Suit Designs: : रिसेप्शन पार्टी में चाहती हैं चांद-सा दिखना तो ट्राई करें ये शानदार पाकिस्तानी सूट

रिसेप्शन पार्टी में अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये पाकिस्तानी सूट इस कहस मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा।

pakistani suit designs reception party

शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन पार्टी का फंक्शन काफी खास होता है और इस पार्टी के दौरान सभी महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। वहीं अगर आप किसी रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा ले रही हैं और आप चांद-सा लुक चाहती हैं तो आप ये पाकिस्तानी सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन के पाकिस्तानी सूट दिखा रहे हैं जिन्हें आप रिसेप्शन पार्टी में वियर कर सकती हैं।

जोर्जेट पाकिस्तानी सूट

georgette pakistani suit new deisgn

इस तरह का पाकिस्तानी सूट आप रिसेप्शन पार्टी के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक नजर आएगा तो वहीं भीड़ से भी अलग नजर आएँगी। यह सूट जोर्जेट फैब्रिक में है और इस एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 2000 से 4000 रुपये में मिल जाएगा ।

इस सूट के लॉन्ग झुमके साथ हो फुटवियर में मोजरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :वेडिंग फंक्शन में चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो लेटेस्ट डिजाइंस वाले ये पटौदी सूट करें वियर

हैवी नेट पाकिस्तानी सूट

pakistani suit designs for reception

इस तरह का हैवी नेट पाकिस्तानी सूट भी आप रिसेप्शन पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं। यह सूट नेट में है और इसमें एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। वहीं इस तरह का सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इस तरह का आउटफिट 3000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी सतह ही फुटवियर में फ्लैट पहन सकती हैं।

सीक्वेंस वर्क पाकिस्तानी सूट

heavy net pakistani suit

इस तरह का पाकिस्तानी सूट भी अप रिसेप्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस सूट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 4000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ झुमके या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

अगर आपको येपाकिस्तानी सूट के डिजाइन पसंद आये तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।इसे भी पढ़ें :स्टाइलिश और कूल लुक के लिए वियर करें इस तरह के आउटफिट्स

Image credit :vardanethnic, hoortex, fabja

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP