सोनाली बेंद्रे कैंसर के इलाज के बाद वापस आईं भारत, परिवार के पास आने की जाहिर की खुशी

सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद वापस अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के पास लौट आईं हैं, जिनमें उनकी जान बसती है। 

 
sonali bendre returned to india after cancer treatment main

सोनाली बेंद्रे वहां वापस लौट आईं हैं, जहां उनका दिल बसता है, यानी कि अपने घर। सोनाली बेंद्रे कैंसर का इलाज कराकर करीब 5 महीने बाद न्यूयॉर्क से मुंबई लौट आई हैं। पति गोल्डी बहल के साथ जब वापसी करते हुए वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, तो उनका लुक बदला-बदला सा नजर आ रहा था, लेकिन देश वापस लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जब सोनाली का सामना फोटोग्राफर्स से हुआ तो उन्होंने हाथ जोड़कर सबका मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। सोनाली बेंद्रे हमेशा से ही बहुत बिंदास रही हैं। उन्होंने जिंदगी की हर मुश्किल का सामना डटकर किया है। कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझते हुए भी उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी। समय-समय पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जो पोस्ट डालीं, उसमें उनका दर्द जाहिर होने के साथ-साथ उनका हौसला भी दिखा। हर क्षण करीब आती मौत का अहसास भी उनकी जिजीविषा को हरा नहीं पाया। हर पल भरपूर जिंदगी जीने का जज्बा अगर सीखना हो, तो सोनाली बेंद्रे से बढ़कर कोई और नहीं हो सकता।

sonali bendre returned to india after cancer treatment inside

कई कहानियों को किया महसूस

4 जुलाई 2018 को सोनाली ने सोशल मीडिया के जरिए यह बताया था कि वह कैंसर से जूझ रही हैं और इसके इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रही हैं। कैंसर के इलाज के बाद जब सोनाली बेंद्रे का भारत वापस आने का प्लान बना तो भी उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही दी। सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर घर वापसी की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा था, "दूरियां अक्‍सर दिलों में प्‍यार बढ़ा देती हैं और इस बात को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि दूरियां हमें क्या सिखाती हैं। घर से न्यूयॉर्क तक के सफर में मैंने कई कहानियों को अपने साथ महसूस किया। हर कोई अपनी कहानी को अपने तरीके से लिखने की कोशिश करता है। हर कोई जूझ रहा है, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं है। हर कोई इस चुनौती को स्वीकार कर रहा है।'

sonali bendre returned to india after cancer treatment

ये है सोनाली बेंद्र का सनशाइन मोमेंट

सोनाली बेंद्रे ने अपनी भारत वापसी के बारे में इंस्टाग्राम पर डीटेल में लिखा है, जो यह जाहिर करता है कि वह कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझते हुए भी कितनी पॉजिटिव हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अब मैं वापस आ रही हूं, वहां जहां मेरा दिल है। ये ऐसी फीलिंग है, जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। अपने परिवार और दोस्तों के साथ फिर से मिलने की यह खुशी है। मुझे जिन चीजों से प्यार है, उन्हें फिर से करने का एक्साइटमेंट है और अब तक जो सफर मैंने तय किया है, उसके लिए ग्रेटिड्यूड फील कर रही हूं। कैंसर से मेरी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन इस हैप्पी इंटरवल के लिए मैं खुश हूं। यह एक सामान्य पल नहीं है, बस मैं उसे गले लगाने का और इंतजार नहीं कर सकती। यह वक्त है 'न्यू नॉर्मल' स्थिति के अहसास का और मैं इसे खुले दिल से स्वीकार करना चाहती हूं। Switch on the sunshine (जिंदगी में खुशियों की तरफ देखिए)। ये मेरे लिए लाइफटाइम एडवेंचर है। इस समय में मुझे क्रिस मार्टिल की लाइन्स याद आ रही हैं, 'आप जो भी कुछ चाहते हैं, वह बस एक ख्वाब की ही दूरी पर है। हम वे हीरे हैं जो इस दबाव और वजन से आकार ले रहे हैं।'

Read more :सोनाली बेंद्रे के बाद अब आयुष्मान खुराना की पत्‍नी ताहिरा को भी ब्रेस्‍ट कैंसर का पता चला

sonali bendre returned to india after cancer treatment

गोल्डी बहल ने सुनाई गुड न्यूज

सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, 'सोनाली अब ठीक हैं। वे बहुत अच्छी तरह से रिकवर हो रही हैं। उनका इलाज पूरा हो चुका है। लेकिन बीमारी वापस न लौटे, इसके लिए रेगुलर चेकअप के लिए जाना पड़ेगा।'

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP