अपनी शादी के दिन हम परफेक्ट दिखना चाहते हैं और उसके लिए हम कई तरह की तैयारियां भी करते हैं। वहीं ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो इसके लिए हम डिजाइनर और लेटेस्ट पैटर्न के डिजाइन को खरीदना पसंद करती हैं,लेकिन महंगे होने के कारण हर कोई उसे खरीद नहीं पाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले है कुछ ऐसे डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट जिसे आप कम दाम में भी मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ द्वारा पहना गया ये ब्राइडल लहंगा करीब 17 लाख रुपये का है और इसे डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता ब्राइडल लहंगा आपको करीब 12000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा लहंगा आपको दिल्ली के राजौरी गार्डन माकेट में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही बता दें कि इस तरह के लहंगे के साथ आप रूबी रेड कलर के लिप कलर को लगाएं और बेस मेकअप को ड्युई रखें।(शरारा सेट के नए डिजाइन)
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा का यह लहंगा करीब 18 लाख रुपये का है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 5000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के लहंगे के साथ आप मैचिंग कमर की बेल्ट कैरी कर सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए आप न्यूड पिंक कलर को चुन सकती हैं। वहीं ज्वेलरी के लिए आप ग्रीन कलर की कुंदन ज्वेलरी को चुन सकती हैं। इस तरह का लहंगा आपको दिल्ली के चांदनी चौक में आसानी से मिल जाएगा।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)
इसे भी पढ़ें :वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना का यह ब्राइडल लहंगा डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको करीब 10000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि ऐसे लहंगे को आप तभी खरीदें अगर आपकी शादी दिन के समय है अन्यथा रात की शादी के लिए इस तरह के कलर को अवॉयड ही करें। ऐसा लहंगा आपको ऑनलाइन स्टोर पर भी मिल जाएगा और चाहे तो खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये कम से कम दाम में मिलने वाले डिजाइनर लहंगे के डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : getethnic, supreme print, vastra queen, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों