Celebrity Blouse For Saree: परफेक्ट साड़ी लुक पाने के लिए करें सेलिब्रिटीज के पहनें ब्लाउज डिजाइंस को री-क्रिएट, जानें कैसे?

ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए आप साड़ी के डिजाइन को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे रंगों के हिसाब से ही चुनें। इसकी स्टाइलिंग करने के लिए अपनी बॉडी टाइप को समझें।

 
celebrity style blouse designs

साड़ी के साथ कई तरह के ब्लाउज को पहना जाता है। आमतौर में हम इसे सिलवाना पसंद करते हैं। वहीं मॉडर्न लुक पाने के लिए ब्लाउज के कई डिजाइंस आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। खासकर सेलिब्रिटीज के पहनें हुए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन को देखकर हम काफी प्रभावित होते हैं।

डिजाइन की बात करें तो आजकल ऑनलाइन भी ब्लाउज के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि वे सब आपकी बॉडी पर आसानी से सूट करें। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सेलेब्रिटी स्टाइल ब्लाउज के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन ब्लाउज और साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

सिंगल शोल्डर ब्लाउज

single shoulder blouse

चूड़ीदार डिजाइन में आप इस तरह से ब्लाउज के डिजाइन को बनवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज खासकर ऑम्ब्रे कलर साड़ी के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करता है। वहीं इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज में आप बड़े साइज वाले पर्ल्स भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

हॉल्टर नेक ब्लाउज

halter neck blouse

स्टाइलिश और बोल्ड लुक में ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह से आप बीड्स के वर्क वाले हॉल्टर नेक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड 1,000 रुपये तक में मिल जाएंगे। इसे आप साटन या प्रिंटेड साड़ी के साथ में पहन सकती हैं।

स्कूप नेक ब्लाउज डिजाइन

scoop neck blouse

आमतौर पर इसे गोल गले का डिजाइन भी कहा जाता है, लेकिन स्टाइलिंग टर्म में इसे स्कूप नेक कहते हैं। वहीं आजकल इस तरह के गोल और बड़े आकार वाले नेक डिजाइन को आप हैवी वर्क वाली साड़ियों के साथ में पहन सकते हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ आप मनचाही स्लीव्स की लेंथ को रखवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

वी-नेक डिजाइन ब्लाउज

deep v neck blouse

वी-नेक में वैसे तो आपको चौड़े डिजाइन के कई तरह के नेक लाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप शोल्डर को परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो इस तरह से कम चौड़े डिजाइन के डीप वी-नेक डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के नेक की स्लीव्स को आप फुल लेंथ का बनवाएं।

अगर आपको सेलेब्रिटी स्टाइल ब्लाउज के डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP