हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए कपड़ों को स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं गर्मी और चिपचिपाहट भरे मौसम में कॉटन के फैब्रिक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
कॉटन में आपको ट्रेडिशनल के अलावा स्टाइलिश लुक पाने के लिए जीन्स के साथ में टॉप के भी कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं कॉटन के टॉप के कुछ खास डिजाइंस, जिन्हें आप जीन्स के साथ आसानी से कर सकते हैं स्टाइल-
पेप्लम कॉटन टॉप (Peplum Cotton Top)
बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए पेप्लम स्टाइल के कॉटन टॉप में आपको कई सारे प्रिंटेड व प्लेन डिजाइंस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के टॉप खासकर प्लस साइज वाले पहनना पसंद करते हैं। वहीं इसमें ज्यादातर बांधनी या जयपुरी प्रिंट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
इसे भी पढ़ें:Organza Suit For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस
चिकनकारी कॉटन टॉप (Chikankari Design Top)
हैवी नेकलाइन में वर्क वाले इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में आपको कई सारे शॉर्ट कुर्ती स्टाइल टॉप देखने को मिल जाएंगे। इसमें आजकल चिकनकारी वर्क को सबसे पसंद किया जाने लगा है। ज्यादातर इसमें सोबर और पेस्टल कलर्स ट्रेंड में है। आप इसे जीन्स या पैन्ट्स तक के साथ में पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Jumpsuit For Office: रोजाना ऑफिस में कुर्ती या सूट पहनकर हो गई हैं बोर? तो ट्राई ये स्टाइलिश जंपसूट
स्लीवलेस कॉटन टॉप (Sleeveless Cotton Top)
गर्मी के मौसम में बिना स्लीव्स के टॉप को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको स्ट्रैप में भी डोरी वाले कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। स्लीवलेस में आजकल क्रॉप टॉप या शॉर्ट लेंथ वाले टॉप को जीन्स के साथ में पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के टॉप को आप फ्लेयर जीन्स के साथ में पहन सकते हैं।
अगर आपको कॉटन टॉप की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: fabindia,myntra,libas,adachikan,theclothingfactory
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों