ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन खूबसूरती सिर्फ तन की ही नहीं, मन की भी होती है। हर महिला का शरीर एक जैसा नहीं होता, लेकिन उनमें ऐसा टैलेंट जरूर होता है, जिसके बल पर वे कामयाबी हासिल कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं बॉडी पॉसिटिविटी की। यानी हमने जैसी काया पायी है, उसे हम अप्रीशिएट करें। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं खुद को दूसरी महिलाओं से कंपेयर करती हैं और खुद को उनसे कमतर समझती हैं। उन्हें लगता है कि दूसरी महिला इतनी गोरी है, स्लिम है, सुंदर है, लेकिन वो नहीं हैं। इस तुलना करने के चक्कर में वे अपनी बेहतरीन चीजों को दरकिनार कर देती हैं, जिससे उनका कॉन्फिडेंस प्रभावित होता है। महिलाएं इतनी सक्षम हैं कि वे दुनिया की तस्वीर बदलने का माद्दा रखती हैं। वे चाहें तो क्या कुछ नहीं कर सकतीं। लेकिन अपनी इस ताकत का अहसास करने के लिए सबसे पहले बॉडी पॉजिटिविटी की जरूरत है। यानी हमारी बॉडी जैसी है, हम उसे वैसे ही स्वीकार करें और उसे लेकर खुश रहें।
इन दिनों सोनाली बेंद्रे अपनी नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जिनमें उनका ऑपरेशान का 22 इंच का कट सामने नजर आ रहा है। सोनाली बेंद्रे का इस तरह की तस्वीर में सामने आना उनका कॉन्फिडेंस जाहिर करता है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझना, दर्द के उन लम्हों में खुद को संभालना, इलाज के दौरान खुद को पॉजिटिव रखना और हर हाल में जिंदगी को बेहतरीन तरीके से जीने की चाह उनकी इन तस्वीरों में जाहिर होती है। सोनाली बेंद्रे की इन तस्वीरों से हर महिला इंस्पिरेशन ले सकती है कि जिंदगी में हालात चाहें जैसे भी हों, हमें स्ट्रॉन्ग रहना चाहिए और हर लम्हे को पूरी शिद्दत के साथ जीना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: महिला अधिकारों और एक्सट्रीमिज्म के खिलाफ लिखने वाली गौरी लंकेश ने सच के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज के समय में एक इंटरनेशनल सेलेब्रिटी हैं। लेकिन अपनी टीनेज में वह अपनी डार्क स्किन के कारण काफी कॉन्शस फील करती थीं। वोग मैगजीन को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं जब 15 साल की थी, तब अपनी स्किन के कारण मैं खुद को आत्म विश्वास से हीन महसूस करती थी। क्योंकि इंडिया में अगर आप गोरे हैं, तभी सुंदर हैं। जब मैं 20 साल की थी, तब मैंने एक गोरा बनाने वाली क्रीम का एड किया था, तब मैं काफी यंग थी। बाद में जब मैंने उस ऐड को देखा को मुझे काफी अफसोस हुआ। मुझे लगा, ये मैंने क्या कर दिया।' इसके वाकये के बाद प्रियंका चोपड़ा ने यह बताने की शुरुआत की कि वह अपने लुक्स को लेकर कितना गर्व महसूस करती हैं और उनका जो रंग-रूप है, वह उसे पसंद करती हैं।' प्रिंयका चोपड़ा ने फैशन, कमीने, सात खून माफ, बर्फी, बाजीराव मस्तानी जैसी बॉलीवुड की शानदार फिल्में की हैं। वहीं 'क्वांटिको' के एलेक्स पैरिश और 'बेवॉच' के किरदारों को भी काफी पसंद किया गया है।
इसे जरूर पढ़ें: पुरानी बसों को मॉडर्न टॉयलेट की शक्ल देकर उल्का सदलकर बना रही हैं महिलाओं की जिंदगी बेहतर
'देव डी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली कल्कि कोचलिन को अपनी पहली ही फिल्म में दिल छू लेने वाले अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली थीं। बॉलीवुड ब्यूटी स्टेंडर्ड्स के हिसाब से कल्कि काफी अलग दिखती हैं, वह जरूरत से ज्यादा पतली हैं। लेकिन कल्कि ने इस बात को लेकर कभी कॉन्शस फील नहीं किया। कल्कि कोचलिन ने कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट न्यूड फोटो पोस्ट की थी, जिसके लिए उनकी ट्रोलिंग हुई थी। कल्कि ने इस तस्वीर के साथ लिखा था, 'अक्सर महिलाओं को पुरुषों के नजरिये के हिसाब से दिखाया जाता है, लेकिन यह तस्वीर एक महिला फोटोग्राफर ने क्लिक की थी, इसीलिए मुझे इस तस्वीर को शेयर करना अहम लगा।' साथ ही कल्कि ने बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में कहा, 'दुनिया हमारे बारे में क्या सोचेगी, यह सबकुछ छोड़कर हम जैसे दिखते हैं, उस पर हमें गर्व होना चाहिए। मैं जो किया है, खुलकर किया है और मुझे अपनी किसी भी चीज को लेकर शर्म महसूस नहीं होती।'
View this post on Instagram
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और बेहतरीन कॉमेडी की वजह से आज सेलेब्रिटीज में शुमार की जाती हैं। भारती सिंह काफी ज्यादा मोटी हैं। उन्हें इस बात का अहसास जरूर हुआ होगा कि वह दूसरी महिलाओं से अलग दिखती हैं, मुमकिन है कि दूसरी महिलाओं से उन्होंने इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के कमेंट भी सुनें हों, लेकिन भारती सिंह ने इसे ही अपनी ताकत बना लिया। रोजमर्रा की जिंदगी में ओवरवेट महिलाओं को ताने सुनने पड़ते हैं, लेकिन भारती सिंह ने अपनी इसी फिजीक पर जोक्स सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया। भारती ने अपने बेहतरीन पंचेस से महिलाओं को इतना एंटरटेन किया कि वह आज छोटे पर्दे की लाफ्टर क्वीन कहलाती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।