कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक कई बॉलीवुड स्टार अपने फैशन का जलवा बिखेर चुके हैं। साथ ही, कई स्टार ने इस फेस्टिवल में डेब्यू भी किया है। वहीं फ्रांस के कान शहर में चल रहे इस फेस्टिवल में अब टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने ने भी डेब्यू किया है. एक्ट्रेस इस कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर मरमेड स्टाइल गाउन में अपने फैशन का जलवा बिखेरते हुए नजर आई है और इस समय इनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने 22 साल की उम्र में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया और इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आई। इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने मरमेड स्टाइल गाउन पहना है और इस गाउन में एक्ट्रेस बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Cannes 2025: रेड और सिल्वर चेन व्हाइट ड्रेस में छाईं जैकलीन फर्नांडिस, कान्स में बिखरा फैशन का जलवा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने डचेस कुमारी के कलेक्शन द्वारा डिजाइन किया हुआ कस्टम मेड गाउन पहना है और इसे बनाने में 600 से ज्यादा घंटे लगे हैं। इस मरमेड स्टाइल गाउन में जरदोजी, जरी, रेशम और क्रिस्टल थ्रेड वर्क का वर्क किया हुआ है। साथ ही ये, स्ट्रैपलेस और लॉन्ग पैटर्न में है।
एक्ट्रेस ने इस गाउन के साथ ज्वेलरी और मैसी हेयर बन और न्यूड मेकअप किया है. इस समय उनके लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके इस लुक को तस्वीर भी इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने 7 साल की उम्र में मैं घर घर खेली से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। इसी के साथ उन्होंने बालवीर शो में भी काम किया जहां से उन्हें एक नई पहचान मिली। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कई सारे टीवी शो में भी काम किया। वहीं, एक्ट्रेस ने कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
आपको बता दें, 13 मई से शुरू हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा। इस फेस्टिवल में अब तक बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपने फैशन का जलवा बिखेर चुके हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।