इन शर्ट्स में अच्‍छे दिखेंगे Breasts

शर्ट में स्टाइलिश नजर आने के लिए महिलाएं अपना सकती हैं ये टिप्‍स, जाननें के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।  

female  shirt  designs

बाजार में महिलाओं के लिए कई तरह के वेस्टर्न आउटफिट्स आते हैं, मगर शर्ट का क्रेज महिलाओं के सिर से कभी नहीं उतरता। महिलाओं के लिए शर्ट में भी कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। बाजार में आपको कई तरह की स्टाइलिश शर्ट मिल जाएंगी। मगर शर्ट कितनी भी स्‍टाइलिश हो, आपको भी उस पर स्टाइलिश दिखना जरूरी है। खासतौर पर कई महिलाएं चाहती हैं कि शर्ट में उनका फिगर अच्‍छा नजर आए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी शर्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसे पहनकर आपके ब्रेस्‍ट बहुत ही खूबसूरत और शेप में नजर आएंगे।

बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर शर्ट मिल जाएंगी, जिन्हें पहनकर आपकी फिगर बहुत ही अच्‍छी नजर आएगी। इन शर्ट्स को आप कैसे स्टाइल करें चलिए हम आपको बताते हैं।

महिलाओं के लिए डेनिम शर्ट

डेनिम शर्ट का चलन नया नहीं पुराना है, मगर इसमें अब बहुत सारी वैरायटी आपको मिल जाएंगी। आप डेनिम शर्ट को बटन डाउन स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। डेनिम जींस, ट्राउजर, रग जींस और मिनी स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की शर्ट में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

  • आपकी ब्रा की फिटिंग अच्छी होनी चाहिए और ब्रा सीमलेस होनी चाहिए। आप डेनिम शर्ट के साथ वायर्ड ब्रा भी पहन सकती हैं।
  • डेनिम शर्ट के टॉप के 2 बटन को खोलकर पहनें। यदि आप डेनिम शर्ट में ग्‍लैमरस लुक चाहती हैं, तो आपको नीचे वी-नेकलाइन वाली स्पैगिटी पहननी चाहिए और फिर ऊपर से डेनिम शर्ट पहन लें।
  • लूज डेनिम शर्ट की जगह आपको फिटिंग की शर्ट पहननी चाहिए और यदि शर्ट लूज है तो आपको नीचे के कुछ बटन खोल कर उसे टाई कर लेना चाहिए।
View this post on Instagram

A post shared by Mishawn B (@salonmishawn)

रैप स्‍टाइल शर्ट में ब्रेस्‍ट का लुक

आजकल रैप शर्ट बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। आपको कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस इस तरह की शर्ट में दिख जाएंगी। पहले रैप स्टाइल वेस्टर्न ड्रेसेस में ही देखा जा रहा था, मगर आप इस लुक में शर्ट भी आने लगी हैं। इस तरह की शर्ट को आप बेलबॉटम स्टाइल पैंट, जींस, स्कर्ट आदि के साथ कैरी कर सकती हैं। यदि आप रैप शर्ट पहन रही हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखें-

  • रैप शर्ट में दी गई स्‍ट्रैप को अच्छी तरह से बांध लें। अगर आप सही तरह से स्‍ट्रैप को टाई करेंगी, तो ब्रेस्‍ट अच्छे शेप में नजर आएंगे।
  • रैप शर्ट के साथ हमेशा पैडे ब्रा पहनें। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आमतौर पर रैप शर्ट डीप नेक होती हैं, अगर आप इस तरह की नेकलाइन में असहज महसूस करती हैं, तो शर्ट के नीचे आपको मैचिंग की स्पैगिटी पहननी चाहिए।

सिंपल व्हाइट शर्ट ब्रेस्‍ट की शेप

सिंपल व्हाइट शर्ट का क्रेज भी महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। व्हाइट शर्ट में भी आपको बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। आप यदि सिंपल व्हाइट शर्ट में स्टाइलिश दिखने का तरीका तलाश रही हैं, तो ये टिप्‍स पढ़ें-

  • अगर आप लॉन्ग व्हाइट शर्ट पहन रही हैं, तो आप उसके साथ डिजाइनर बेल्ट कैरी कर सकती हैं। इससे आपके ब्रेस्‍ट का लुक भी बहुत अच्छा लगेगा।
  • आप लॉन्ग व्हाइट शर्ट के ऊपर लेस बॉडिस (Lace Bodice) भी पहन सकती हैं। आजकल इस शर्ट पर डिजाइनर ब्रा पहनने का भी ट्रेंड देखा जा रहा है।
  • सिंपल व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने और अच्छी फिटिंग पाने के लिए आप कॉरसेट स्टाइल वेस्टकॉट पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको ये फैशन टिप्स बहुत पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP