मलाइका अरोड़ा फिल्मों में बेशक कम काम करती हों लेकिन हमेशा चर्चा रहती हैं। फैशन और स्टाइल के मामले में उनकी पसंद सबसे अलग है। यही कारण है कि मलाइका जैसे ही किसी इवेंट पर पहुंचती हैं, सारी लाइम लाइट लूट लेती हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस को बेहतर बनाने के लिए आप भी मलाइका के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो इंतजार किस बात का, आइए देखते हैं मलाइका के 5 शानदार आउटफिट्स और लेते हैं इंस्पिरेशन।
बैक लेस मैटेलिक गाउन
काॅमन कलर्स से आगे बढ़कर आप मैटेलिक शेड भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के शेड काफी बढ़िया लुक देते हैं। मलाइका का बैक लेस मैटेलिक गाउन भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। गाउन के साथ मलाइका ने नेकपिस और ब्रेसलेट पहने हैं। इस तरह की ड्रेस और लुक नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट रहते हैं। मलाइका ने आउटफिट के साथ स्मोकी आई मेकअप और ग्लोसी लिपस्टिक लगाई है जो पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है। आप जब भी नाइट का प्लान बनाएं, मैटेलिक शेड जरूर ट्राई करें।
ट्रेंड में है शिमरी ड्रेस
सिंपल कपड़े तो हम रोज ही डालते हैं। ऐसे में पार्टी या फंक्शन पर ज्यादातर लोग कुछ स्पेशल पहनना चाहते हैं। स्टाइलिश लुक लेने के लिए आप नार्मल फैबरीक वाली ड्रेस लेने के बजाए शिमरी आउटफिट खरीद सकती हैं। मलाइका इस ग्रीन कलर के आउटफिट में बहुत हॉट लग रही हैं। कल्ब में जाने के लिए या किसी की बर्थडे पार्टी जैसे इवेंट पर इस तरह का आउटफिट पहना जा सकता है। मलाइका का यह लुक पाने के लिए आपको चाहिए शिमरी ड्रेस, स्मोकी मेकअप और हाई हील्स।
फ्रिल ड्रेस लगती है सबसे यूनिक
मलाइका व्हाइट फ्रिल स्टाइल ड्रेस में बहुत गॉर्जियस लग रही हैं। ऐसा ग्लैमरस अवतार लेने के लिए आप भी उनसे मोटिवेशन ले सकती हैं। मलाइका ने ड्रेस के साथ शिमरी हाई हील्स पहनी हैं जो काफी अच्छी लग रही हैं। ऑफिस पार्टी जैसे इवेंट के लिए इस तरह की ड्रेस पहनी जा सकती है।
इसे भी पढ़ेंःगर्मियों के लिए परफेक्ट होंगे हिना खान के ये वेस्टर्न आउटफिट्स, दिखेंगी ग्लैमरस
स्लिट ड्रेस पहनकर लें ग्लैमरस लुक
स्लिट स्टाइल ड्रेस पहनकर हर कोई स्टनिंग लुक ले सकता है। मलाइका ने ब्लैक कलर की स्लिट ड्रेस डाली है जो बहुत अच्छी लुक दे रही है। इस तरह की ड्रेस के साथ कुछ स्पेशल एर्फट डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। मलाइका ने ड्रेस का साथ हाई हिल्स और नेकलेस डाला है पर लुक को ग्लैमरस बना रहा है। काॅकटेल पार्टी से लेकर बैचलर पार्टी तक के लिए आप ऐसे आउटफिट पहन सकती हैं।
स्टनिंग लुक के लिए पहने स्पार्कलिंग ड्रेस
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों