herzindagi
sonali bendre first photoshoot after recovering from cancer main

कैंसर से लड़ने के बाद सोनाली बेंद्रे ने पहली बार करवाया फोटोशूट, तस्वीरें हुई वायरल

International Women's Day के खास मौके के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का नया फैशन फोटोशूट वायरल हो रहा है। ये फोटोशूट कैंसर की जंग लड़ने के बाद उनका पहला फोटोशूट है।
Editorial
Updated:- 2019-03-08, 15:59 IST

International Women's Day के खास मौके के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने एक फैशन फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट कैंसर की जंग लड़ने के बाद उनका पहला फोटोशूट है, जिसमें उनके बाल छोटे हैं, चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है और त्वचा के स्कार्स को भी उन्होंने छुपाने की कोशिश नहीं की है। इस तरह का फोटोशूट एक बोल्ड फोटोशूट ही है क्योंकि एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लिए उसके लुक्स बेहद मायने रखते हैं। उनके फैंस उनकी खूबसूरती के कायल होते हैं। सोनाली बेंद्रे के बालों की बात करें तो उनका हर फैन उनसे बालों की खूबसूरती के सीक्रेट जरूर जानना चाहता था। 

sonali bendre first photoshoot after recovering from cancer

कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान बाल झड़ जाते हैं हालांकि बाल उसी तरह से दोबारा हेल्दी उगते हैं लेकिन इन बालों को लंबा होने में समय लगता है। सोनाली बेंद्रे के लिए भी यू तो खुद को इस तरह देखना आसान नहीं था लेकिन जब फैमिली और फ्रेंड्स का स्पोर्ट मिले तो कुछ मुश्किल भी नहीं होता।

bollywood actress sonali bendre cancer surviver

सोनाली बेंद्रे ने न्यूयॉर्क में कैंसर ट्रीटमेंट करवाया था। कैंसर के इलाज के दौरान सोनाली के साथ ना सिर्फ उनके पति गोल्डी बहल और उनकी बहन हमेशा साथ में नज़र आए बल्कि उसकी कुछ खास दोस्त भी उनसे मिलने कई बार न्यूयॉर्क पहुंची। 

सोनाली बेंद्रे ने फोटो के साथ लिखा ये मैसेज

sonali latest photoshoot after cancer

सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ सोनाली ने लिखा है, यह आइडिया बचकाना था। बिना बाल का सिर, कोई मेकअप नहीं और स्कार, ये वोग के नॉर्म नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब यही मेरा नया नॉर्मल है। मैं मानती हूं मेरे कुछ डर थे लेकिन इनसे बात करते मेरी शंकाएं दूर हो गईं। मैं सबको एक सलाह दूंगी कि सभी लोग अपना नया नॉर्मल ढूंढें। आप आजाद महसूस करेंगे।' 

 

फैशन मैगज़ीन वोग के लिए सोनाली बेंद्रे ने ये फोटोशूट करवाया है। सोनाली की स्माइल ही उनका मेकअप है। हेयरस्टाइल की बात करें तो हेयरबैंड से उन्होंने इसे और भी ट्रेंडी लुक दिया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी आम लोगों के लिए किसी ना किसी रूप में इंस्पीरेशन होते हैं। ऐसे में सोनाली का ये फोटोशूट भी कैंसर से लड़ रही महिलाओं को एक पॉज़िटिव मैसेज जरूर देगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।