herzindagi
aishwarya rai bachchan  designer red outfits image

लाल रंग में खिलती हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन , देखें उनकी Wardrobe की एक झलक

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वॉर्डरोब में देखें लाल रंग के डिजाइनर आउटफिट की एक झलक। 
Editorial
Updated:- 2020-04-27, 19:11 IST

बॉलीवुड की टॉप ब्‍यूटीफुल एक्‍ट्रेसेस का जब नाम लिया जाता है उसमें ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का नाम सबसे पहले आता है। ऐश्‍वर्या राय खुबसूरत होने के साथ ही बेहद फैशनेबल भी हैं। ऐश्‍वर्या के पास एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट्स हैं। मगर, एक रंग जो ऐश्‍वर्या राय पर सबसे ज्‍यादा खिलता है वह 'लाल'। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को कई बार लाल रंग के आउटफिट्स में देखा गया है। ऑनस्‍क्रीन और ऑफस्‍क्रीन दोनों ही तरह से ऐश्‍वर्या पर लाल रंग जंचता है।

कई पार्टीज और अवसर पर ऐश्‍वर्या राय लाल रंग की डिजाइनर साड़ी, लेहंगे, सलवरसूट और वनपीस में नजर आ चुकी हैं। तो चलिए आज हम ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वॉर्डरोब की एक झलक आपको दिखाते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: 45 की उम्र में भी कैसे दिख सकती हैं Youthful, लें ऐश्वर्या राय बच्चन के स्किन केयर रुटीन से टिप्स

aishwarya rai bachchan wardrobe

रेड हॉट सीक्‍वेंस वर्क आउटफिट 

वर्ष 2018 में गोल्‍डन रोज अवॉर्ड्स के दौरान ऐश्‍वर्या राय ने रेड बॉडीकॉन सीक्‍वेंस और शीर आउटफिट पहना था। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इसे ड्रेस के साथ ऐश्‍वर्या ने बालों को ओपन कर रखा था और स्‍मोकी आई लुक के साथ वह बहद ग्‍लैमरस नजर आ रही थीं। 

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह मेकअप करना सीखे

aishwarya rai bachchan wardrobe red outfits

रेड शरारा कुर्ता 

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने कुछ समय पहले अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर रेड शरारा कुर्ता पहन कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं। इन तस्‍वीरों में जो शरारा कुर्ता ऐश्‍वर्या ने पहना था वह फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍हात्रा द्वारा डिजाइन किया गया था। ऐश्‍वर्या के कुर्ते पर जहां सिल्‍वर सीक्‍वेंस वर्क किया गया था वहीं शरारे की हेमलाइन पर गोटापट्टी वर्क कीया गया था। ऐश्‍वर्या के शरारा कुर्ते का दुपट्टा भी कम सुंदर नहीं था। उनके दुपट्टे पर हैवी बॉर्डर और जालवर्क किया गया था। 

red aishwrya

रेड सिल्‍क साड़ी 

12 दिसंबर 2018 को हुई मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने रेड कलर की बनारसी सिल्‍क साड़ी पहनी थी। आपको बता दें कि ऐश्‍वर्या राय ने यह साड़ी सब्‍यासाची के उस कलैक्‍शन से खरीदी थी जिसे दीपिका पादुकोण ने प्रमोट किया था। ऐश्‍वर्या राय इस साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ री थीं। 

wardrobe red outfits aishwarya rai bachchan

रेड लेहंगा कुर्ता 

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चने ने एक ईवेंट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन लेहंगा कुर्ता पहना था। ऐश्‍वर्या राय के इस लेहंगे कुर्ते की कुर्ती जहां गोल्‍डन सीक्‍वेंस वर्क वाली थी वहीं उनका लेहंगा सिल्‍क का बना हुआ था इसकी बॉर्डर लाइन पर गोल्‍डन कलर का गोटा वर्क  था।

 

इसके साथ ऐश्‍वर्या बेहद खूबसूरत दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था। 

wardrobe aishwarya rai bachchan

रेड अनारकली सूट 

वर्ष 2019 में अंबानी हाउस पार्टी में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने सब्‍यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया हुआ स्‍कार्लेट रेड कलर का अनारकली सूट पहना था। इस सूट पर हैवी गोल्‍ड एम्‍ब्रॉडरी की गई थी। इस ड्रेस में ऐश्‍वर्या किसी नई नवेली दुल्‍हन की तरह नजर आ रही थीं। 

red suit

रेड गोल्‍ड सूट 

ऐश्‍वर्या की वॉर्डरोब में फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ एक और रेड सूट है। यह सॉलिड रेड कलर का है और इसमें गोल्‍डन गोटा वर्क किया गया है। 

 

अब आप बातइए कि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वॉर्डरोब में मौजूद रेड आउटफिट्स में से आपको कौनसी ड्रेस सबसे ज्‍यादा पसंद आई। 

 Image Credit : Aishwarya rai bachchan/ instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

लाल रंग में खिलती हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन , देखें उनकी Wardrobe की एक झलक | aishwarya rai bachchan 6 designer red outfits in her wardrobe | Herzindagi