78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चला रहा है और इस फेस्टिवल में बॉलीवुड के सितारे भी नजर आए जहां हाल ही में इस फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर तोते के साथ एंट्री की तो, वहीं जैकलीन फर्नांडिस रेड और व्हाइट लुक सामने आया है।
जैकलीन फर्नांडिस ने रेड और व्हाइट लुक बिखरा जलवा
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के दो लुक सामने आए हैं। जैकलीन फर्नांडीज रेड सी फिल्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिनेमा में महिलाओं के सम्मान समारोह में शामिल हुई, वहीं इस दौरान एक्ट्रेस रेड कारपेट पर रेड ड्रेस में ड्रेस में नजर आई
इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज कान्स में एक चमकदार सफेद पोशाक मे नजर आई और ये तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जहां एक्ट्रेस पहले रेड कलर की ड्रेस में नजर आई तो, वहीं इसके बाद एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में नजर आई एक्ट्रेस ने कॉलर वाली ड्रेस और इसके साथ ही, पैरों तक सिल्वर चेन पहनकर अपना जलवा बिखरा इसी के साथ इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने चोटी साथ ही, सिल्वर इयरिंग्स आर हाथ में घड़ी स्टाइल की।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
View this post on Instagram
@deadline @redseafilm ‘सिनेमा में महिलाएं’ का पावर पैक्ड पैनल। हमने चुनौतियों, खुशी और सपनों के अपने पलों पर एक साथ चर्चा की। यह आश्चर्यजनक है कि सिनेमा हम सभी को कैसे एकजुट कर सकता है।
इसी के सतह जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स में अपनी शुरुआती दिन की तस्वीर भी शेयर की और कैप्शन दिया, 'रेड सी फिल्म के साथ कान्स डे 1 फीमेल स्टोरीटेलर्स को चैंपियन बनाने वाली वीमेन इन सिनेमा पहल में सम्मानित होने पर काफी खुश हूं'।
आपको बता दे, कान फिल्म महोत्सव 13 मई से शुरू हुआ और 24 मई तक चलेगा। वहीं भारत की तरफ से अभी तक कई बॉलीवुड सितारे इस फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram/jacqueline fernandez
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों