International Women's Day के खास मौके के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने एक फैशन फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट कैंसर की जंग लड़ने के बाद उनका पहला फोटोशूट है, जिसमें उनके बाल छोटे हैं, चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है और त्वचा के स्कार्स को भी उन्होंने छुपाने की कोशिश नहीं की है। इस तरह का फोटोशूट एक बोल्ड फोटोशूट ही है क्योंकि एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लिए उसके लुक्स बेहद मायने रखते हैं। उनके फैंस उनकी खूबसूरती के कायल होते हैं। सोनाली बेंद्रे के बालों की बात करें तो उनका हर फैन उनसे बालों की खूबसूरती के सीक्रेट जरूर जानना चाहता था।
कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान बाल झड़ जाते हैं हालांकि बाल उसी तरह से दोबारा हेल्दी उगते हैं लेकिन इन बालों को लंबा होने में समय लगता है। सोनाली बेंद्रे के लिए भी यू तो खुद को इस तरह देखना आसान नहीं था लेकिन जब फैमिली और फ्रेंड्स का स्पोर्ट मिले तो कुछ मुश्किल भी नहीं होता।
सोनाली बेंद्रे ने न्यूयॉर्क में कैंसर ट्रीटमेंट करवाया था। कैंसर के इलाज के दौरान सोनाली के साथ ना सिर्फ उनके पति गोल्डी बहल और उनकी बहन हमेशा साथ में नज़र आए बल्कि उसकी कुछ खास दोस्त भी उनसे मिलने कई बार न्यूयॉर्क पहुंची।
सोनाली बेंद्रे ने फोटो के साथ लिखा ये मैसेज
सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ सोनाली ने लिखा है, यह आइडिया बचकाना था। बिना बाल का सिर, कोई मेकअप नहीं और स्कार, ये वोग के नॉर्म नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब यही मेरा नया नॉर्मल है। मैं मानती हूं मेरे कुछ डर थे लेकिन इनसे बात करते मेरी शंकाएं दूर हो गईं। मैं सबको एक सलाह दूंगी कि सभी लोग अपना नया नॉर्मल ढूंढें। आप आजाद महसूस करेंगे।'
फैशन मैगज़ीन वोग के लिए सोनाली बेंद्रे ने ये फोटोशूट करवाया है। सोनाली की स्माइल ही उनका मेकअप है। हेयरस्टाइल की बात करें तो हेयरबैंड से उन्होंने इसे और भी ट्रेंडी लुक दिया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी आम लोगों के लिए किसी ना किसी रूप में इंस्पीरेशन होते हैं। ऐसे में सोनाली का ये फोटोशूट भी कैंसर से लड़ रही महिलाओं को एक पॉज़िटिव मैसेज जरूर देगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों