Jumpsuit For Office: रोजाना ऑफिस में कुर्ती या सूट पहनकर हो गई हैं बोर? तो ट्राई ये स्टाइलिश जंपसूट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप जंपसूट के साथ में कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकते हैं। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखें।

office wear jumpsuit

हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम ज्यादातर कुर्ती या सलवार-सूट जैसे सिंपल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। बदलते दौर में आजकल ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए वेस्टर्न वियर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

black jumpsuit

वेस्टर्न वियर में आजकल जंपसूट चलन में नजर आ रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए जंपसूट के नए डिजाइंस। इसके साथ हम आपको बताएंगे इन जंपसूट को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

फैंसी जंपसूट डिजाइन

fancy jumpsuit

ऑफिस में प्रमोशन मिलने वाला है या कोई खास मीटिंग में जाना है तो इस तरह के स्टाइलिश स्लीव्स वाले जंपसूट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के जंपसूट आपको फैंसी और बॉस लेडी लुक देने में मदद करेंगे। इस तरह के जंपसूट आपको मार्केट में 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:गर्मी में कॉटन शर्ट में पाना चाहती हैं परफेक्ट लुक तो जानें इन्हें स्टाइल करने के ये तरीके

प्रिंटेड जंपसूट डिजाइन

printed jumpsuit

रोजाना सिंपल वियर के लिए कम्फ़र्टेबल ऑप्शन चुनना चाहती हैं तो इस तरह के प्रिंट वाले कॉटन के जंपसूट को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के जंपसूट आपको मार्केट में 500 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे। इस तरह के लुक के साथ में आप चाहे तो गले में मैचिंग कलर कंट्रास्ट का दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। छोटे साइज की बिंदी लगाकर लुक को कम्प्लीट करें।

इसे भी पढ़ें:अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

स्लीवलेस जंपसूट डिजाइन

sleeveless printed jumpsuit

अगर आप गर्मी और चिपचिपाहट भरे इस मौसम में फुल स्लीव्स वाले कपड़े नहीं पहन सकती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन और बेल्ट वाले जंपसूट को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह के जंपसूट आपको काफी फैंसी लुक देने में मदद करेंगे। ऑफिस की किसी पार्टी के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

stylish sleeveless jumpsuit

अगर आपको जंपसूट के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra,ajio,nykaa, flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP