herzindagi
divyanaka marriage birthday main

दिव्यांका की इन style को फॉलो कर आप भी नजर आ सकती हैं खूबसूरत

सुंदर और फेमस टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के स्टाइल्स के आप भी दिवाने होंगे। अगर हैं तो उनका ये पूरा का पूरा स्टाइल कलेक्शन आपका ध्यान खींच लेगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-16, 14:17 IST

छोटे पर्दे की बात की जाए तो आज इसकी चमक-धमक और शान बड़े पर्दे से किसी भी मामले में कम नहीं है। स्टोरी स्क्रिप्ट, एक्टर्स की एक्टिंग और सेट डिजाइनिंग हर एक चीज पर छोटे पर्दे ने जमकर काम किया है। छोटे पर्दे के कुछ एक्टर्स stardom के मामले में बड़े पर्दे के एक्टर्स को भी मात दे सकते हैं। अपने ग्लैमरस लुक और कमाल की एक्टिंग skills से ये स्टार्स अब बड़े एक्टर्स को भी टक्कर दे रहे हैं। अगर बात छोटे पर्दे के एक्टर्स की हो और दिव्यांका त्रिपाठी का जिक्र न हो, ऐसा होना मुश्किल है। दिव्यांका की बोल्ड अदाएं, खूबसूरती और एक्टिंग पर कई एक्ट्रेस भारी पड़ती है। तो चलिए जानते हैं टीवी सीरियल ‘बनु मैं तेरी दुल्हन’ में विद्या का कैरेक्टर से लोगों का दिल जीतने वाली दिव्यांका त्रिपाठी के फैशन से जुड़ी कुछ अनोखी बातें।

Green है सदाबहार रंग 

 

In @kalkifashion's couture collection of the season, Mirabell for a #DiwaliParty. Styled by: @instagladucame @maddiea24 Jewellery by @statementsbyfr #kalki #gucgladucame #diwali.

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onOct 19, 2017 at 2:45am PDT


अगर बात Indian टेलीविजन की हो रही है तो एक नजर Indian वुमन पर भी डालना जरूर बनता है। ज्यादातर Indian वुमन को रेड या पिंक कलर ही भाता है। लेकिन दिव्यांका की स्टाइल थोड़ी अलग है। उन्हें Green कलर से कुछ ज्यादा ही प्यार है। वो ऑनस्क्रीन भी इसी कलर को choose करती हैं। हाल ही में दिव्यांका हरे रंग की फूल sleeve वेलवेट ड्रेस में नजर आई थीं। अगर आप भी किसी फ्रेस की वेडिंग में जा रही हैं तो इस लुक को अपना सकती हैं। 

Decent लुक के लिए ट्राय करें व्हाइट 

 

In a beautiful creation by @Parinees for #ZeeRishteAwards. Loved this so much sweety. 😘

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onSep 11, 2017 at 9:36am PDT

फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग सफेद कपड़ों में नजर आते हैं। लेकिन celebs को सफेद कपड़े पहनने के लिए किसी festival का वेट नहीं करना पड़ता। पार्टी, फंक्शन या किसी शोज में भी ये ज्यादातर white कलर ही चूज करती हैं। और बेशक इनकी खूबसूरती इस रंग में और निखरती है। ये color किसी भी मौसम में ट्रेंड में रहता है। दिव्यांका अक्सर खूबसूरत white साड़ी और long pallu में नजर आती हैं। इस लुक को आप भी आजमा सकती हैं। 

Read more: इस डिज़ाइनर ने तोड़ दिए हैं ब्यूटी और स्टाइल के सभी पैरामीटर्स

ट्रेंड में है चंकी जुलरी

 

#CatalogueSelfie

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onJul 30, 2017 at 6:59pm PDT

फैशन में चार-चांद लगाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है जुलरी selection. बेशक हर लड़की लुलरी lover होती है। फैमिली पार्टी, फंक्शन, या वेडिंग हो हर किसी की नजर एक बार जुलरी पर जरूर जाती है। वैसे इन दिनों तो कई fashionable जुलरी ट्रेंड में है लेकिन दिव्यांका मेटल जुलरी भी बेझिझक carry करती हैं। ये स्टाइल इन्हें औरों से अलग बनाती है। 

रेड ऑल टाइम हिट कलर

 

Totally in love with @kalkifashion red outfit with quirky charms, a perfect Diwali card party outfit. Styled by: @instagladucame @maddiea24 Jewellery by: @statementsbyfr #kalki #instagladucame #diwali

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onOct 17, 2017 at 11:28am PDT

घर में शादी हो, फंक्शन हो या बर्थडे पार्टी, लोग अक्सर रेड कलर ही फॉलो करते हैं। बेशक रेड color किसी का भी ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है। अगर आप रेड कलर यूज करके बोर हो चुके हैं तो एक नदर दिव्यांका पर भी डालिए। नजर नहीं हटा पाएंगे। 

Read more: परवीन बॉबी- टाइम के कवर पेज़ पर आने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस

साड़ी में ट्रेडिशनल लुक

 

Love this Diwali look for myself!! What's your Diwali Look? Show me! 😍 Upload your Diwali looks with the hashtag #MyMyntraLook and #DiwaliWithMyntra and get featured on @myntra!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onOct 14, 2017 at 10:09pm PDT

इन दिनों वेस्टर्न आउटफिट को लोग ज्यादा फॉलो करते हैं लेकिन साड़ी का ट्रेंड हर समय ही बना रहता है। किसी भी पार्टी, फंक्शन या वेडिंग में जाना हो तो लड़कियां एक सेक्सी साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। चाहे दादी हों या मम्मी खूबसूरत साड़ी में हर एक वुमन परफेक्ट नजर आती है। अगर बात हैंडलूम साड़ियों की हो तो इनका ट्रेंड कभी खत्म ही नहीं हो सकता। दिव्यांका की साड़ी वाला लुक देखकर बेशक किसी भी लड़की का दिल इस पर आ जाएगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।