herzindagi
hair accessories for pre wedding functions in hindi

प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह के हेयर एक्सेसरीज को खरीदना बिल्कुल भी न भूलें

कई बार जल्दबाजी के कारण हम कुछ न कुछ भूल ही जाते हैं। इसलिए भी हमें ऑउटफिट खरीदते साथ ही हमें स्टाइलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-12-22, 17:52 IST

शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम खास तैयारियां भी करते हैं ताकि हम खूबसूरत नजर आ सकें। वहीं आजकल रोजाना नई से नई चीजें मार्केट में नजर आ रही हैं। ब्राइडल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऑउटफिट से लेकर मेकअप तक सभी चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

बात अगर हेयर स्टाइल की करें तो ब्राइड को हर फंक्शन के लिए तरह-तरह की हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार हम कुछ हेयर एक्सेसरीज को कैरी करना भूल जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी हेयर एक्सेसरीज जो आपके प्रीवेडिंग फंक्शन से लेकर वेडिंग डे के लिए काम आएंगी। तो आइये देखें -

फैंसी हेयर बैंड्स

fancy hair bands

ज्यादातर गाउन के साथ इस तरह की हेयर एक्सेसरीज कैरी की जाती है। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको सिल्वर और गोल्डन कलर में मिल जाएगी। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसमें आपको फ्लोरल, स्टोन, बीड्स तक में काफी वैरायटी मिल जाएगी। (स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल

ज्वेलरी स्टाइल हेयर एक्सेसरीज

jewellery style hair accessory

इस तरह की हेयर एक्सेसरीज में आपको कई तरह के डिजाइन और वैरायटी मिल जाएगी। इसमें आपको कुंदन, पर्ल, स्टोन, आदि शामिल है। ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। खासकर ऐसी हेयर एक्सेसरीज को मेहंदी के फंक्शन के लिए कैरी किया जाता है। इसके अलावा ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ आप ऐसी हेयर एक्सेसरीज स्टाइल कर सकती हैं।

पर्ल हेयर एक्सेसरीज

pearl beeds

इस तरह के पर्ल बीड्स को आप असली फूलों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इसमें आपको तरह-तरह के कलर ऑप्शन भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको कई साइज में मिल जाएगी। इसके अलावा बता दें कि ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की हेयर एक्सेसरीज को आप साड़ी और लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (5 मिनट में बनाएं ऐसी हेयर एक्सेसरीज)

इसे भी पढ़ें : लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

अन्य एक्सेसरीज

हालांकि ज्यादातर इसी तरह की हेयर एक्सेसरीज कैरी की जाती हैं, लेकिन अगर आप चाहे तो असली फूलों से बनी हेयर एक्सेसरीज को हर तरह के हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो केवल ब्रोच हेयर एक्सेसरीज को भी कैरी कर सकती हैं। 

 

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये प्रीवेडिंग फंक्शन के लिए हेयर एक्सेसरीज के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर  ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।