महिलाएं हमेशा ही लेटेस्ट फैशन की तलाश में रहती हैं और इस वक्त जो फैशन सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वह है 'ब्रा टॉप' का। ब्रा टॉप को आप किसी भी आउटफिट के साथ क्लब करके पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि बाजार में आपको ब्रा टॉप की अच्छी वैरायटी मिल जाएगाी।
आपको बाजार में प्रिंटेड, स्टाइलिश, डिजाइनर और स्पोर्टी लुक वाले ब्रा टॉप मिल जाएंगे, जिन्हें आप कैजुअल ड्रेस के साथ ही नहीं बल्कि ऑफिस आउटफिट्स के साथ भी क्लब कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप ब्रा टॉप को एथनिक आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं।
इस बारे में हमने स्टाइलडर्जी की स्टाइलिस्ट निधि शार से बात की। वह कहती हैं, 'ब्रा टॉप का फैशन लंबे वक्त तक चलने वाला है। ब्रा टॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे किसी भी सिंपल से आउटफिट के साथ क्लब करके डिजाइनर लुक पा सकती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- महंगी ड्रेस की जिप हो गई है खराब, तो ये हैक्स आएंगे काम
निधि ने ब्रा टॉप को स्टाइल करने के कुछ बेहद रोचक टिप्स भी बताए हैं-
ब्रॉ टॉप ऑन शर्ट लुक
आजकल शर्ट के साथ महिलाएं काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। खासतौर पर अगर आपके पास व्हाइट शर्ट है और आप उसमें सैसी लुक पाना चाहती हैं, तो शर्ट के ऊपर ब्रॉ टॉप कैरी कर सकती हैं। निधि इसके लिए टिप्स देती हैं-
- आप लेस वर्क वाला ब्लेक ब्रा टॉप व्हाइट शर्ट(व्हाइट शर्ट हैक्स) के साथ पहन सकती हैं।
- प्रिंटेड ब्रा टॉप भी आप व्हाइट या ब्लैक शर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं।
- अगर आप ऑर्गेंजा या शीर फैब्रिक वाली शर्ट पहन रही हैं, तो एक स्टाइलिश ब्रा टॉप आपके पूरे लुक को बदल सकता है। इस तरह की शर्ट के साथ अंदर ब्रा टॉप पहनें।
- ओवर साइज शर्ट्स के साथ भी आप ब्रा टॉप कैरी कर सकती हैं।

साड़ी के साथ ब्रा टॉप
- साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज का फैशन काफी समय से ट्रेंड में है। आप चाहें तो साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्रा टॉप भी कैरी कर सकती हैं। निधि इसके लिए कुछ आसान टिप्स देती हैं-
- अगर आप सिंपल साड़ी में ग्लैमरस नजर आना चाहती हैं तो ब्लैक या व्हाइट कलर का ब्रा टॉप कैरी करें।
- आप डिजाइनर साड़ी के साथ ट्यूब स्टाइल ब्रा टॉप पहन सकती हैं, इससे आपको बहुत ही ज्यादा ग्लैमर लुक मिलेगा।
- आप साड़ी के साथ क्रिस्टल स्टड ब्रा टॉप या फिर सीक्वेंस वर्क वाले ब्रा टॉप पहन सकती हैं। यह दोनों ही डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं।
- साड़ी ही नहीं आप लहंगे के साथ भी ब्रा टॉप को चोली स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।
- अगर आपके पास लॉन्ग ट्रेडिशनल स्कर्ट है, तो उसके साथ भी आप ब्रा टॉप पहन सकती हैं।
निधी कहती हैं- 'एथनिक आउटफिट्स के साथ अगर आप स्टाइलिश ब्रा टॉप पहनती हैं तो, अपने आप ही आपके लुक में ग्लैम फैक्टर जुड़ जाएगा।'
जींस और ट्राउजर के साथ ब्रा टॉप कैसे कैरी करें
आप ब्रा टॉप के साथ फैंसी, स्पोर्टी और ट्रेंडी लुक पाने के लिए ट्राउजर, जींस, वाइड लेग पैंट्स और हाई वेस्ट बॉटम्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन स्टाइल टिप्स पर ध्यान देना चाहिए-
- आप हॉल्टर नेक ब्रा टॉप्स को जींस, ट्राउजर या फिर हाई वेस्ट बॉटम्स के साथ क्लब कर सकती हैं। ज्यादा स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप डेनिम जैकेट, ब्लेजर या फिर शर्ट उपर से कैरी कर सकती हैं।
- क्रॉप जैकेट, टैंक टॉप्स और लूज नेकलाइन वाले टॉप्स के साथ भी आप ब्रा टॉप पहन सकती हैं।

ब्रा टॉप पहनते वक्त न करें ये गलतियां
- अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं तो आपको बहुत छोटी लेंथ वाला ब्रा टॉप नहीं पहनना चाहिए।
- अगर आप खाली ब्रा टॉप में सहज महसूस नहीं कर रही हैं तो आपको शर्ट के साथ उसे लेयर करना चाहिए।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको किस अवसर पर किस तरह का ब्रा टॉप पहनना है। जैसे कॉरसेट और ट्यूब ब्रा टॉप को ऑफिस मीटिंग्स में पहना जा सकता है, वहीं स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्रा टॉप आप कैजुअल लुक के लिए कैरी कर सकती हैं।
ब्रा टॉप से जुड़ी ये स्टाइलिंग टिप्स अगर आपको पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी फैशन टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों