मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) में नजर आईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा के रोल को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। अनीत ने फिल्म में वाणी बत्रा का किरदार निभाया, जबकि उनके साथ लीड रोल में अहान पांडे (Ahaan Panday) ने कृष कपूर का किरदार निभाया। फिल्म अब भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है। इसकी कहानी के साथ-साथ गानों को भी खूब सराहना मिली है। खासतौर पर, फिल्म में अनीत पड्डा की सादगी दर्शकों को बहुत भा गई।हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि अनीत पड्डा फिल्म की पहली पसंद नहीं थीं और उनकी जगह टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को कास्ट करने की योजना थी। यह खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आने लगे। कुछ का मानना था कि अगर अनीत की जगह कोई और होती तो फिल्म इतनी पॉपुलर नहीं होती, जबकि कुछ का कहना था कि ईशा मालवीय भी इस रोल में फिट बैठ सकती थीं। इस पर ईशा मालवीय ने खुद क्या कहा, आगे हम विस्तार से बताएंगे।
टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे तो पता ही नहीं की ऐसा होने वाला था। 'इन मीडिया पेजों के साथ क्या दिक्कत है। इन्हें इस रह की न्यूज फैलाना बंद करना चाहिए। यहां लोगों ने मूवी मिलने तक की बात कह दी है और मुझे पता भी नहीं चला।
अनीत पड्डा की जगह ईशा मालवीय के फिल्म में आने की बात पर, सोशल मीडिया पर अलग बहस छिड़ गई है। अनीत पड्डा की एक्टिंग देखने के बाद लोग उनकी जगह किसी और को देखना नहीं चाह रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोगों के मिले जुले रिएक्शन देखने को मिले हैं। ईशा के फैंस एक तरफ जहां इस खबर से खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग अनीत पड्डा को रिप्लेस करने की बात को झूठा बता रहे हैं।
बता दें कि फिल्म 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और लोगों को सईयारा की ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार है। फिल्म ने अब तक लगभग 45 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी भी इसकी कमाई जारी है।
टीवी शो उडारियां से फेम पाने वाली ईशा मालवीय, आज एक बड़ी टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके मिलियन में फॉलोवर्स हैं। मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस 17 से उन्हें ज्यादा फेम मिला था। रियलिटी शो में आने से उनकी पब्लिक इमेज और चर्चा और बढ़ी। हाल ही में ईशा को मराठी गाने Shaky में देखा गया था। जिसके लिए लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। वह कई वेब सीरिज और एल्बम में इस समय काम कर रही हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- imdb, insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।