ये हैंडबैग डिजाइन ऑफिस के लिए हैं परफेक्ट

वर्किंग महिलाओं को कई तरह की चीजों की खास जरूरत होती है ताकि वो कम्फर्टेबल रहे। इसके लिए वो कई तरह के ऑप्शन अपने लुक के लिए सर्च करती है।

Office handbags for women

आजकल के बदलते समय के साथ-साथ महिलाएं भी अपने फैशन ट्रेंड को अपडेट कर रही हैं। कई सारी महिलाएं ऐसी हैं जो वर्किंग हैं वो सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखती हैं कि वो जो भी कपड़े, मेकअप या हेयर स्टाइल बनाएं उसमें परफेक्ट दिखाई दे। लेकिन इसके साथ-साथ उनको जरूरत है एक अच्छे हैंडबैग की जिसको वो कैरी करके ऑफिस जा सकती हैं। इसमें अपना सारा सामान रख सकती हैं। इन्हें कैरी करना काफी आसान होता है। इस तरीके के बैग उन महिलाओं को काफी पसंद आएंगे जो मेट्रो या फिर बस में सफर करती हैं।

ऑफिस के लिए बकेट हैंडबैग

Bucket style handbag for office

अगर आपका ऑफिस दूर है और आपको सामान कैरी करने में दिक्कत होती है तो इसके लिए आप बकेट हैंडबैग को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के हैंडबैग बड़े होते हैं लेकिन इसमें सामान सारा आ जाता है। इन बैग की खास बात ये होती है कि इसमें आप अपना लैपटॉप भी अच्छे से कैरी कर सकती हैं, जरूरत पड़ने पर आप इसे ट्रेवल के लिए भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। इस तरह के बैग डिजाइन आपको ऑनलाइन और मार्केट में कम रेट पर मिल जाएंगे।

टिप्स: हर तरह के आउटफिट के साथ ये हैंडबैग अच्छा लगता है।

ऑफिस के लिए कॉटन हैंडबैग

Cotton hand bags for office

अक्सर हम घर पर रखे कपड़ों को फेक देते हैं। लेकिन ये नहीं समझते कि अगर हम उनसे घर पर ही अपने लिए बैग रेडी कर लें तो इससे हमें ऑफिस के लिए बाहर से बैग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही आपको अपने हिसाब से अलग डिजाइन वाले बैग (माइक्रो बैग स्टाइल टिप्स) को कैरी करने का मौका मिलेगा। अगर आप चाहे तो इसे बाहर से भी खरीद सकती हैं मार्केट में भी इसके काफी अच्छे डिजाइन आपको मिल जाएंगे। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा होता है इसलिए आप इसमें अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे सिल्क पोटली बैग के ये डिजाइंस

ऑफिस के लिए होबो हैंडबैग

Hobo hand bags for office

कई सारी महिलाएं होती हैं जिनको ऑफिस के लिए ज्यादा सामान कैरी करने की आदत नहीं होती है ऐसे में आप होबो हैंडबैग (बोहो बैग्स ट्रेंडी डिजाइन) को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के बैग दिखने में काफी क्लासी लगते हैं और स्टाइल करने में भी अच्छे लगते हैं। आप अपने वेस्टर्न वियर के साथ इस तरीके के बैग को खरीदकर कैरी कर सकती हैं। इसमें आप अलग-अलग पैटर्न और कलर को खरीद सकती हैं। बाजार में इस तरीके के हैंडबैग आपको 500 से 1000 की रेंज में अच्छी क्वालिटी में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश हैंडबैग्स

बैग खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप बैग खरीदें तो उसकी क्वालिटी का खास ध्यान रखें।
  • बैग ज्यादा बड़ा न हो वरना आपको इसे कैरी करने में दिक्कत आ सकती है।
  • ऑफिस के लिए सिंपल डिजाइन वाले बैग ही खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP