Cotton Straight Suit के ये डिजाइंस आपको देंगे कूल और स्‍टाइलिश लुक

अगर आपको भी अपने लिए नए और ट्रेंडी कॉटन सूट सेट डिजाइंस की तलाश है, तो हम आपको कुछ ऐसे विकल्‍प दिखाने वाले हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगे। इन्‍हें बाजार से रेडीमेड खरीदने के साथ-साथ आप टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं। 
cotton suit set designs

गर्मियों और मानसून के मौसम में अगर आप आरामदेह, ट्रेंडी और स्टाइलिश कॉटन स्ट्रेट सूट सेट की तलाश में हैं तो ये लेख आपके लिए खास है। हम आपके लिए चुनकर लाए हैं Cotton Straight Suit Set के कुछ बेहतरीन और लेटेस्ट डिजाइंस, जो पहनने में आरामदायक और हल्‍के हैं। इन सूट सेट्स को पहनकर आप दिनभर कूल और फ्रेश महसूस करेंगी।

इस लेख में हम आपको 6 आकर्षक कॉटन स्ट्रेट सूट सेट्स के विकल्प दिखाएंगे , जिन्हें आप ऑफिस, कॉलेज, कैज़ुअल आउटिंग या छोटी‑सी फैमिली पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही, हम इनके साथ आसान और एलिगेंट स्टाइलिंग टिप्स भी आपसे साझा करेंगे ताकि आप इन सूट सेट्स में और भी ज्यादा स्टाइलिश, ग्रेसफुल और प्रेजेंटेबल दिखें।

इन कॉटन सूट सेट्स की खास बात यह है कि ये मौसम के हिसाब से परफेक्ट होते हैं। गर्मियों की तेज धूप हो या मॉनसून की नमी, इनकी ब्रीदेबल फैब्रिक स्किन को आराम देती है और स्टाइल से कोई समझौता नहीं होता।

आप इन्हें झुमकों के साथ, हल्के मेकअप और एक जोड़ी कोल्हापुरी या स्लाइडर्स के साथ पहनकर एक सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। अगर आप ऑफिस जा रही हैं तो एक अच्छा सा हैंडबैग और वॉच साथ लें, वहीं कैज़ुअल मीटिंग में इसे खुले बाल और ऑक्सीडाइज्‍ड ज्वेलरी के साथ ट्राई करें।

तो चलिए जानते हैं 6 खूबसूरत और ट्रेंडी कॉटन स्ट्रेट सूट सेट्स के बारे में और उनके साथ मिलने वाले स्टाइलिंग टिप्स भी।

कॉटन स्‍ट्रेट कुर्ता सेट के 6 डिजाइंस देखें

अगर आप मॉनसून सीजन में कम्‍फेर्टबल मगर कूल लुक चाहती हैं, तो नीचें दिखाए गए कॉटन स्‍ट्रेट कुर्ता सेट के 6 विकल्‍प जरूर ट्राई करके देखें। बाजार में आपको यदि बिल्‍कुल ऐसे ही सेम-टू-सेम भले ही न मिलें,मगर इनसे मिलते-जुलते डिजाइंस आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

मशीन एम्‍ब्रॉयडरी वाले कॉटन स्‍ट्रेट सूट सेट डिजाइंस

बाजार में आपको मशीन द्वारा की गई एम्‍ब्रॉयडरी वाले कॉटन सूट सेट में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आपको इस तरह के सूट सेट में मैचिंग बॉटम, जो पैंट, प्‍लाजो, सलवार या पजामा कुछ भी हो सकता है और मैचिंग दुपट्टा मिलेगा। इस तरह के सूट में अगर आप डार्क कलर्स जैसे - रेड, ब्‍लू, पर्पल या ग्रीन का चुनाव करती हैं, तो इसे आप किसी नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं, वहीं लाइट शेड्स के कुर्ता सेट को आप कहीं भी डे टाइम पर कैरी कर सकती हैं।

new kurta set

बिग प्रिंट कॉटन स्‍ट्रेट सूट डिजाइन

आजकल बिग प्रिंट वाले कॉटन स्‍ट्रेट सूट काफी ट्रेंड में हैं। बड़े प्रिंट वाले सूट सेट पतली महिलाओं पर बहुत ही अच्‍छे लगते हैं। इन प्रिंट्स की वजह से उनकी बॉडी शेप में नजर आती है। यह दिखने में आकर्षक भी होते हैं और लोगों का ध्‍यान आपकी ओर आकर्षित करते हैं। आप इस तरह के प्रिंट वाले कॉटन सूट्स को डेली यूज से लेकर ऑफिस तक में कैरी कर सकती हैं। मॉनसून सीजन के लिए अगर आप इस तरह के सूट का कलेक्‍शन तलाश रही हैं, तो आपको इसमें बेल-बूटे, एनिमल, फ्लॉवर आदि प्रिंट के बहुत अच्‍छे स्‍ट्रेट सूट सेट मिल जाएंगे।

classy pehnava-big print suit set

एम्‍ब्रॉयडरी कॉटन स्‍ट्रेट सूट डिजाइन

कॉटन फैब्रिक इतना सिंपल होता है कि थोड़ी सी एम्‍ब्रॉयडरी से उसका पूरा लुक बदल जाता है। अगर आपको पार्टी में पहनने के लिए थोड़े हैवी कॉटन स्‍ट्रेट सूट सेट की तलाश है, तो आप इस तरह के सूट सेट चुनाव कर सकती हैं। मॉनसून में सॉफ्ट कलर्स बहुत ही अच्‍छे लगते हैं। इस तरह के सूट सेट में आपको मोव, बेबी पिंक, पाउडर ब्‍लू आदि हल्‍के रंग मिल जाएंगे। इस तरह के सूट से में लाइट लेस डीटेलिंग भी बहुत अच्‍छी लगती है और सूट का पूरा लुक ही बदल देती है। बाजार में तो आपको ऐसे सूट सेट का अच्‍छा कलेक्‍शन मिल ही जाएगा, मगर आप इसे फैब्रिक लेकर टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-3 सूट डिजाइन जो लंबी लड़कियों पर लगेंगे सुंदर

classy pehnava- pink suit set

कॉटन स्‍ट्रेट सूट सेट विद प्‍लाजो

आजकल पर्पल कलर फैशन के गलियारों में धूम मचा रहा है और इस कलर के कॉटन सूट सेट में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। अगर आप स्‍ट्रेट कुर्ती के साथ चूड़ीदार या फिर पजामा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको शरारा कैरी करना चाहिए। आपको स्‍ट्रेट कुर्ती और मैचिंग दुपट्टे के साथ बहुत शरारा के बहुत सारे ऑप्‍शन मिल जाएंगे। आप कितना भी सिंपल शरारा कुर्ता सेट पहन लें, एक अच्‍छे से हेयरस्‍टाइल और हैवी इयररिंग्‍स के साथ आप इसे स्‍टाइल करके बहुत ही अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

classy pehnava-pure cotton suit set designs

स्‍ट्रेट हल्‍दी कलर कॉटन सूट सेट डिजाइन

मॉनसून में थोड़ा डिफरेंट और कूल लुक पाने के लिए आप हल्‍दी कलर के कॉटन सूट सेट डिजाइन का चुनाव भी कर सकती हैं। आप इस तरह के सूट सेट कॉलेज, ऑफिस और किसी डे पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको सूट के मैचिंग प्रिंट का दुपट्टा भी मिल जाएगा। लाइटवेट होने के साथ-साथ इस तरह के कुर्ते सेट में आप बहुत ही कम्‍फर्टेबल महसूस करेंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह के कुर्ते सेट में आपको ढेरों प्रिंट, पैटर्न और वेराइटी मिल जाएगी।

Classy Pehnava- haldicolour suit set

सिंपल सोबर कॉटन स्‍ट्रेट सूट सेट डिजाइन

अगर आप ऑफिस या फिर कॉलेज के लिए बिल्‍कुल सिंपल मगर स्‍टाइल लुक देने वाला प्‍योर कॉटन सूट सेट तलाश कर रही हैं, तो इस तरह के सूट सेट आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकते हैं। इसमें आपको प्रिंटेड पजामें और दुपट्टे के साथ प्‍लेन स्‍ट्रेट कुर्ती मिलेगी, जिस पर मै‍चिंग प्रिंट की डिटेलिंग होगी, जो आपके सूट सेट को और भी ज्‍यादा खूबसूरत अंदाज देगी। बाजार में आपको इसमें अच्‍छी वेराइटी और कलर्स देखने को मिलेंगे। इन्‍हें स्‍टाइल करना भी आसान है। ऐसे सूट सेट के साथ आप ऑक्‍सिडाइज ज्‍वेलरी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-लेटेस्ट सूट डिजाइन का ये कलेक्शन जन्माष्टमी पर देगा परफेक्ट ग्रेसफुल लुक, सस्ते दाम में ऑर्डर कर लें अपना फेवरेट

तो अगर आप आने वाले सीजन के लिए अपनी वॉर्डरोब में नए स्‍ट्रेट सूट सेट खरीदने की सोच रही हैं, तो आप ऊपर दिखाए गए स्‍ट्रेट कुर्ता सेट के विकल्‍पों में से अपने लिए कुछ चुन सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।

Main Image Credit- Savyaa - Women’s Ethnic Wear Store/Instagram, Classy Pehnava/Instagram

Inside Image Credit-Classy Pehnava/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP