अपने आपको समय के साथ बदलते रहना चाहिए, ख़ासकर जब बात आती है नए स्टाइल की। हर थोड़े दिनों में फैशन की दुनिया में कुछ नया आता है और इन नए ट्रेंड्स को सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं हमारे बॉलीवुड स्टार्स! ऐसे ही नए ट्रेंड्स को हमेशा फॉलो करने वालीं खूबसूरत अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने हमसे अपने स्टाइल और पसंद के बारे में बात की।
आपको बता दें कि दिया फैशन की दुनिया से बहुत अपडेटेड रहती हैं। दिया ने हमें बताया कि वो नए ट्रेंड और नए स्टाइल को एक बार ज़रूर ट्राय करती हैं और अगर वो उसमें कम्फर्टेबल हो जाती हैं तो ही उसे अपने वार्डरॉब का हिस्सा बनाती हैं। आइये जानते हैं ऐसे कौनसे आउटफिट्स हैं जो दिया के वार्डरॉब का हिस्सा हैं-
दिया ने बताया कि उन्हें इंडियन स्टाइल बहुत पसंद है। ये उन पर बहुत सूट भी होते हैं और सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल भी होते हैं। वो कहती हैं कि मैं सलवार सूट पहनूं या साड़ी... या फिर जीन्स के साथ कुर्ती ही क्यों ना हो, इंडियन आउटफिट सबसे ज्यादा आरामदायक होते है। भारत में सालों से औरतें घाघरा और साड़ी पहनती आ रही हैं। लोगों को यह बड़ा कॉम्प्लेक्स लगता है मगर इससे इजी आउटफिट कोई नहीं हैं। पहले औरतें इन्ही आउटफिट्स को पहनकर घर का, खेतों का... सारा काम करती थीं।
Read More: दीपिका पादुकोण के जैसे सुंदर बन जाएंगे बाल अगर करेंगी ये 5 हेयर पैक्स यूज़
दिया ने कहा कि जब बात आती है ज्वेलरी की तो आजकल बहुत से स्टाइल आ गए हैं और मेरे पास हर तरह का कलेक्शन है। लेकिन, इंडियन वर्क वाली ज्वेलरी में अपना एक क्लास है। यह बहुत ही elegant सा होता है। जो आपके आउटफिट को और भी खूबसूरत बना देता है। लोग तो आजकल इंडियन स्टाइल की ज्वेलरी को वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी पहनते हैं। क्रॉप-टॉप पर भी लोग झुमके पहन लेते हैं। मुझे भी झुमके बहुत पसंद है, छोटे, बड़े, गोल्डन सिल्वर, कॉपर... हर तरह के झुमके मुझे बहुत आकर्षित करते हैं।
दिया ने कहा कि मैं वैसे सब कुछ कैरी कर लेती हूँ मगर, इन दिनों मुझे कैजुअल ड्रेसज़ का क्रेज चढ़ा हुआ है। नी-लेंथ तक की ऐ-लाइन ड्रेसेज़ या, लाइट कलर की लूज़ ड्रेसेज़, उनके साथ स्नीकर्स या फिर सिंपल सैन्डल्स और फ्लैट्स... सब कुछ अच्छा लग जाता है। इसे कैरी करने में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। मैंने धीरे धीरे ऐसी ड्रेसेज़ का कलेक्शन करना शुरू कर दिया है। मेरे वार्डरॉब में फिलहाल इस तरह की ड्रेसेज़ बहुत सारी हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।