बैकलेस ड्रेसेस के साथ अक्सर ऐसी ब्रा पहनने की सलाह दी जाती है, तो आपके ब्रेस्ट्स को भी सपोर्ट करे और आपके बैक पर ब्रा का स्ट्रैप भी नजर न आए। लेकिन कई दफा ऐसा होता है कि हमारे पास बैकलेस के लिए सही ब्रा नहीं होती। ऐसे में ऑप्शन बचता है तो सिर्फ नॉर्मल ब्रा का।
अब सवाल है कि आप कैसे अपनी नॉर्मल ब्रा को बैकलेस के साथ पहन सकती हैं ? इसके लिए बस अपने दिमाग को थोड़ा सा क्रिएटिव बनाइए और आप ब्रा के कुछ हैक्स से यह भी पॉसिबल कर सकती हैं। ऐसे ही कुछ शानदार टिप्स हमारे पास हैं,जिसे आजमाकर आप भी बिंदास तरीके से बैकलेस को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।