वेस्टर्न फैशन ट्रेंड्स में हर दिन कुछ नया आ जाता है, मगर शर्ट का फैशन कभी आउट नहीं होता है। बाजार में आपको शर्ट में कई वैरायटी भी मिल जाएंगी। मगर यदि आप सिंपल शर्ट में ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो आज कल 'Unbuttoned Shirt' यानि बटन खोल कर शर्ट पहनने का ट्रेंड काफी चल रहा है।
आपको कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के भी ऐसे लुक मिल जाएंगे, जिसमें उन्होंने शर्ट को अनबटन ही रखा है। गर्मियों के मौसम में यदि आपको कूल लुक चाहिए तो आप भी इस ट्रेंड को अपना सकती हैं और एक सिंपल सी शर्ट में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ एक्ट्रेसेस के बेहद स्टाइलिश अनबटन शर्ट लुक्स दिखाएंगे। इन्हें देखकर आप भी अपने लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं और हॉट समर सीजन में कूल नजर आ सकती हैं।
दीपिका पादुकोण अनबटन शर्ट लुक
ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आने के लिए आप दीपिका पादुकोण के इस लुक को अपना सकती हैं। दीपिका ने इस तस्वीर में विक्टोरिया बेकहम डिजाइनर शर्ट पहन रखी है और शर्ट के साथ मैचिंग व्हाइट पैंट भी पहनी है। दीपिका ने अपनी शर्ट के ऊपर के बटन को बंद नहीं किया है। इससे उन्हें काफी कूल लुक मिल रहा है। अगर आपको दीपिका के इस लुक को कॉपी करना है, तो आपको एक हाई वेस्ट पैंट और एक अच्छी फिटिंग वाली शर्ट की जरूरत होगी। इन दोनों के साथ आप भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पुरानी शर्ट के खराब हो गए कॉलर को ऐसे करें रिपेयर
करीना कपूर अनबटन शर्ट लुक
एक बेसिक व्हाइट शर्ट को भी कैसे स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है, यह कोई करीना कपूर से सीखे। इस तस्वीर में करीना कपूर ने व्हाइट कलर की बेसिक व्हाइट शर्ट को बोहो चिक टायर्ड शीर मैक्सी स्कर्ट के साथ क्लब किया है। शर्ट को ग्लैमरस लुक देते हुए करीना कपूर ने ऊपर के कुछ बटन को ओपन रखा है और कॉलर को ऑफ शोल्डर कर लिया है। आप भी अपनी बेसिक शर्ट को इस अंदाज में कैरी कर सकती हैं। यदि आप इस तरह से शर्ट के साथ स्कर्ट नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप हाई वेस्ट पैंट, वेलबॉटम या फिर जींस के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं।
मलाइका अरोड़ा अनबटन शर्ट लुक
फैशन के मामले में मलाइका अरोड़ा ने आज की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दिया है। मलाइका अरोड़ा ट्रेंड सेटर हैं। इस तस्वीर में मलाइका ने लॉन्ग व्हाइट शर्ट को शॉर्ट्स के साथ बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। मलाइका ने शॉर्ट्स के ऊपर शर्ट पहनी है और शर्ट का केवल एक बटन ही लगाया है। यदि आप भी बिना बटन लगाए शर्ट पहनना चाहती हैं, तो मलाइका अरोड़ा के इस कूल लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
अनन्या पांडे अनबटन शर्ट लुक
अनन्या पांडे ने इस तस्वीर में स्टाइलिश डेनिम जींस के साथ व्हाइट स्पैगिटी और डेनिम अनबटन शर्ट पहनी है। इस तरह से स्पैगिटी या टी-शर्ट के ऊपर शर्ट पहनने का ट्रेंड पुराना है, मगर आप इस स्टाइल को खुद पर ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको और भी कूल लुक चाहिए तो अनन्या की तरह अपनी शर्ट के एक शोल्डर को डाउन कर लें। यह लुक कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर काफी सूट करता है।
सारा अली खान अनबटन शर्ट लुक
अगर आप स्टाइलिश बीच लुक तलाश रही हैं, तो सारा अली खान के इस लुक को गौर से देखें। सारा अली खान ने बेसिक व्हाइट शर्ट को बहुत ही कूल अंदाज में कैरी किया है। ऊपर के कुछ बटन को खोल कर सारा अली खान ने नीचे शर्ट में एक लो-नॉट बनाई है। इस तरह से आप भी शर्ट पहन सकती हैं और साथ में जींस,स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स क्लब कर सकती हैं।
Recommended Video
अनबटन शर्ट स्टाइल को अपनाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान-
- यदि आप शर्ट के सारे बटन को ओपन रख कर, उसे लेयर्ड कर रही हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि शर्ट से कंट्रास्ट कलर का आउटफिट ही नीचे पहने। जैसे व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट इनर ही न पहने बल्कि आप ब्लू, येलो, पिंक आदि किसी भी कलर का चुनाव कर सकी हैं।
- अगर आप अनबटन शर्ट पहन रही हैं, तो स्टाइलिश लुक पाने के लिए अंदर डिजाइनर फैशन ज्वेलरी पहन सकती हैं।
- अगर अनबटन शर्ट पहनना चाहती हैं, मगर असहज भी महसूस कर रही हैं तो आपको शर्ट के नीचे स्पोर्ट्स ब्रा कैरी करनी चाहिए।
- आप ए-लाइन ड्रेस के साथ भी डेनिम, ऑर्गेंजा या कॉटन की शर्ट को बिना बटन लगाए पहन सकती है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी बेसिक शर्ट को बिना बटन लगाए स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऊपर बताई गई स्टाइल टिप्स को फॉलो करें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों