Cannes 2025: मरमेड स्टाइल गाउन में नजर आईं अनुष्का सेन, देखें लुक की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने कान्स 2025 में डेब्यू किया और इस दौरान एक्ट्रेस ने मरमेड कलर का गाउन स्टाइल किया। वहीं अब एक्ट्रेस के इस गाउन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
image

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक कई बॉलीवुड स्टार अपने फैशन का जलवा बिखेर चुके हैं। साथ ही, कई स्टार ने इस फेस्टिवल में डेब्यू भी किया है। वहीं फ्रांस के कान शहर में चल रहे इस फेस्टिवल में अब टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने ने भी डेब्यू किया है. एक्ट्रेस इस कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर मरमेड स्टाइल गाउन में अपने फैशन का जलवा बिखेरते हुए नजर आई है और इस समय इनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कान्स में एक्ट्रेस अनुष्का सेन गाउन पहनकर किया डेब्यू

टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने 22 साल की उम्र में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया और इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आई। इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने मरमेड स्टाइल गाउन पहना है और इस गाउन में एक्ट्रेस बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं।

600 से ज्यादा घंटों में बना अनुष्का सेन का गाउन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने डचेस कुमारी के कलेक्शन द्वारा डिजाइन किया हुआ कस्टम मेड गाउन पहना है और इसे बनाने में 600 से ज्यादा घंटे लगे हैं। इस मरमेड स्टाइल गाउन में जरदोजी, जरी, रेशम और क्रिस्टल थ्रेड वर्क का वर्क किया हुआ है। साथ ही ये, स्ट्रैपलेस और लॉन्ग पैटर्न में है।


एक्ट्रेस ने इस गाउन के साथ ज्वेलरी और मैसी हेयर बन और न्यूड मेकअप किया है. इस समय उनके लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके इस लुक को तस्वीर भी इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

7 साल की उम्र में इंडस्ट्री में किया डेब्यू

एक्ट्रेस ने 7 साल की उम्र में मैं घर घर खेली से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। इसी के साथ उन्होंने बालवीर शो में भी काम किया जहां से उन्हें एक नई पहचान मिली। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कई सारे टीवी शो में भी काम किया। वहीं, एक्ट्रेस ने कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

आपको बता दें, 13 मई से शुरू हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा। इस फेस्टिवल में अब तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपने फैशन का जलवा बिखेर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-Cannes Look 2025: रेड कार्पेट पर ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Anushka Sen
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP