herzindagi
designer lehenga copy for bridal look in hindi

इन जगहों पर कम से कम दामों में मिल जाएंगे सेलेब्रिटी स्टाइल डिजाइनर लहंगे

आजकल कई मशहूर डिजाइनर के डिजाइन किए गए ब्राइडल ऑउटफिट आपको कम दाम में आसानी से मिल जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-12-22, 19:20 IST

अपनी शादी के दिन हम परफेक्ट दिखना चाहते हैं और उसके लिए हम कई तरह की तैयारियां भी करते हैं। वहीं ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो इसके लिए हम डिजाइनर और लेटेस्ट पैटर्न के डिजाइन को खरीदना  पसंद करती हैं,लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई उसे खरीद नहीं पाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले है कुछ ऐसे डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट जिसे आप कम दाम में भी मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग।

कटरीना कैफ

katrina kaif bridal lehenga

कटरीना कैफ द्वारा पहना गया ये ब्राइडल लहंगा करीब 17 लाख रुपये का है और इसे डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता ब्राइडल लहंगा आपको करीब 12000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा लहंगा आपको दिल्ली के राजौरी गार्डन माकेट में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही बता दें कि इस तरह के लहंगे के साथ आप रूबी रेड कलर के लिप कलर को लगाएं और बेस मेकअप को ड्युई रखें। (शरारा सेट के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें : प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह के हेयर एक्सेसरीज को खरीदना बिल्कुल भी न भूलें

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra bridal lehenga

प्रियंका चोपड़ा का यह लहंगा करीब 18 लाख रुपये का है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 5000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के लहंगे के साथ आप मैचिंग कमर की बेल्ट कैरी कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप न्यूड पिंक कलर को चुन सकती हैं। वहीं ज्वेलरी के लिए आप ग्रीन कलर की कुंदन ज्वेलरी को चुन सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको दिल्ली के चांदनी चौक में आसानी से मिल जाएगा। (ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

इसे भी पढ़ें : वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक

करिश्मा तन्ना

karishma tanna bridal lehenga

करिश्मा तन्ना का यह ब्राइडल लहंगा डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 10000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि ऐसे लहंगे को आप तभी खरीदें अगर आपकी शादी दिन के समय है अन्यथा रात की शादी के लिए इस तरह के कलर को अवॉयड ही करें। ऐसा लहंगा आपको ऑनलाइन स्टोर पर भी मिल जाएगा और चाहे तो खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये कम से कम दाम में मिलने वाले डिजाइनर लहंगे के डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर  ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : getethnic, supreme print, vastra queen, instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।