पहले के जमाने में जहां एक्ट्रेस केवल साड़ी और जूड़ा बनाकर 'भारतीय नारी' के रुप में ही नजर आती थीं वहीं एक परवीन बॉबी थीं जिन्होंने सो कोल्ड इंडियन नारी के लुक को अपनी हर एक फिल्म में तोड़ने का काम किया। गुजरात के जुनागढ़ के पठान परिवार में जन्मी परवीन ने उस समय जैसी फिल्में की थी और जैसे कपड़े पहने थे, उन सबके कारण वे आज भी सबसे gutsy diva मानी जाती हैं।
हिंदु फैमिली हो या मुस्लिम, आज भी लड़कियों के लिए वैसे ड्रेसेस पहनना और वैसी फिल्में करने के डिसिज़न लेना काफी मुश्किल काम माना जाता है जैसी फिल्में उस समय परवीन बॉबी करती थीं और कपड़े पहनती थीं। परवीन बॉबी की खासियत थी कि वे जैसी ड्रेसेस ऑनस्क्रीन पहनती थीं वैसे ही ड्रेसेस ऑफस्क्रीन भी पहनती थीं। वे risky beaded pieces से लेकर बिकनी तक पहनने में नहीं हिचकिचाती थीं। स्लीवलेस टॉप्स तो उनके डेली वियर में शामिल थे। इस कारण 70 के दशक में वे सबसे फैशनेबल और सुंदर महिला मानी जाती थी।
स्क्रीन में उनकी appearance इतनी अच्छी थी कि उन्हें उस समय के हर बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 8 फिल्में की थीं। इसके अलावा उन्होंने जितेंद्र और शशि कपूर जैसे अन्य स्टार के साथ भी काम किया था।
अगर आप फिल्मों के शौकिन हैं तो 1982 में रीलिज हुई फिल्मे का फेमस गाना जवान जानेमन आपको जरूर याद होगा और आप इसे गुनगुनाती भी होंगी। इसमें परवीन ने अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस गाने में उन्होंने जिस तरह की चमकीली metallic dress पहनी थी वो आज भी याद की जाती है। ये परवीन बॉबी ही थी जिन्होंने Faucet inspired hairdo को इंडिया में लाया। ये हेयरस्टाइल उनपर काफी सूट भी करता था।
Read more: मेरा पति रोज मेरे साथ जबरदस्ती करता है... लेकिन ये कानून की नजर में गलत नहीं
सबसे जरूरी और liberating facets जो था वो था परवीन का कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना और उनका plunging necklines ड्रेसेस को चुनना। इसी तरह 'कालिया' फिल्म में जो उन्होंने एक dramatic dance लुक carry किया था उसे तो कोई नहीं भूल सकता। जिसमें उन्होंने सिर से लेकर रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और गले में रेड कलर का ही फर वाला स्टॉल carry किया था। गाना 'जब से तुमको देखा' में उन्होंने जो stunning मेकअप किया था वो आज भी इंडिया में मेकअप आर्टिस्ट के लिए moodbaord माना जाता है।
1980 में रीलिज हुई बर्निंग ट्रेन में परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जीतेंद्र, नीतू सिंह और धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर की थी। मूवी हिट थी लेकिन मुवी से भी ज्यादा हिट रहा ता परवीन का डंगरी के साथ शर्ट वाला लुक। इस कैज़ुअल लुक को भी उन्होंने काफी अच्छे तरीके से कैरी किया था। उनकी कुछ और फेमस फिल्में थीं, दीवार, नमक हलाल और अमर अकबर एंथोनी। अपने हर लुक को वो इतने अच्छे और stunning तरीके से carry करती थीं कि इंटरनेशनल मीडिया का भी ध्यान उन पर चला जाता था। जिसके कारण 1976 में परवीन टाइम के कवर पेज़ पर जगह मिली। परवीन पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं जिन्हें टाइम मैग्ज़ीन के कवर पेज़ पर जगह मिली थीं। इस कवर पेज़ की हेडलाइन थी 'Asia's Frenetic Film Scene'.
Read more: Gender equality के मामले में भारत 21 पायदान नीचे फिसला: डब्ल्यूईएफ
अब परवीन बॉबी हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी फैशन legacy अब भी लोगों द्वारा पसंद की जाती है। बहुत से लोगों के लिए उनका स्टाइल futuristic माना जाता था लेकिन फिर भी कुछ ही एक्ट्रेस उन्हें अब फॉलो करती थीं। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर सुष्मिता सेन में उनके फैशन की झलक कभी-कभी दिख जाती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।