Patiala Suit ke Designs: ये 5 तरह के फैशनेबल पटियाला सूट पहनने के बाद लगेंगे सुंदर, देखें डिजाइंस

Patiala Suit Designs: पटियाला सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। ऐसे में आप भी इस बार फैशनेबल लुक के लिए इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।
image

Patiala Suit Designs For Women: सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर अलग-अलग तरह के कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। कई बार हम वेस्टर्न कपड़े खरीदकर स्टाइल करते हैं, तो कई बार हम कपड़ों में डिजाइन को चेंज करवाते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप पटियाला सूट पहनकर ही खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इसमें आपको काफी सारे ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कपड़ों को आप वियर कर सकती हैं।

चिकनकारी पटियाला सूट करें स्टाइल (Chikankari Patiala Suit Designs)

अगर आपको इस समर सीजन में अच्छा दिखना है, तो ऐसे में आप चिकनकारी पटियाला सूट को स्टाइल करें। इस तरह के पटियाला सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको पूरा भरा हुआ डिजाइन मिलता है। साथ हमें आप प्लेन पटियाला को वियर करें। दुपट्टा आप मैचिंग कलर का ले सकती हैं। इसे पहनकर आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। इसके साथ आप बालों में ब्रेड हेयर स्टाइल क्रिएट करें। इससे आप पूरी पंजाबी कुड़ी लगेंगी।

Chikankari Patiala Suit Designs

प्लेन डिजाइन वाला पटियाला सूट (Plain Design Patiala Suit)

सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप प्लेन डिजाइन वाले पटियाला सूट को स्टाइल करें। पटियाला सूट पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इसमें आपको कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा मिलेगा। इससे आपके सूट में कलर का ब्रेक मिल जाएगा। मार्केट में इस तरह के पटियाला सूट रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे।

Plain suit look

इसे भी पढ़ें: Dhoti Suit Designs: ये 4 तरह के धोती सूट हर फंक्शन के लिए हैं बेस्ट, देखें डिजाइंस

प्रिंटेड डिजाइन वाला पटियाला सूट (Printed Design Patiala Suit)

आप अगर ऑफिस के लिए पटियाला सूट को सर्च कर रही हैं, तो ऐसे में प्रिंटेड पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं। प्रिंटेड पैटर्न में आपको काफी सारे अच्छे डिजाइन वाले सूट मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप खूबसूरत लगेंगी। मार्केट में यह आपको 600 से 1,000 रुपये में मिल जाएगा।

Printed suit look

बांधनी प्रिंट वाले पटियाला सूट (Bandhani Print Patiala Suit)

जब आपको कुछ समझ न आए तो आप बांधनी प्रिंट वाले पटियाला सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। सूट में आपको शॉर्ट कुर्ती का डिजाइन मिलेगा जो पटियाला पर अच्छा लगेगा। इसे आप किसी फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं।

Bandhani suit (3)

जरी वर्क वाला पटियाला सूट (Zari Work Patiala Suit)

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए जरी वर्क वाले पटियाला सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको डिजाइन भी काफी अच्छा मिल जाएगा। ऐसे में आपको ज्यादा हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला डिजाइन नहीं लेना पड़ेगा।

Zari work suit (2)

इसे भी पढ़ें: Sharara Suit Designs: शादी में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए परफेक्ट हैं ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस शरारा सूट, देखें डिजाइंस

इस बार आप फैशनेबल लुक के लिए इन पटियाला सूट को ट्राई करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, Lavanya The label

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP