herzindagi
deepika padukone eye makeup Main

दीपिका पादुकोण को मेकअप में ये चीज नहीं थी पसंद, लेकिन अब उन्हें इस चीज से है प्यार

दीपिका पादुकोण को मेकअप में ये एक चीज पहले पसंद नहीं थी, लेकिन अब उन्हें इसमें एक्सपेरिमेंट करने में मजा आ रहा है। इस बारे में डीटेल में जानिए।
Editorial
Updated:- 2019-11-20, 14:56 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्मों में अपनी बेमिसाल अदाकारी के साथ-साथ अपने फैशन और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। दीपिका पादुकोण चाहें पब्लिक ईवेंट में जाएं या प्रेस कॉन्फ्रेंस में, हॉलीडे पर जाएं या फिर दोस्तों के साथ हैंगआउट करें, उनके लुक्स हमेशा ही उनके फैन्स को काफी ज्यादा इंप्रेस करते हैं। दीपिका कई बार अपने लुक्स को पूरी तरह से सिंपल रखती हैं तो कभी वह ड्रेस और एक्सेसरीज को लेकर पूरी तरह से एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आती हैं। कैजुअल से लेकर ब्राइडल वियर तक दीपिका पादुकोण को हमने कई तरह के लुक्स में देखा है और सभी में दीपिका खूबसूरत नजर आई हैं। दीपिका की फैशन चॉइसेस की बात की जाए तो लफंगे परिंदे के प्रमोशन पर उन्होंने रेड कलर का अनारकली ड्रेस पहनी थी, इसी तरह पद्मावती के प्रमोशन पर उन्होंने एथनिक लुक को तरजीह देते हुए Raw Mango की गोल्ड स्ट्राइप्ड सिल्क साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट इयरिंग्स पहनी थीं, बालों की मिडल पार्टिंग की थी और मेकअप को न्यूट्रल रखा था। यानी दीपिका पादुकोण अपनी फैशन चॉइसेस में काफी अलग नजर आती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने अपनी First Wedding Anniversary पर पहनी यह बेहद खास साड़ी 

deepika padukone fashion

कुछ वक्त पहले दीपिका Harpers Bazaar USA के कवर पेज पर नजर आई थीं, जिसमें वह स्टनिंग लुक दे रही थीं। दीपिका के अट्रैक्टिव लुक्स की एक बड़ी वजह है उनकी शानदार मेकअप। दीपिका पादुकोण ने अपनी स्टाइलिंग से जुड़े सीक्रेट्स Little Black Book में भी जाहिर किए हैं। एक बड़े मीडिया हाउस से प्रकाशित खबर के अनुसार दीपिका अपने मेकअप में एक चीज को पहले पसंद नहीं करती थीं और वो था लोअर लैशेज को डिफाइन करना। अगर खूबसूरत दिखने के लिए आप घर बैठे आकर्षक दामों पर मेकअप किट पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Kiss Beauty Highlighter and Contour 8 Shades Concealer Palette, जिसकी एमआरपी M.R.P. ₹599.00 है, आप ऑफर के तहत सिर्फ ₹117.00 में पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: पहन रही हैं साड़ी तो दीपिका पादुकोण से इन 5 लुक्स से लें आइडिया

deepika padukone make up

लेकिन बाद में उन्होंने इसमें एक्सपेरिमेंट करने शुरू किए और अब उन्हें लोअर लैशेज को डेफिनेट लुक देना अच्छा लगता है। Harpers Bazaar की तरफ से प्रकाशित Little Black Book में दीपिका ने कुछ और भी दिलचस्प बातें शेयर की हैं, जिनके बारे में जानना महिलाओं को काफी एक्साइटिंग लगेगा। 

बालों की सेंटर पार्टिंग नहीं थी पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

@harpersbazaarus Photographer: @david_roemer Fashion Editor/Stylist: @carrielauren Hair: @earlsimms2 Makeup: @naokoscintu Nails: @robbietomkins Author: @whatisnojan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onOct 16, 2019 at 12:06am PDT

 

पॉपुलर होने से पहले दीपिका पादुकोण को बालों की सेंटर पार्टिंग पसंद नहीं थी। लेकिन पॉपुलर होने के बाद उन्होंने ऐसी बहुत सी चीजें अपनाई हैं, जो उन्हें पहले अच्छी नहीं लगती थीं। सेंटर पार्टिंग उनके ऊपर अच्छी लगती है और अब तक दीपिका अपने कई लुक्स में सेंटर पार्टिंग में नजर आ चुकी हैं। 

 

खुद अपनी आईब्रो बनाती हैं दीपिका

 

 

 

View this post on Instagram

RED- is the color that makes people hungry. Red also instantly attracts attention,makes people excited,energetic and increases heart rate! All of the things I’m going for today!❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onNov 12, 2019 at 9:22am PST

 

आईब्रोज के मामले में महिलाएं अपनी ब्यूटीशियन पर ही निर्भर होती हैं, लेकिन दीपिका इस मामले में किसी पर भी भरोसा नहीं करतीं। दीपिका के साथ लंबे समय तक काम कर चुकीं मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर ने जाहिर किया कि दीपिका अपनी आई ब्रोज को खुद ही शेप देना पसंद करती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onNov 28, 2018 at 7:00am PST

रास नहीं आता ज्यादा फाउंडेशन 

ग्लैमर इंडस्ट्री में होने के बावजूद दीपिका को नेचुरल लुक में रहना ज्यादा पसंद है। उन्हें बहुत ज्यादा फाउंडेशन लगाना खराब लगता है। अपने रियल लुक्स में नजर आने पर दीपिका कंफर्टेबल रहती हैं। 

 

नो मेकअप लुक है पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

Hello!💕#jiomamimumbaifilmfestival

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onOct 17, 2019 at 7:13am PDT

दीपिका पादुकोण के फीचर्स काफी खूबसूरत हैं, शायद इसीलिए उन्हें मेकअप के बजाय अपना रियल लुक ज्यादा बेहतर लगता है। दीपिका पादुकोण अक्सर न्यूड ब्लशेज में नजर आती हैं, जो रियल लुक के बिल्कुल करीब है। इस लुक में बनावट नहीं दिखती है और इसे आराम से कैरी किया जा सकता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।