स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें ये क्रॉप टॉप

अगर आपको भी अलग-अलग क्रॉप टॉप पहनना पसंद है तो इसके लिए आप कुछ यूनिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

Crop top style designs

फैशन ट्रेंड को फॉलो करना हर लड़की को पसंद होता है। इसे ट्राई करने के लिए वो अलग-अलग कपड़ों की शॉपिंग करती है ताकि वो उन्हें वियर करके स्टाइलिश लग सके। अगर आपको भी अपने लुक में कुछ अपग्रेड करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने टॉप पहनने के स्टाइल को चेंज करना होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल सिंपल टॉप की जगह क्रॉप टॉप का ट्रेंड चल गया है। इन टॉप को बॉलीवुड से लेकर आम लड़कियां तक पहनना पसंद करती हैं। ये काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं। इस तरीके के टॉप को आप जींस, शॉर्ट्स और फ्लेयर पेंट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप भी इन्हें ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए इन डिजाइन को ट्राई करें और स्टाइलिश लगे।

कॉलर क्रॉप टॉप

Collar crop top

अगर आपको कॉलर स्टाइल टॉप पहनना पसंद है तो इस पर इसमें अपग्रेड करें और कॉलर क्रॉप टॉप को स्टाइल करें। इस तरह के क्रॉप टॉप काफी कूल लगते हैं और पहनने में बहुत कम्फर्टेबल होते हैं। इसमें आप अपने पसंद के हिसाब से कॉलर डिजाइन को चूज कर सकती हैं। अगर आपकी गर्दन लंबी है तो ये क्रॉप टॉप डिजाइन आपको काफी पसंद आएगे। इसे आप जींस के साथ स्टाइल करें और लुक को कंप्लीट करने के लिए इयररिंग्स और न्यूड मेकअप करें।

टिप्स: इसमें आप प्लेन डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रेंडी लुक के लिए बेज कलर पैंट के साथ स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप

ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप

Off shoulder crop top

क्रॉप टॉप को स्टाइल करने का तरीका हर किसी का अलग-अलग होता है। अगर आपको भी कुछ यूनिक ट्राई करना है तो इसके लिए आप ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप पार्टी या फिर किसी खास इवेंट पर अच्छे लगते हैं। इसमें आप प्रिंटेड ऑफ शोल्डर डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं या फिर आप सिंपल टॉप भी पहन सकती हैं।

इसके साथ आप चाहे तो गले में आर्टिफिशियल चेन और कानों में हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप आप चाहे तो जींस के अलावा स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं इसके साथ भी आपका लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।

स्ट्रीप स्टाइल क्रॉप टॉप

Strip style crop top

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें स्ट्रीप स्टाइल के कपड़े पहनने पसंद होते हैं। अगर आप भी इस तरह के डिजाइन वाले कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इसमें आप क्रॉप टॉप (क्रॉप टॉप स्टाइल करने के तरीके) को ट्राई कर सकती हैं। ये भी काफी अच्छे लगते हैं और सिंपल लुक क्रिएट करने के लिए बेस्ट होते हैं। इसमें आप बो डिजाइन वाले क्रॉप टॉप को भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Crop Top For Women: गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट हैं ये क्रॉप टॉप, जो देंगी आपको स्टाइलिश और मॉर्डन लुक

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी क्रॉप टॉप पहनें तो फिटिंग का खास ध्यान रखें।
  • इसके साथ आप हाई वेस्ट जींस को स्टाइल करें।
  • फेब्रिक का खास ध्यान रखें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP