शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर ब्राइड चाहेगी कि उसकी हर एक चीज परफेक्ट दिखे। ब्राइडल लुक के लिए लंहगे से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज एक दम परफेक्ट और मैचिंग होनी चाहिए। लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि लंहगे के दुपट्टे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता और अक्सर ज्यादातर ब्राइड्स वही ड्रेपिंग स्टाइल कैरी कर लेती हैं जो मेकअप आर्टिस्ट कहती है। लेकिन हर बार ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि इस बात का आपको बाद में पता चलता है कि दुपट्टे पर कितनी पिन लगाई गई है या जब आप बाद में शादी की फोटोज देखेंगी तो आपको लगेगा कि शायद दुपट्टे के कारण आपका लुक बिगड़ गया था।
जी हां, आप अपने ब्राइडल दुपट्टे को अपने सिर पर कैसे पिन करती हैं, यह बेहद मायने रखता है। साथ ही सही तरीके से पिन किया गया ब्राइडल दुपट्टा आपके पूरे लुक को बदल सकता है। इसलिए हमेशा ब्राइडल दुपट्टे को बेहद ही सही तरीके से पिन करना चाहिए। लेकिन आप नहीं जानती हैं कि दुपट्टे को कैसे पिन किया जाए और पिनिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनसे आप आसानी से अपने दुपट्टे को सिर पर परफेक्ट तरीके से पिन कर सकती हैं।
किसी भी ब्राइड को दुपट्टे को पिन करने से पहले यह तय करना चाहिए कि उसका हेयरस्टाइल क्या होगा। हालांकि, ज्यादातर दुल्हनें बन हेयरस्टाइल पसंद करती हैं क्योंकि इससे दुपट्टा आसानी से सिर पर टिक जाता है। लेकिन आजकल ज्यादातर दुल्हनें शादी के दिन खुले बाल रखना पसंद करती हैं, जिससे दुपट्टे को टक करना थोड़ा कठिन हो जाता है।
ब्राइडल दुपट्टा को पिन करने से पहले आपको यह तय करना चाहिए कि आप अपने सिर पर दुपट्टा कहां रखना चाहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप यह तय नहीं करेंगी कि आप सिर पर कहां दुपट्टा पिन करना चाहती हैं तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें। आप चाहें तो बन हेयरस्टाइल के ऊपर या बिल्कुल नीचे की तरफ ब्राइडल दुपट्टे को पिन कर सकती हैं। अपने सिर के ऊपर और कंधे के बीच थोड़ा सा गैप छोड़ दें।
यह कुछ ऐसा है जो काफी हद तक आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करता है। ऐसा कहा जाता है कि जिन ब्राइड्स का चेहरा गोल होता है उन्हें फ्लैट दिखने से बचने के लिए टॉप पर वॉल्यूम रखना चाहिए। क्योंकि इससे ब्राइडल लुक बिगड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप कुछ ऐसा हेयरस्टाइल बनाती हैं जिससे आपको टॉप पर वॉल्यूम मिले।
इसे भी पढ़ें:शादी के दिन दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो इन फेरा दुपट्टा डिजाइन को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल
दुपट्टे को पिन करते समय अक्सर लोग एक छोटी गलती जरूर करते हैं। अक्सर लोग ब्राइडल दुपट्टे को सिर के ऊपर पिन करके और फिर सीधे कंधे पर टक कर देते हैं। इससे आपका सिर एक जगह पर अटक जाता है। इसके बजाय, सिर और कंधों के बीच गैप छोड़ें ताकि आप आसानी से अपना सिर हिला सकें और बता दें कि इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा। हर ब्राइड को दुपट्टा पिन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:ब्राइडल लहंगे पर डबल दुपट्टा ड्रेप करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram.com & Google.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।