आपने कई महिलाओं को ऐसा कुछ पहनते देखा होगा, जो उनके ऊपर अच्छा नहीं लगता और कुछ के ऊपर वही सेम ड्रेस कमाल लगती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कुछ महिलाओं को अपने बॉडी शेप के बारे में पता होता है और वे उसी हिसाब से कपड़े चुनती हैं। कुछ महिलाएं इससे बिल्कुल बेखबर होती हैं। शॉपिंग के दौरान भी हममें से कई यह तय नहीं कर पाती कि किसी विशेष कपड़े को कैसे स्टाइल किया जाए।
अब अगर आपको अपना बॉडी टाइप मालूम हो, तो यह परेशानी आती ही नहीं। क्या आप जानती हैं कि पांच तरह के अलग-अलग बॉडी शेप होते हैं, जिनके हिसाब से ही हमें कपड़े पहनने चाहिए। क्या हैं ये बॉडी शेप और किस तरह खुद को शेप के हिसाब से ड्रेस-अप करें, जानें इस आर्टिकल में।
बॉडी शेप आपके स्ट्रक्चर की एक आउटलाइन है। एक आदमी का सामान्य आकार और आकृति मुख्य रूप से स्केलेटल स्ट्रक्चर की मोल्डिंग और मसल्स और फैट के वितरण से डिफाइन की जाती है। बॉडी टाइप को समझने से आप यह समझ पाते हैं कि आपके ऊपर किस तरह के कपड़े सूट करेंगे। बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़े चुनने के बाद आपके लुक्स में और निखार आता है। बॉडी टाइप्स पांच तरह के होते हैं- एप्पल बॉडी शेप, आवर ग्लास बॉडी शेप, पीयर बॉडी शेप, रेक्टेंगल बॉडी शेप और इनवर्टेड ट्रायंगल बॉडी शेप।
आप इस कैटेगरी में तब आती हैं, जब आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा, निचले हिस्से की तुलना में हैवी होता है। ऐसी महिलाओं के कंधे चौड़े होते हैं, बस्ट लाइन बड़ी होती है और ऐसा लगता है कि उनका सारा वजन बीच में ही है।
इस तरह के फिगर में आपकी लोअर बॉडी हैवी होती है। आपके बट्स और थाइज अपर बॉडी से बड़े दिखते हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन के कारण आजकल इस फिगर का बहुत क्रेज है। इसमें कंधों की चौड़ाई कम होती है और हिप्स की चौड़ाई ज्यादा होती है।
इसे भी पढ़ें :बॉडी टाइप के अनुसार हो ड्रेस का सलेक्शन खास
यह बॉडी टाइप एकदम बैलेंस्ड होता है। आपका अपर और लोअर पार्ट एकदम सही होता है और वेल-डिफाइंड वेस्टलाइन होती है। आवर ग्लास बॉडी पर लगभग हर तरह के कपड़े खूब फबते हैं।
इस तरह की बॉडी कंधे और हिप्स से एक बराबर होती है। ऐसे फिगर पर कोई शेप या कर्व न होने की वजह से कपड़े सीधे लगते हैं। इनमें वेस्टलाइन भी नहीं दिखती है।
इसे भी पढ़ें :फैशन के वो सुपर टिप्स जो आपको इंडियन आउटफिट में देंगे 'स्लिम लुक'!
इसे एथलीट बॉडी टाइप भी कहते हैं। इस शेप में आपके कंधे, आपकी हिप्स से काफी चौड़े होते हैं। इसी कारण ऐसे फिगर वाली महिलाओं को अपने आर्म्स और कंधों पर काम करने की जरूरत होती है।
अब चूंकि आपको अपनी बॉडी टाइप के बारे में पता चल गया है, तो उसी के मुताबिक अपने कपड़े चुनें और यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक करें। फैशन से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik.com, shutterstock.com & sociomix.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।