Year Ender-अपने अतरंगी आउटफिट के कारण ये सेलेब्स हुए जमकर ट्रोल

सेलेब्स के आउटफिट्स बेहद अच्छे होते हैं। इसलिए उनके आउटफिट्स को रिक्रिएट किया जाता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-17, 16:00 IST
celebrities who trolled for their outfits in

साल 2023 आने में केवल थोड़ा सा ही समय रह गया है। हर साल कुछ न कुछ नया और अलग होता है, जिसके कारण वह साल हम सभी के लिए खास बन जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस मामले में सबसे आगे रहती है। सेलेब्स द्वारा हमें पता चलता है कि साल का लेटेस्ट फैशन क्या है। कई बार यह सेलेब्स हमें अपने बेहतरीन आउटफिट से चौंका देते हैं, लेकिन कई बार सेलेब्स ऐसे अतरंगी कपड़े पहनते हैं, जिसके कारण फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया और इसके कारण एक्टर जमकर ट्रोल हुए।

उर्फी जावेद

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता है। वह सोशल मीडिया सेंसेशन के साथ-साथ फैशनइंफ्लुएंसर भी हैं। वह अपने आउटफिट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके आउटफिट बेहद अतरंगी होते हैं, जिसके चलते जनता उन्हें ट्रोल कर देती है। हालांकि, यह कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि उनकी कौन सी ड्रेस के कारण वह सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार हुईं, लेकिन हम आपके लिए उर्फी द्वारा पहना गया सबसे बेकार आउटफिट लेकर आए हैं। उनकी यह ब्लू कलर की ड्रेस बेहद अजीब है। उन्होंने स्कर्ट और टॉप पहना है, जिसके ऊपर से कटा-फटा सा श्रग जैसा कुछ पहना है। इस ड्रेस की वजह से वह जमकर ट्रोल हुई हैं।

भूमि पेडनेकर

bollywood celebs who trolled for their outfitsभूमि पेडनेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। भूमि के आउटफिट्स बेहद अच्छे होते हैं। यही कारण है कि उन्हें फैशन डीवा भी कहा जाता है। लेकिन इस बार वह अपने आउटफिट के चलते चर्चा का विषय बन गईं। उन्होंने यह क्या पहना है, इसके बारे में शायद वहीं जानती हैं। भूमि की इस ड्रेस को उर्फी के आउटफिट से कंपेयर किया जा रहा है। उनके फैंस द्वारा कहा जा रहा है कि वह के फैशन सेंस से इंस्पिरेशन ले रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को बेहद ही अजीब तरीके से ड्रेप किया है। इस आउटफिट को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें:उर्फी जावेद के अजब-गजब ब्‍लाउज डिजाइंस आप देखते ही रह जाएंगे

ऐश्वर्या राय बच्चन

bollywood celebrities who trolled for their outfitsबॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कई बार अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। वह साल 2022 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा थीं। रेड कार्पेट के लिए उन्होंने ब्लैक फ्लोरल गाउन पहना था। वह अपने इस आउटफिट के कारण काफी ट्रोल हुई थीं। उनका यह लुक फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। आउटफिट के साथ-साथ उन्हें चेहरे के लिए भी कहा गया था।

इसे भी पढ़ें:मलाइका अरोड़ा की ये 5 शानदार ड्रेस हैं बेहद ग्लैमरस, आप भी लें इंस्पिरेशन

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा फिटनेस, डांस और मॉडलिंग को लेकर बेहद फेमस हैं। मलाइका के आउटफिट्स बेहद अच्छे होते हैं। इसलिए उन्हें फैशन डीवा भी कहा जाता है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेहतरीन फोटोज पोस्ट करती हैं। लेकिन वह अपने इस आउटफिट के कारण खूब ट्रोल हुईं।

तो ये थे इस साल के सबसे अतरंगी आउटफिट्स, जिनको जनता ने जमकर ट्रोल किया। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram-malaikaaroraofficial,urf7i

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP