Summer Suit Designs: ऑफिस में रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ऑर्गेंजा सलवार-सूट के ये खास डिजाइंस, देखें तस्वीरें

सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप मौसम के अनुसार ही फैब्रिक को चुनें। गर्मी के मौसम के लिए ऑर्गेंजा फैब्रिक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

organza salwar suit for office

बढ़ती गर्मी के चलते ज्यादा हैवी वर्क कैरी कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहीं सलवार-सूट हम रोजाना पहनते हैं। रोजाना चाहे ऑफिस जाना हो या किसी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम फैंसी डिजाइन चुनना पसंद करते हैं।

organza fabric suits

आजकल की बात करें तो ऑर्गेंजा फैब्रिक से बने सूट को पहनना गर्मी में काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है तो आइये देखते हैं। ऑर्गेंजा सलवार-सूट के नए और खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-कमीज को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

चिकनकारी डिजाइन ऑर्गेंजा सूट

chikankari organza suit

गर्मी के मौसम में चिकनकारी डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं इसे ज्यादातर पेस्टल कलर के साथ स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसके लिए आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में पेस्टल कलर का सूट बनवाकर फैंसी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए चिकनकारी लेस को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल डिजाइन के इयररिंग्स को पहनें।

इसे भी पढ़ें: Suit For Office: गर्मी के मौसम में ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगे ये सलवार-सूट, देखें डिजाइंस

आलिया कट डिजाइन ऑर्गेंजा सूट

alia cut organza suits

लेस डिजाइन वाले फैंसी डिजाइनर सूट पहनना चाहती हैं तो प्रिंटेड डिजाइन में आप नायरा स्टाइल में आलिया कट सूट पहन सकती हैं। इस तरह में आपको रेडीमेड स्टाइल में भी सूट के काफी सारे डिजाइन 1,500 रुपये में मिल जाएंगे। लुक में जान डालने के लिए आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Ladies Suit Designs: गर्मियों के लिए ऑर्गेंजा सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें

कलीदार डिजाइन ऑर्गेंजा सूट

anarkali organza suit

कलीदार में फ्लोर लेंथ स्टाइल सूट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आप नेक लाइन के लिए बटन वाले फैंसी डिजाइन भी चुन सकते हैं। इस तरह के सूट बनवाने के लिए आप मार्केट से फैब्रिक अपने अनुसार खरीदकर टेलर की सहायता से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

अगर आपको सलवार-सूट के नए डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: aadvic, shopmulmul, fabtopper, anarkalisuit

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP