आउटफिट के साथ कैरी करें ये ट्रेंडी Handbags, जानें कैसे करें डिजाइन पसंद

 आपको बैग कैरी करना पसंद है, तो इस बार आप आउटफिट के साथ अलग-अलग डिजाइन के Handbag को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपकी जरूरत का सारा सामान आ जाएगा।
image

जब भी आउटफिट के साथ हम अपने फोन या अन्य सामान को लेकर जाते हैं, तो अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले हैंडबैग को कैरी करते हैं। लेकिन हर एक बैग हमारी आउटफिट के साथ अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में हम उसे चेंज करने के बारे में सोचते हैं। इस बार आप आर्टिकल में बताए गए डिजाइन के हिसाब से अपने हैंडबैग को चूज करें। इससे आपको आउटफिट के साथ हैंडबैग कैरी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

हैंडबैग को आउटफिट के साथ कैसे करें मैच

आप अपने हैंडबैग को आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको हैंडबैग के डिजाइन का खास ध्यान रखना होगा। साथ ही, आपको इसके पैटर्न को अपने सामान के हिसाब से चूज करना होगा। इससे आपको बैग कैरी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

ब्लैक ऐड ब्राउन शेड वाला हैंडबैग

आप अगर चाहती हैं कि हैंडबैग हर आउटफिट के साथ मैच करे, तो ऐसे में आप ब्लैक और ब्राउन कलर के कॉम्बिनेशन को चूज कर सकती हैं। इस तरह के कलर कॉन्ट्रास्ट वाले बैग काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ आसानी से कैरी भी कर सकती हैं। इसमें आपको प्लेन से लेकर प्रिंटेड हर तरह के हैंडबैग का ऑप्शन मिल जाता है, जो स्टाइल करने के बाद अच्छा लगता है।

Black brown handbag

चेक डिजाइन वाले हैंडबैग

अगर आपको ज्योमैट्रिकल पैटर्न वाली चीजें ज्यादा पसंद है, तो फोटो में नजर आने वाला हैंडबैग आप पसंद कर सकते हैं। इस तरह के हैंडबैग भी कैरी करने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको डबल शेड कलर मिलता है। साथ में लगने वाली गोल्डन चेन। इससे यह बैग और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है। साथ ही, इसे कैरी करने के बाद लुक भी क्लासी लगता है। मार्केट में इस तरह के बैग आपको आसानी से मिल भी जाते हैं।

Check handbag

इसे भी पढ़ें: ये हैंडबैग डिजाइन ऑफिस के लिए हैं परफेक्ट

टेस्ल डिटेल वाला हैंडबैग

कई सारे लोग होते हैं, जिन्हें लैदर या कपड़े से बना बैग पसंद नहीं आता है। ऐसे में आप इस फोटो में नजर आने वाले बैग को कैरी कर सकते हैं। इस तरह के बैग में टेस्ल से डिटेलिंग वाला काम किया गया है। इसलिए हैंडबैग कैरी करने में अच्छा लग रहा है। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही, इवेंट या रोजाना ऑफिस और कॉलेज ले जानें के लिए भी यह काफी अच्छा डिजाइन वाला बैग है।

Work handbag

इसे भी पढ़ें: यूनिक स्टाइल के लिए पर्ल से बने हैंडबैग को करें ट्राई

इस बार ट्राई करें ये हैंडबैग इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। साथ ही, आप इसे कहीं भी लेकर जा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- myntra- MINI WESST, ZOUK

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP