सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पिछले एक साल से कैंसर से जूझने के बाद अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। हालांकि वह लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन कैंसर से बहादुरी से लड़ने और सोशल मीडिया पर कनेक्टेड रहने की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जब सोनाली का इलाज चल रहा था, तब उनके हेयर स्टाइल में काफी बदलाव आए थे और एक समय में वह बिना बालों के भी नजर आईं थीं, लेकिन जिंदगी के इन बदलावों को उन्होंने खूबसूरती के साथ अपनाया था। नए लुक्स के साथ उन्होंने समय-समय पर यह भी जाहिर किया कि वह भीतर से कैसा महसूस कर रही हैं। कैंसर से जूझने के बाद भी सोनाली बेंद्रे ने खुद को पॉजिटिव बनाए रखा और अभी भी वह पूरी जिंदादिली से अपनी लाइफ जी रही हैं। सोनाली का नया हेयर स्टाइल इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके नए हेयर स्टाइल के लुक्स उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं। तो आइए जानते हैं उनके इस नए हेयर स्टाइल के बार में-
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को है अपनी बॉडी पर गर्व, इनसे लें इंस्पिरेशन
लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत सी महिलाएं घुंघराले बाल पाना चाहती हैं तो वहीं कुछ की चाहत होती है कि उनके बाल स्ट्रेट हों। लेकिन मैं लकी हूं कि मैंने दोनों तरह के हेयर स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। पहले मेरे बाल कुदरती तौर पर स्ट्रेट थे और मुझे कर्ली वाला लुक पाने के लिए बालों को घुंघराला कराना पड़ता था, अब चीजें दूसरी तरह से हो रही हैं।' सोनाली के स्ट्रेट और घुंघराले बालों वाले दोनों ही लुक्स उनके फैन्स को पसंद आ रहे हैं। उनकी दोस्त ताहिरा कश्यप और फराह खान ने उनके इन लुक्स की तारीफ की है और लिखा है कि उन्हें सोनाली का ये अंदाज भा रहा है।
सोनाली बेंद्रे ने यहां थाई हाई स्लिट वाला ईवनिंग रोब पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस पार्टी वियर के साथ उनके मैचिंग इयरिंग्स और कर्ली हेयर्स उनके इस लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।
यहां सोनाली बेंद्रे ने रेड कलर की कैजुअल ड्रेस पहनी है, जिस पर गोल्डन बेल्ट उनके लुक को आकर्षक बना रही है। इस लुक के साथ उनका नेकलेस, शेड्स और हाथों में गोल्डन कलर के कड़े स्टाइलिश लग रहे हैं।
बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल रहीं सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे ने बिना किसी झिझक और संकोच के अपने वे लुक्स फैन्स के साथ शेयर किए, जिन्हें देखकर उनकी तकलीफ का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन तस्वीरों के जरिए सोनाली ने महिलाओं को सोचने का नया नजरिया दिया और ये संदेश भी कि हालात चाहें जैसे भी हों और जिंदगी में कितनी ही प्रतिकूल स्थितियां आएं, उन्हें खुले दिन से स्वीकार करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: कैंसर से लड़ने के बाद सोनाली बेंद्रे ने पहली बार करवाया फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल
शो बिज की दुनिया में कमबैक की तैयारी
सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ समय तक टीवी रियलिटी शोज में प्रमुखता से नजर आ रही थीं। लेकिन कैंसर का पता लगने के बाद उन्होंने शो अचानक छोड़ दिया था और लंबे वक्त से रिकवर कर रही थीं, अब सेहत पहले से बेहतर होने पर वह शो बिज की दुनिया में वापसी करने को तैयार हैं। सोनाली बेंद्रे ने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में कहा है कि अगर उन्हें अच्छे ऑफर्स मिलने का इंतजार है और वह नई चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों