herzindagi
palak tiwari best ethnic outfits

श्वेता तिवारी की बेटी पलक के बेस्ट एथनिक लुक्स से लें इंस्पिरेशन

फैशन के मामले में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक उनसे एक कदम आगे हैं, ऐसे में आप पलक के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-04-15, 13:00 IST

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं, उनके फैशन लुक्स हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। बता दें कि श्वेता की बेटी पलक भी बिल्कुल उन्हीं की तरह स्टाइलिश और ब्यूटीफुल हैं। वैसे तो अभी तक पलक तिवारी किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं, मगर इसके बावजूद भी वो आए दिन खबरों में रहती हैं। श्वेता के जैसे पलक का फैशन सेंस भी बेहद कमाल का है, जिस कारण अक्सर पलक के लुक्स चर्चा का विषय बने रहते हैं। चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, पलक दोनों तरीकों के आउटफिट्स को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। पलक अक्सर खास मौकों पर इंडियन वियर पहनती हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते बनती है।

आज के आर्टिकल में हम आपको पलक तिवारी के इन एथनिक लुक्स के बारे में, जिन्हें आप भी फॉलो करके बेहद एलिगेंट लुक पा सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं पलक के इन खूबसूरत एथनिक लुक्स पर-

येलो शरारा को इस तरह से करें स्टाइल-

palak tiwari inspirational ethnic looks

येल्लो कलर के आउटफिट्स आपके चेहरे पर एक अलग ग्लो लेकर आते हैं। ऐसे में आप चाहें तो पलक तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में पलक ने लाइट येल्लो कलर का खूबसूरत शरारा सेट कैरी किया है, जो उनपर बेहद एलिगेंट लग रहा है। लाइट कलर के इस आउटफिट के साथ पलक ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स कैरी की हैं, जो कि आउटफिट के साथ सूट कर रहीं हैं।

टिप्स-

  • इस तरह के आउटफिट्स के साथ आप बालों में जूड़ा भी लगा सकती हैं।
  • इसके अलावा शरारा सूट के साथ नोज पिन और भी एलिगेंट लुक देगी।

पिंक चिकन कुर्ती को इस तरह से करें स्टाइल-

ethnic outfits of palak tiwari

आजकल चिकन की कुर्तियां काफी चलन में हैं, ऐसे में आप पलक के इस कुर्ती लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में पलक तिवारी ने गुलाबी रंग की लॉन्ग कुर्ती कैरी की है, वहीं कुर्ती के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का मैचिंग प्लाजो भी स्टाइल किया है। खुले बाल और नो मेकअप लुक में पलक बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

टिप्स-

  • इस तरह के प्लाजो सेट के साथ आप चाहें तो व्हाइट कलर का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
  • रंग-बिरंगे सूट के साथ आप मैचिंग बालियां भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-अपनी बैकलेस ड्रेस के साथ ऐसे पहनें नॉर्मल ब्रा

लहंगे को इस तरह से करें स्टाइल-

top ethnic looks of palak tiwari

वेडिंग सीजन में लहंगा सबसे बेस्ट चॉइस होती है। इसलिए आप चाहें तो आने वाले वेडिंग सीजन में पलक तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बता दें कि पलक ने इस लुक में सिल्वर कलर का स्टाइलिश लहंगा पहना है, वहीं लहंगे साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज और नेट का दुपट्टा स्टाइल किया है। पलक का यह लुक बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग नजर आ रहा है।

टिप्स-

  • आप चाहें तो इस लुक में बालों में बन बनाकर फूल लगा सकती हैं।
  • सिल्वर के लहंगे के साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज बेहद स्टाइलिश लगता है, ऐसे में मैचिंग ब्लाउज की जगह कलरफुल ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सीक्वेन साड़ी पहनते वक्त कभी न करें ये गलतियां, लुक हो सकता है खराब

ऑर्गेंजा साड़ी को ऐसे करें स्टाइल-

palak tiwari saree looks

वैसे तो पलक की प्रोफाइल पर हमें ज्यादा साड़ी कलेक्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन पलक का यह साड़ी लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में पलक ने सफेद रंग की ऑर्गेंजा साड़ी कैरी की है, जो कि देखने काफी खूबसूरत लग रही है। साड़ी के साथ पलक ने डार्क ग्रीन कलर का ब्लाउज कैरी किया है, वहीं ज्वेलरीज में पलक ने सिल्वर कलर के इयररिंग्स कैरी किए हैं।

टिप्स-

  • ब्रॉड नेक ब्लाउज के साथ आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
  • साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर की एथनिक बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं।

तो ये ते पलक तिवारी के बेस्ट एथनिक लुक्स, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।