उर्फी जावेद के अजब-गजब ब्‍लाउज डिजाइंस आप देखते ही रह जाएंगे

उर्फी जावेद के ब्लाउज के ये डिजाइंस देख कर आप भी हो जाएंगी फ्लैट। 

weird outfits pics

बिग बॉस रियलिटी शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक फैशन संसेशन बन कर उभरी हैं। खासतौर पर उनके अजब गजब फैशन बुक्स लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। उर्फी ज्यादातर वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं, मगर जब उर्फी साड़ी पहनती हैं, तो भी गजब नजर आती हैं क्योंकि उनके ब्‍लाउज डिजाइन बहुत ही अलग होते हैं।

हालांकि, आम महिलाओं के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन अपने लिए बनवाना मुमकिन न हो, मगर आप उर्फी के ब्लाउज डिजाइन देख कर कुछ स्टाइल टिप्‍स तो ले ही सकती हैं।

urfi javed

फ्रंट जाली ब्‍लाउज डिजाइन

इस तरह तस्‍वीर में उर्फी ने बहुत ही रिवीलिंग ब्लाउज पहना हुआ है। इसमें नेकलाइन से लेकर बस्‍ट लाइन तक फ्रंट में जाली बनी हुई हैं। अपनी ब्‍लाउज को फ्लॉन्‍ट करने के लिए उर्फी ने साड़ी के पल्लू को भी काउल स्टाइल में कैरी किया हुआ है। आप उर्फी के इस लुक से पल्‍लू को काउल स्टाइल में कैरी करने का आइडिया ले सकती हैं, इससे आप ब्‍लाउज डिजाइन अच्छे से फ्लॉन्‍ट होगी।

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के साथ बैक ब्लाउज के ये डिजाइन लगेंगे बेहद खूबसूरत

urfi javed new dress

बिकिनी ब्लाउज

इस तस्‍वीर में उर्फी की सिंपल साड़ी को उनके वेलवेट बिकिनी ब्‍लाउज ने ग्‍लैमरस बना दिया है। बिकिनी ब्‍लाउज काफी चलन में हैं, मगर उर्फी का ये ब्‍लाउज लेंथ में कुछ ज्यादा ही छोटा नजर आ रहा है। इस तरह का ब्लाउज बेशक आप कैरी न कर सकें मगर वेलवेट का ब्लाउज आजकल ट्रेंड में है और आप इसे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

urfi javed weird blouse designs

क्रोशिया वर्क ब्रालेट ब्लाउज

इस तस्‍वीर में उर्फी ने डेनिम जींस के साथ ब्रालेट ब्लाउज टॉप पहना है। यह ब्‍लाउज क्रोशिया वर्क से तैयार किया गया है। यदि इस ब्लाउज की लेंथ और स्टाइल कुछ अलग होती और इसमें स्‍लीव्‍स होती, तो इसे आम महिलाएं भी कैरी कर सकती थीं।

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज कैरी करते समय इन बातों का रखें ध्यान

urfi javed blouse designs

फ्रंट नॉट ब्‍लाउज

आपने बैक नॉट ब्लाउज डिजाइन तो बहुत देखी होंगी मगर इस तस्‍वीर में उर्फी ने फ्रंट नॉट ब्लाउज पहना हुआ है। हालांकि, जिस तरह के फैशनेबल ब्लाउज उर्फी जावेद कैरी करती हैं, उनसे इस ब्लाउज की डिजाइन काफी सिंपल और सोबर ही कही जा सकती हैं। अगर आपको अपनी ब्‍लाउज डिजाइन में थोड़ा ट्विस्ट चाहिए है, तो इस ब्‍लाउज डिजाइन को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

urfi javed bold blouse

स्‍ट्रैप ब्‍लाउज डिजाइन

स्‍ट्रैप वाले ब्लाउज काफी समय से ट्रेंड में हैं और इस तस्‍वीर में उर्फी जावेद ने भी ऐसा ही ब्लाउज पहना हुआ है। इस तरह का ब्‍लाउज आप भी कैरी कर सकती हैं। जाहिर है, इस तरह का ब्लाउज पहन कर आप अपने पार्टनर के साथ किसी डिनर डेट पर जा सकती हैं या फिर रोमांटिक डेट पर भी इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

उर्फी के ये ब्‍लाउज डिजाइंस अगर आपको अच्छे लगे हों, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP