herzindagi
Indian ethnic wear

Patiala Salwar Suit Designs: राखी पर यंग गर्ल्स स्टाइल करें ऐसे पटियाला सलवार-सूट, भाई-भाभी सब करेंगे तारीफ

Patiala salwar suit designs for young girls: यदि आप भी राखी पर अपना लुक फैशनेबल बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ पटियाला सलवार-सूट के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको यंग गर्ल्स स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 19:34 IST

रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के साथ खूब सजती-संवरती हैं। ऐसे में आपने भी अगर रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन आप अभी तक अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपको पटियाला सलवार-सूट के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक फैशनेबल बना सकती हैं। वैसे तो पटियाला सूट पंजाबी क्लचर की पहचान है, लेकिन आज हर कोई इन्हें पहनना पसंद कर रहा है। पटियाला सूट कैरी करने के बाद आपकी पर्सनॅलिटी काफी निखर जाती है। यह आपके लुक को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच देते हैं। यंग गर्ल्स पटियाला सूट को काफी पसंद भी करती हैं। ऐसे सूट कैरी करने में काफी आरामदायक होते हैं। पटियाला सूट एवरग्रीन सूट की कैटेगरी में आते हैं। यदि आप भी इस राखी अपना लुक अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो आइए एक नजर डाल लेते हैं लेटेस्ट पटियाला सूट डिजाइंस पर जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।  

रेड पटियाला सूट

यदि आप इस रक्षाबंधन अपना लुक गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो रेड कलर का यह पटियाला सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। रेड कलर का यह प्लेन पटियाला सूट आपके राखी लुक को अट्रैक्टिव बना देगा। इस सूट के दुपट्टे पर सिल्वर कलर की लेस लगी हुई है। यह लेस किनारों से लेकर पूरे दुपट्टे पर लगी हुई है। ऐसे में सूट का ऑल ओवर लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। रेड कलर के इस पटियाला सूट के संग पर्ल और कुंदन झुमके काफी जंच रहे हैं। साथ में स्ट्रेट ओपन हेयर आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे।

red patiala suit

लेवेंडर पटियाला सूट

अगर यंग गर्ल्स इस राखी पर अपना लुक ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो इस तरह का लैवेंडर नूडल स्ट्रैप पटियाला सूट बेस्ट रहेगा। इसको आप अपना रक्षाबंधन लुक बना सकती हैं। इस लेवेंडर कलर के पटियाला सूट पर गोल्डन डॉट काफी जंच रहे हैं। साथ में नेट का दुपट्टा जिसपर गोल्डन लेस लगी हुई है। ऐसे में सूट का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। यह सूट काफी सिंपल और एलिगेंट लुक देता है। इसके संग आप मोजड़ी जूती, गोल्डन झुमके और बालों को कर्ल करके ओपन रखें। साथ में ग्लॉसी मेकअप टच आपके राखी लुक को स्मार्ट बना देगा।

ये भी पढ़ें: Patiala Suit: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये 3 तरह के पटियाला सूट, ऐसे करें डिजाइन पसंद

purple patiala suit

कॉटन पटियाला सूट

इस राखी पर अगर आपको क्लासी लुक में नजर आना है तो उसके लिए आप इस तरह का कॉटन पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं। इस सूट पर थ्रेड वर्क किया गया है। येलो कलर के कुर्ते संग रेड कलर का दुपट्टा काफी खिल रहा है। जिसपर मल्टीकलर थ्रेड का वर्क किया गया है। साथ में आप हाई हील्स फुटवियर पहनें और साथ में बालों को हाफ टक करना है। इसके संग आप सिल्वर कलर के इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। ऐसे सूट आप राखी के मौके पर घर में कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Patiala Suit ke Designs: ये 5 तरह के फैशनेबल पटियाला सूट पहनने के बाद लगेंगे सुंदर, देखें डिजाइंस

red yellow patiala suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/DIVINATION/Label Shaurya Sanadhya/Satguru Designer

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।