर पर कैसे पिन करती हैं, यह बेहद मायने रखता है। साथ ही सही तरीके से पिन किया गया ब्राइडल दुपट्टा आपके पूरे लुक को बदल सकता है। इसलिए हमेशा ब्राइडल दुपट्टे को बेहद ही सही तरीके से पिन करना चाहिए। लेकिन आप नहीं जानती हैं कि दुपट्टे को कैसे पिन किया जाए और पिनिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनसे आप आसानी से अपने दुपट्टे को सिर पर परफेक्ट तरीके से पिन कर सकती हैं।

हेयरस्टाइल चुनें

bridal hairstyle

किसी भी ब्राइड को दुपट्टे को पिन करने से पहले यह तय करना चाहिए कि उसका हेयरस्टाइल क्या होगा। हालांकि, ज्यादातर दुल्हनें बन हेयरस्टाइल पसंद करती हैं क्योंकि इससे दुपट्टा आसानी से सिर पर टिक जाता है। लेकिन आजकल ज्यादातर दुल्हनें शादी के दिन खुले बाल रखना पसंद करती हैं, जिससे दुपट्टे को टक करना थोड़ा कठिन हो जाता है।

तय करें कि दुपट्टा कहां पिन करना है

bridal dupatta style

ब्राइडल दुपट्टा को पिन करने से पहले आपको यह तय करना चाहिए कि आप अपने सिर पर दुपट्टा कहां रखना चाहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप यह तय नहीं करेंगी कि आप सिर पर कहां दुपट्टा पिन करना चाहती हैं तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें। आप चाहें तो बन हेयरस्टाइल के ऊपर या बिल्कुल नीचे की तरफ ब्राइडल दुपट्टे को पिन कर सकती हैं। अपने सिर के ऊपर और कंधे के बीच थोड़ा सा गैप छोड़ दें।

तय करें कि क्या आपको टॉप पर वॉल्यूम चाहिए?

bridal look

यह कुछ ऐसा है जो काफी हद तक आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करता है। ऐसा कहा जाता है कि जिन ब्राइड्स का चेहरा गोल होता है उन्हें फ्लैट दिखने से बचने के लिए टॉप पर वॉल्यूम रखना चाहिए। क्योंकि इससे ब्राइडल लुक बिगड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप कुछ ऐसा हेयरस्टाइल बनाती हैं जिससे आपको टॉप पर वॉल्यूम मिले।

इसे भी पढ़ें:शादी के दिन दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो इन फेरा दुपट्टा डिजाइन को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

अपने सिर के ऊपर और कंधे के बीच में गैप छोड़ें

bride dupatta styles

दुपट्टे को पिन करते समय अक्सर लोग एक छोटी गलती जरूर करते हैं। अक्सर लोग ब्राइडल दुपट्टे को सिर के ऊपर पिन करके और फिर सीधे कंधे पर टक कर देते हैं। इससे आपका सिर एक जगह पर अटक जाता है। इसके बजाय, सिर और कंधों के बीच गैप छोड़ें ताकि आप आसानी से अपना सिर हिला सकें और बता दें कि इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा। हर ब्राइड को दुपट्टा पिन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:ब्राइडल लहंगे पर डबल दुपट्टा ड्रेप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


इन तरीकों से भी कर सकती हैं पिनिंग

bridal dupatta pining tips

  • ब्राइडल लुक में सबसे मुश्किल काम दुपट्टे को पिन करता होता है। दुपट्टे को पहले अपने सिर के किनारे पिन करें। आपको केवल ऑल-पिन या उस पिन का इस्तेमाल करना चाहिए जो ट्रांसपेरेंट हो ताकि यह दुपट्टे पर अलग से न दिखें। इसके अलावा आप चाहें तो बॉबी पिन का भी उपयोग कर सकती हैं। हालांकि, वह आसानी से दिख सकते हैं , लेकिन इसके लिए आप बॉबी पिन का सबसे पतला पैटर्न का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सुनिश्चित करें कि दुपट्टा सिर के ठीक बीच में पिन किया गया है, क्योंकि ब्राइडल दुपट्टे के एक तरफ होने से आपका ब्राइडल लुक अजीब दिख सकता है और इससे आपकी वेडिंग फोटो भी अच्छी नहीं आएगी।
  • अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि आपको दुपट्टे को कैसे पिन करना चाहिए तो बता दें कि कई दुल्हनें दुपट्टे को कंधों पर भी बांधना पसंद करती हैं। यह दुपट्टे को जगह पर रखने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपने आउटफिट के अंदर से पिन लगानी होगी और फिर दुपट्टे को सिर पर टक करने के लिए एक छोटे से सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें।
  • वजन को संतुलित रखने के लिए अपने दुपट्टे को पीठ के ऊपर से मिड तक पिन करें। दुपट्टे को पीछे की तरफ पिन करने से दुपट्टा आपके सिर पर से फिसलेगा नहीं।
  • इसके साथ ही कंधों के लिए पिन से थोड़ी बड़ी सेफ्टी पिन इस्तेमाल करें। आप चाहें तो सिंपल पिन की जगह मार्केट में मिलनी वाली सुंदर-सुंदर पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन बातों का खास ध्यान रखें

kaitrina kaif

Recommended Video

  • कोशिश करें कि आप ज्यादा हैवी दुपट्टा कैरी नहीं करती हैं।
  • हेयरस्टाइल का खास ध्यान रखें। क्योंकि हेयरस्टाइल को देखकर ही आपके दुपट्टे को पिन किया जाएगा।
  • आपको दुपट्टा को फिक्स करने के लिए केवल उन पिन का ही इस्तेमाल करना चाहिए जो दिखे नहीं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram.com & Google.com
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP