herzindagi
Deepika Padukone Gifted Saree

Deepika Padukone Saree: दीपिका पादुकोण ने अपनी First Wedding Anniversary पर पहनी यह बेहद खास साड़ी

अपनी शादी की पहली सालगिराह पर दीपिका पादुकोण ने पहनी 1 साल पुरानी शगुन में मिली साड़ी। 
Editorial
Updated:- 2019-11-14, 18:59 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 14 नवंबर को 1 साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर दोनों ही अपनी-अपनी फैमिली के साथ First Wedding Anniversary को सेलिब्रेट करने के लिए तिरुपति मंदिर पहुंचे। इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने बेहद खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी थी। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें दीपिका पादुकोण ने फेमस फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई साड़ी पहन रखी है। सिल्क पर गोल्डन वर्क वाली यह साड़ी दीपिका पादुकोण पर काफी जच रही है। यह साड़ी खूबसूरत तो है ही साथ ही यह खास भी है। यह खास इस लिए है क्योंकि यह साड़ी उनकी शादी की साड़ी है। यह साड़ी उन्हें शगुन के तौर पर दी गई थी। यह साड़ी उन्हें उनकी सास ने तब गिफ्ट की जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने Konkani Wedding की थी। 

इसे जरूर पढ़ें: पहन रही हैं साड़ी तो दीपिका पादुकोण से इन 5 लुक्स से लें आइडिया

 

 

 

View this post on Instagram

@ranveersingh @deepikapadukone Hand in Hand #deepveer EXCLUSIVE @pallav_paliwal takes wishes of #tirupatiji on their first wedding anniversary #ranveersingh #deepikapadukone #deepveer #deepikapadukone #deepikapadukone #deepikapadukonefc #deepikapadukonehot #deepikapadukonefans #deepikapadukonesexy #deepikapadukonefan #deepikapadukonesingh #deepikapadukonecloset #deepveer #celebs #bollywood #bolly #bollywoodhotness #bollywoodhot #bollywoodactresses #bollywoodactors #bollywoodstars #livelovelaugh #iifa#awards#bollywoodstars#bollywoodfashion #deepveer #deepveerkishaadi #deepveerreception #deepveerwedding

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal) onNov 13, 2019 at 8:05pm PST

 

इस साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने गोल्ड की टेम्पल ज्वैलरी पहनी हुई थी और बालों को सेंटर पार्टिंग करके बन बनाया हुआ था। इस अवसर पर न केवल खास साड़ी बल्कि खास श्रृंगार भी किया था। दीपिका पादुकोण ने अपनी मांग मेंसिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी पहना था। इस साड़ी में दीपिका पादुकोण ने ओपन पल्ला लिया था और इस के साथ बोटनेक स्टाइल का ब्लाउज पहना था। 

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी पहनते वक्त हमेशा ध्यान रखें ये 8 बातें, हर कोई लेगा आपके टिप्स

Special Saree Deepika Padukone

गौरतलब है, शादी के एक साल पूरे होने की खुशी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी फैमली के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे। यहां पर दीपिका पादुकोण को बेहद खूबसूरत रेड सिल्क साड़ी में देखा गया। इस साड़ी को दीपिका की सास और रणवीर कपूर की मां ने शगुन के तौर पर शादी की एक रस्म में दीपिका को गिफ्ट किया था।वैसे दीपिका पादुकोण ने पहली बार गिफ्टेड साड़ी नहीं पहनी है। इस अंदाज में पहनें पैठणी साड़ी, हर कोई लेगा आपसे टिप्स

deepika padukone first wedding anniversary saree

इससे पहले भी दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद अपने होम टाउन में हुए पोस्ट वेडिंग फंक्शन में अपनी मां द्वारा गिफ्ट की हुई आइवरी कलर की सिल्क की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में भी वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। लौट आया है पर्ल ज्वेलरी का फैशन, देखिये बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कैरी किए ये लेटेस्ट डिज़ाइन

deepika padukone red shagun ki saree

केवल सास और मां की गिफ्ट की हुई साड़ी ही नहीं कुछ वक्त पहले Ht Style Awards 2018 के दौरान भी दीपिका पादुकोण को खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी में देखा गया था। यह साड़ी भी गिफ्टेड थी। इंडो वेस्टर्न साड़ी में दीपिका पादुकोण ने किया क्रेज़ी डांस, वीडियो हुआ वायरल

deepika padukone red silk saree wedding

इस साड़ी को बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस रेखा ने दीपिका पादुकोण को गिफ्ट किया था। यह प्योर बनारसी साड़ी थी। इस साड़ी दीपिका पादुकोण ने अवॉर्ड फंक्शन के अलावा अपने एक क्लोज रिलेशन में हुई शादी के फंक्शन में भी पहनी थी। 

 

फिलहाल दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने पति रणवीर सिंह के साथ अपनी शादी की पहली सालगिराह को एंज्वॉय कर रही हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।