ज्यादातर महिलाएं ब्रा पहना करती हैं, बेहतर लुक और स्तनों को आकार देने के लिए यह जरूरी है। ब्रा पहनते वक्त महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उन्हीं परेशानियों में से एक है ब्रा स्ट्रेप्स दिखना। कई लड़कियों को स्ट्रेप्स दिखने पर कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन कुछ लड़कियां इससे असहज हो जाती हैं। बुरा तब और लगता है जब कोई दूसरा इसके लिए टोकता है।
Recommended Video
स्विच ऑफ बटन का इस्तेमाल

ब्लाउज, सूट या फिर कई ड्रेसेस में स्विच ऑफ बटन होता है, इसकी मदद से ब्रा स्ट्रेप्स को आसानी से छिपाया जा सकता है। अगर आपके ड्रेस मे नहीं है तो इसे टेलर से बोलकर लगवा सकती हैं। हालांकि, कई बार महिलाओं की शिकायत होती है कि स्विच ऑफ बटन का उपयोग करने के बावजूद स्ट्रेप्स बाहर की तरफ निकलने लगते हैं, ऐसी स्थिति में आप स्विच ऑफ बटन के साथ सेफ्टी पिन को अटैच कर सकती हैं। अंदर की तरफ से ब्रा स्ट्रैप्स को पिनअप कर दें, इससे यह बाहर की तरफ नहीं निकलेंगे।
सेलो टेप का इस्तेमाल करें

सेलो टेप का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। अगर आप ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाना चाहती हैं तो चौड़े सेलो टेप का इस्तेमाल करें। सेलो टेप को एक साइज में काट लें और उसे ब्रा स्ट्रेप्स के ऊपर से चिपका दें। आप चाहें तो इसे कपड़े के साथ भी चिपका सकती हैं। बता दें कि सेलो टेप का इस्तेमाल ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाने के लिए ही नहीं बल्कि ड्रेस को एक जगह सेट रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, लाइट ड्रेस के साथ अक्सर ऐसी समस्या होती है कि वो हवा में उड़ने लगती है ऐसे में उसे एक जगह रखने के लिए सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्रा स्ट्रेप्स को कट कर दें
ब्रा स्ट्रेप क्लीपर का इस्तेमाल

ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाने के लिए क्लीपर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके पास क्लीपर नहीं है तो पेपर क्लिप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकेलिए आपको कुछ नहीं करना बस ब्रा के स्ट्रेप्स को पीछे की तरफ खींचते हुए क्लीपर से अटैच कर दें। ठीक उसी तरह आपको पेपर क्लिप का भी इस्तेमाल करना है। इससे स्ट्रेप्स टाइट हो जाते हैं और एक जगह से दूसरे स्विच नहीं होते। अगर आप ब्रा स्ट्रेप्स लूज है तो इस ट्रिक को जरूर आजमाएं।
ब्रा कन्वर्टर पहनें
ये सभी टिप्स ब्रा स्ट्रेप्स को छुपाने के लिए आजमाएं जा सकते हैं। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें शेयर कर जरूर बताएं, साथ ही, इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों