हर मौसम में हम स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। वहीं मौसम की बात करें तो गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हम ज्यादातर लाइट वेट और स्किन फ्रेंडली कपड़े पहनना ही पसंद करते हैं। इस मौसम में हम व्हाइट शर्ट को पहनना काफी पसंद करते हैं।
आमतौर पर शर्ट को जीन्स से लेकर स्कर्ट तक के साथ स्टाइल करते देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं वेस्टर्न के अलावा इंडो-वेस्टर्न लुक या ओवरसाइज लुक को स्टाइलिश लुक देने के लिए भी आप सफेद रंग की शर्ट को कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे करें इस गर्मी के मौसम में सफेद शर्ट को स्टाइल-
स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट को कैसे करें स्टाइल?

लॉन्ग स्कर्ट के साथ वैसे तो कई तरह के पहनें होंगे, लेकिनइंडो-वेस्टर्न लुकपाने के लिए आप व्हाइट शर्ट को प्लेन जॉर्जेट या कॉटन की कलीदार स्कर्ट के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप बोहो ज्वेलरी को स्टाइल करें।
वहीं ऑफिस लुक में सफेद शर्ट के साथ में आप बॉडीकॉन स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक को पॉवरफुल बनाने के लिए आप हाई ओपन हील्स को कैरी करें। चाहे तो कमर पर ब्लैक लेदर का कॉर्सेट स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:ये ट्रेंडी एक्सेसरीज प्लेन शर्ट लुक में भी डालेंगी नई जान
ओवरसाइज शर्ट को कैसे करें स्टाइल?
आजकल ओवरसाइज फैशन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के लुक में आप सफेद शर्ट के साथ में फ्लेयर जीन्स को स्टाइल कर सकती हैं। फ्रेंड्स के साथ घूमने जा रही हैं तो व्हाइट स्नीकर्स और शॉर्ट्स के साथ भीओवरसाइज व्हाइट शर्टको आसानी से कैरी किया जा सकता है। चाहे तो ऊपर के 2 बटन खुले छोड़ सकती हैं और अंदर मैचिंग स्लीव्स स्पेगेटी पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो
शर्ट को साड़ी के साथ कैसे करें स्टाइल?
वेस्टर्न के आलावा आप कॉटन प्रिंटेड साड़ी या कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ में इस तरह से साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं। चाहे तो स्टेटमेंट लुक के लिए आप गले में स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल करना बिल्कुल भी न भूलें। लास्ट मिनट ब्लाउज की जगह आप इस ऑप्शन को चुन सकती हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर आपको सफेद शर्ट को स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Tashiara,Pure Elegance, lbb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों