पुरानी बनारसी साड़ी को स्ट्रेट पैंट में कैसे बदलें? जानें तरीका

आप पुरानी बनारसी साड़ी का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन स्ट्रेट पैंट बनाना आपके लिए बेस्ट रहेगा।  

convert old banarasi saree into straight pant

हमें बनारसी साड़ी बनाने और पहनने का बहुत शौक होता है। इसलिए जब भी मार्केट में कोई नया डिजाइन आता है तो हम सबसे पहले खरीदकर लाते हैं। ऐसे में हमारी अलमारी में साड़ियों का ढेर लग जाता है और रखे-रखे कई साड़ियों का डिजाइन पुराना हो जाता है। मगर सवाल यह है कि वार्डरोब में रखी साड़ियां आखिर किस काम की? तो आपको बता दें कि इन साड़ियों को वार्डरोब में रखने से अच्छा है कि इनसे कुछ नए आउटफिट्स बना लिए जाएं।

जी हां, आपने सही सुना...अगर आपके पास कई पुरानी बनारसी साड़ियां रखी हैं, तो इनके स्ट्रेट पैंट बना लें। साड़ी से पैंट को बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि ये आपके लुक को भी एंहॉन्स करने का काम करते हैं। आप साड़ी से सिंपल सिगरेट पैंट के साथ-साथ डिजाइनर स्ट्रेट पैंट को भी डिजाइन कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

साड़ी करें सेलेक्ट

How to select old banarasi saree into straight pant

पैंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी का चुनाव करना होगा, जिसका आप स्ट्रेट पैंट बनाना चाहती हैं। इसके लिए ऐसी साड़ी चुनें जो पुरानी हो गई है और आपके लिए बेकार हो गई हो क्योंकि अगर आप सिलाई पहली बार कर रही हैं, तो हो सकता है कि गलत कटिंग हो जाए या स्ट्रेट पैंट का शेप अच्छा नहीं आए।

ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले एक्सपेरिमेंट करके देख लें और फिर सही पैंट डिजाइन करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी साड़ी से बनाएं जा सकते हैं ये 4 तरह के डिजाइनर सिगरेट पैंट्स, जानिए कैसे

कपड़े पर निशान लगाना होगा बेहतर

साड़ी सेलेक्ट करने के बाद अब आप उसे उल्टा कर लें और अपने नाप के हिसाब से चौक की सहायता से साड़ी पर निशान लगाएं। बस आपको यह देखना होगा कि आपको पैंट का साइज कितना रखना है या साड़ी के किस हिस्से का इस्तेमाल कैसे करना है।

आपको स्ट्रेट पैंट का लुक जैसा भी चाहिए उसी हिसाब से मार्किंग करें। अगर आपको थोड़ा ढीला स्ट्रेट पैंट चाहिए, तो निशान उसकी हिसाब से लगाएं। आप कोई पुराना पैंट रखकर भी निशान लगा सकती हैं। ऐसा करने से अपनी लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा हो जाएगा।

साड़ी की करें कटिंग

How to make staight pant from saree

निशान लगाने के बाद अब आपको स्ट्रेट पैंट की कटिंग करनी होगी। कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाए हैं, इससे थोड़ा छोड़कर ही कपड़ा कट करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा छोटा होने का डर रहता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पैंट को निशान के हिसाब से थोड़ा बड़ा कट करें और सिलाई करने के लिए रख दें।

अब करें पैंट की सिलाई

इस सभी स्टेप्स के बाद अब आपको कपड़े की सिलाई करनी होगी। इसके लिए आप पैंट के दोनों हिस्सों को अलग-अलग करें और एक पैर के टुकड़ों को एक साथ रख दें। इनके किनारों पर सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें। इसी तरह आपको दूसरे पैर की सिलाई करनी है और बेल्ट को दोनों पैर में जोड़ना है। (इस तरह ड्रेप करें बनारसी साड़ी)

बस हो गया आपका स्ट्रेट पैंट तैयार, इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप इसे मोती आदि से भी सजा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-प्लाज़ो को स्ट्रेट पैंट में कैसे बदलें? जानिए आसान तरीका

इस तरह से आप अपने वेस्ट प्लाज़ो, साड़ी से भी स्ट्रेट पैंट बना सकती हैं। आप साड़ी से ट्राउजर भी बना सकती हैं। साड़ी का ट्राउजर बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप साड़ी को ट्राउजर शेप में कट कर लें। फिर अपनी फिटिंग के हिसाब से सिलाई कर लें।

आपको हमारा ये आइडिया कैसा लगा? हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram, Amazon)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP