herzindagi
sonali bendre hairstyles main

कैंसर सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे का नया हेयर स्टाइल हो रहा है पॉपुलर, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

कैंसर सर्वाइवर सोनाली बेंद्रे अपनी जिंदादिली की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब उनके ये हेयर स्टाइल हो रहा है पॉपुलर। 
Editorial
Updated:- 2019-10-18, 12:46 IST

सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पिछले एक साल से कैंसर से जूझने के बाद अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। हालांकि वह लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन कैंसर से बहादुरी से लड़ने और सोशल मीडिया पर कनेक्टेड रहने की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब सोनाली का इलाज चल रहा था, तब उनके हेयर स्टाइल में काफी बदलाव आए थे और एक समय में वह बिना बालों के भी नजर आईं थीं, लेकिन जिंदगी के इन बदलावों को उन्होंने खूबसूरती के साथ अपनाया था। नए लुक्स के साथ उन्होंने समय-समय पर यह भी जाहिर किया कि वह भीतर से कैसा महसूस कर रही हैं। कैंसर से जूझने के बाद भी सोनाली बेंद्रे ने खुद को पॉजिटिव बनाए रखा और अभी भी वह पूरी जिंदादिली से अपनी लाइफ जी रही हैं। सोनाली का नया हेयर स्टाइल इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके नए हेयर स्टाइल के लुक्स उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं। तो आइए जानते हैं उनके इस नए हेयर स्टाइल के बार में-

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को है अपनी बॉडी पर गर्व, इनसे लें इंस्पिरेशन

लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट

 

 

 

View this post on Instagram

Every straight-haired woman wants to have curly hair and every curly-haired woman admires straight hair... well lucky me! I got the best of both worlds because earlier, straight hair was natural and I had to curl my hair every now and then and now it’s the other way round 💁🏻‍♀ Which look do you prefer? 😁 #MyExperimentsWithHair #OneDayAtATime #SwitchOnTheSunshine

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) onOct 16, 2019 at 5:50am PDT

 

सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सी महिलाएं घुंघराले बाल पाना चाहती हैं तो वहीं कुछ की चाहत होती है कि उनके बाल स्ट्रेट हों। लेकिन मैं लकी हूं कि मैंने दोनों तरह के हेयर स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। पहले मेरे बाल कुदरती तौर पर स्ट्रेट थे और मुझे कर्ली वाला लुक पाने के लिए बालों को घुंघराला कराना पड़ता था, अब चीजें दूसरी तरह से हो रही हैं।' सोनाली के स्ट्रेट और घुंघराले बालों वाले दोनों ही लुक्स उनके फैन्स को पसंद आ रहे हैं। उनकी दोस्त ताहिरा कश्यप और फराह खान ने उनके इन लुक्स की तारीफ की है और लिखा है कि उन्हें सोनाली का ये अंदाज भा रहा है। 

 

sonali bendre experienting with hair

सोनाली बेंद्रे ने यहां थाई हाई स्लिट वाला ईवनिंग रोब पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस पार्टी वियर के साथ उनके मैचिंग इयरिंग्स और कर्ली हेयर्स उनके इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

sonali bendre curly hair

यहां सोनाली बेंद्रे ने रेड कलर की कैजुअल ड्रेस पहनी है, जिस पर गोल्डन बेल्ट उनके लुक को आकर्षक बना रही है। इस लुक के साथ उनका नेकलेस, शेड्स और हाथों में गोल्डन कलर के कड़े स्टाइलिश लग रहे हैं।  

 

बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल रहीं सोनाली बेंद्रे

 

 

 

View this post on Instagram

The idea was almost preposterous. An almost bald head, barely any make-up and a huge scar was not the norm for @vogue. But, I guess that's my new normal. Of course I had my reservations, and, if I dare say, insecurities - but a candid conversation with the lovely ladies @priya_tanna and @anaitashroffadajania cleared my doubts. And before I knew it, I was standing in front of the camera, ready to uncover my new reality. The icing on the cake was the fact that I needed one-third of the time for hair and make-up😄. So I closed my eyes and jumped into it, full throttle, and this is the result. Thank you, @meghamahindru for telling my story; and thank you @ridburman for understanding my story and saying it so beautifully through your lens. If there's a piece of advice I can give you all after this, it would be to 'Find your new normal'. It's very liberating. Click on the link in the bio to read the full article! #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) onMar 6, 2019 at 1:00am PST

 

सोनाली बेंद्रे ने बिना किसी झिझक और संकोच के अपने वे लुक्स फैन्स के साथ शेयर किए, जिन्हें देखकर उनकी तकलीफ का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन तस्वीरों के जरिए सोनाली ने महिलाओं को सोचने का नया नजरिया दिया और ये संदेश भी कि हालात चाहें जैसे भी हों और जिंदगी में कितनी ही प्रतिकूल स्थितियां आएं, उन्हें खुले दिन से स्वीकार करना चाहिए।  

इसे जरूर पढ़ें: कैंसर से लड़ने के बाद सोनाली बेंद्रे ने पहली बार करवाया फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल

शो बिज की दुनिया में कमबैक की तैयारी

sonali bendre bollywood actress

सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ समय तक टीवी रियलिटी शोज में प्रमुखता से नजर आ रही थीं। लेकिन कैंसर का पता लगने के बाद उन्होंने शो अचानक छोड़ दिया था और लंबे वक्त से रिकवर कर रही थीं, अब सेहत पहले से बेहतर होने पर वह शो बिज की दुनिया में वापसी करने को तैयार हैं। सोनाली बेंद्रे ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में कहा है कि अगर उन्हें अच्छे ऑफर्स मिलने का इंतजार है और वह नई चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहेंगी।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।