Organza Suit For Office: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को नजरअंदाज न करें।

organza salwar suit designs

डेली वियर के लिए ऑफिस में पहनने के लिए हम तरह-तरह के कपड़े खरीदते हैं। वहीं इसमें सबसे आरामदायक और स्टाइलिश लुक देने के लिए सलवार-सूट को पहनना पसंद किया जाता है। वैसे तो मार्केट में आपको रेडीमेड से लेकर फैब्रिक खरीदने तक के लिए भी कई तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

floral organza suits

Janmashtami 2024 Suit Designs: आजकल की बात करें तो ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए ऑर्गेंजा सलवार-सूट के नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आसान टिप्स-

स्लीवलेस डिजाइनऑर्गेंजा सलवार-सूट (Sleeveless Organza Suit)

Sleeveless Organza Suit

बिना स्लीव्स वाले सूट देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। इसमें आपको सबसे ज्यादा फूल और पत्ती के प्रिंटेड डिजाइन में कलीदार सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी सूट आजकल रेडीमेड भी मार्केट में मिलने लगे हैं।

फ्लोरल डिजाइनऑर्गेंजा सलवार-सूट (Floral Organza Suit)

Floral Organza Suit

क्लासी दिखने वाले इन सूट में सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न यानी फूलों और पत्तियों वाले डिजाइन को ही पसंद किया जाता है। इसमें आपको कई सारे छोटे-बड़े आकार के प्रिंट वाले डिजाइंस सलवार-सूट में आपको काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

प्लेनडिजाइन ऑर्गेंजा सलवार-सूट (Plain Organza Suit)

Plain Organza Suit

आजकल प्लेन सूट के साथ हैवी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल करना बहुत पसंद किया जाता है। इसमें आप मोनोक्रोम कलर पैलेट के आलावा कई तरह से कलर कॉम्बिनेशन वाले सूट को स्टाइल कर सकते हैं। इसमें आप अनारकली स्टाइल या फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन बनवा सकती हैं।

स्ट्रैट डिजाइन ऑर्गेंजा सलवार-सूट (Straight Organza Suit)

straight suit design

सिंपल सलवार-सूट में आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के सूट में आप सलवार की मोहरी में अपनी पसंद का कोई डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इस तरह के सिंपल सूट में आपको सबसे ज्यादा फ्लोरल डिजाइन ही देखने को मिल जाएंगे।

HZ Tip: सिंपल लुक में आप कानों में झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: : रिसेप्शन पार्टी में चाहती हैं चांद-सा दिखना तो ट्राई करें ये शानदार पाकिस्तानी सूट

फ्रॉक स्टाइल ऑर्गेंजा सलवार-सूट (Frock Style Organza Suit)

frock suit designs

कलियों वाले सूट पहनना पसंद करते हैं तो इस तरह के ऑर्गेंजा सलवार-सूट में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फ्रॉक स्टाइल सूट आपको मार्केट में रेडीमेड में भी 1,000 से 1,500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

frock suits

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kajari Teej 2024 Red Suit Designs: कजरी तीज पर पहनें लाल रंग के सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

चिकनकारी ऑर्गेंजा सलवार-सूट (Chikankari Organza Suit)

chikankari organza suit

फ्रेश लुक देने और सोबर कलर कॉम्बिनेशन में आपको इसमें कई तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें डिजाइन की बात करें तो पाकिस्तानी स्टाइल के सलवार-कमीज भी आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में देखने को मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: aachho, anarkali suit, bunaai,hayacloset, ishva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP