महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये स्टाइलिश हैंडबैग्स 

आज हम महिलाओं के लिए कुछ स्टाइलिश हैंडबैग्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। 

handbag ideas

महिलाओं की बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनकी ज़िंदगी में भी कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। महिलाओं की पसंद, नापसंद, फैशन और ड्रेसिंग सेंस आदि सभी चीजें बदलने लगती हैं और कुछ महिलाएं तो बढ़ती उम्र के साथ खुद को सीमित कर लेती हैं। इसकी वजह से कुछ महिलाएं अपने कपड़ों के सिलेक्शन से लेकर मेकअप और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं। हालांकि, महिलाओं के पास आउटफिट्स के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे साड़ी, सूट, शरारा सूट आदि। लेकिन कई महिलाओं को यह समझ ही नहीं आता है वह ड्रेस के साथ ऐसी कौनसी एक्सेसरीज सेलेक्ट करें, जो अच्छी भी लगे और ओवर भी न लगे।

अगर आप 50 के पड़ाव पर पहुंच गई हैं या पहुंचने वाली हैं, तो आप अपने आउटफिट्स के साथ हैंडबैग्स कैरी कर सकती हैं। क्योंकि आजकल फैशन के इस नए दौर में महिलाओं में हैंडबैग्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। महिलाएं हर ड्रेस के साथ डिफरेंट तरीके के बैग्स कैरी करने लगी हैं। आप साड़ी, शरारा सूट, सूट, डिजाइनर सूट आदि पर हैंड बैग्स को स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं। अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस में ज्यादा पहनती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैंड बैग्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे आप ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ वियर कर सकती हैं।

लेदर बैग

Leather bag

किसी भी आउटफिट्स के साथ हैंड बैग पहनना हर महिला को बहुत पसंद होता है। लेकिन अगर आप डेली वियर में सिंपल आउटफिट के साथ कैरी करने के लिए बैग तलाश रही हैं, तो आपके लिए लेदर बैग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। (लेदर बैग पर लगे दाग को इस तरह करें साफ) क्योंकि लेदर के बैग न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि यह मजबूत भी होते हैं। इसे पहनने से आपको एक क्लासी लुक भी मिलता है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे हर ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आप लेदर के बैग में आसानी से अपना सारा समान भी रख सकती हैं। आपको बाजार में लेदर बैग्स की कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी। आप अपने बजट या फिर अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से कैसे हो हैंड बैग्स

ज्‍वेल्‍ड बैग

Clutch bag

महिलाओं के लिए यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि वह केवल लेदर या सिंपल फैब्रिक से बने बैग्स ही कैरी करें। आप स्टाइलिश कपड़ों या पार्टी वियर आउटफिट्स के साथ ज्‍वेल्‍ड पर्स या बैग को कैरी कर सकती हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप इस बैग को साड़ी के साथ पहनें। क्योंकि साड़ी के साथ यह बैग कैरी करने से आपको न सिर्फ एक ट्रेडिशनल लुक मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी।

लेकिन अगर आप प्रिंटेड साड़ी पहन रही हैं, तो आप सिंपल कलर के ज्‍वेल्‍ड बैग्स को सेलेक्ट कर सकती हैं। वर्ना आप अपने गहनो से मैच करता हुआ ज्‍वेल्‍ड बैग खरीद सकती हैं। आपको बाजार में कई तरह के ज्‍वेल्‍ड बैग्स आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप पार्टी में साड़ी को पहनने की सोच रही हैं, तो आप थोड़ा डिजाइनर ज्‍वेल्‍ड बैग्स क्लब कर सकती हैं।

टोट बैग

Tot bag

महिलाएं जब भी बाहर जाती हैं, तो जरूरत का सारा सामान अपने बैग में रहती हैं। खासतौर पर वह महिलाएं जिनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है। जैसे कहीं शादी में जाते हैं, तो घर के सभी सदस्य अपना सारा सामान अपने मम्मी के बैग में ही रखवाती हैं। ऐसे में महिलाओं को बड़ा और मजबूत बैग कैरी करने की जरूरत होती है।

अगर आप भी मजबूत और बड़ा हैंड बैग तलाश रही हैं, तो आपके लिए टोट बैग कैरी करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बता दें यह बैग हाथों से डिजाइन किए होते हैं और कई बैग कपड़े के भी होते हैं। मार्केट में टोट बैग हर साइज में आपको आसानी से मिल जाएगे आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

शोल्डर बैग

Shoulder bag

कई महिलाओं को हाथ में बैग कैरी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है क्योंकि उन्हें आदत नहीं होती है। अगर आप भी इन महिलाओं में शामिल है, तो आप शोल्डर बैग खरीद सकती हैं। यह बैग न सिर्फ आपके लिए कंफर्टेबल होगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी। शोल्डर बैग में आपको बहुत सारे बैग की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी जैसे - बिग बैग, कॉटन बैग आदि आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

पोटली बैग

Rekha potli bag

कई महिलाएं एथनिक और वेस्टर्न ड्रेसेसके साथ पोटली बैग्‍स को कैरी करती हैं। लेकिन आप साड़ी के साथ पोटली बैग को भी कैरी करें। क्योंकि ज्यादातर महिलाएं साड़ी के साथ मैचिंग के पोटली बैग पहनना पसंद करती हैं। बहुत-सी महिलाएं साड़ी के पेटीकोट के कपड़े का ही बैग सिलवा लेती हैं। लेकिन अगर आप साड़ी के साथ कुछ डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप उसके साथ थोड़ा हैवी और डिजाइनर बैग को कैरी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-वेडिंग फंक्शन में महिलाएं ट्राई करें साड़ियों की ये डिफरेंट वैरायटी, लगेंगी स्टाइलिश

क्लच बैग

hangbag ideas

इन बैग्स के अलावा, आप एम्ब्रॉयडर्ड क्लच बैग को भी कैरी कर सकती हैं। मार्केट में आपको एम्ब्रॉयडर्ड क्लच बैग की कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी जैसे - कुंदन के बैग आदि। इन बैग्‍स को कोई भी ड्रेस के साथ बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा, आप डिफरेंट तरह के कुंदन, प्रिंटेड, सिंपल बैग्स आदि को अपने आउटफिट्स के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।

आपको मार्केट में यह सभी बैग आसानी से मिल जाएंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Amazon, Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP