herzindagi
know about some different types of denim shirt you can style

एक नहीं, इन चार टाइप्स की डेनिम शर्ट को बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा

अगर आपको डेनिम लुक पसंद है तो आप इन डिफरेंट टाइप्स की डेनिम शर्ट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-12, 15:30 IST

डेनिम एक ऐसा स्टाइल है जो आज के समय में हर किसी का फेवरेट है। बच्चे हों या बड़े, पुरूष हो या महिलाएं, हर कोई डेनिम को स्टाइल करना पसंद करता है। हालांकि, जब बात डेनिम को स्टाइल करने की होती है तो अधिकतर महिलाएं डेनिम जींस को कैरी करती हैं। यकीनन डेनिम जींस शर्ट से लेकर टॉप तक के साथ अच्छी लगती है। लेकिन अगर आप एक चिक लुक चाहती हैं तो डेनिम शर्ट के ऑप्शन को भी चुन सकती हैं।

डेनिम शर्ट का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है और अब हर उम्र की महिलाएं इसे पहनना पसंद कर रही हैं। जिसके कारण इन दिनों मार्केट में तरह-तरह की डेनिम शर्ट अवेलेबल हैं। जिसे कई डिफरेंट तरीकों से स्टाइल करके आप अपने लुक को खास बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिफरेंट टाइप्स की डेनिम शर्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगी-

लॉन्ग स्लीव डेनिम शर्ट

denim shirt tips

डेनिम शर्ट में एक क्लासिक लुक पाने के लिए आप लॉन्ग स्लीव डेनिम शर्ट का ऑप्शन चुनें। इसकी खासियत यह है कि इसे किसी भी मौसम में बेहद आसानी से पहना जा सकता है। लान्ग स्लीव्स में भी आपको डेनिम शर्ट के कई स्टाइल मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। मसलन, अगर आपको बोहेमियन लुक पसंद है, तो आप एंब्रायडिड डेनिम शर्ट को पहन सकती हैं। इसी तरह, एक फेमिनिन लुक के आप प्लेन मिड-ब्लू डेनिम शर्ट को पहनें। आप इसे स्किनी जींस और हील्स के साथ पेयर करके अपने लुक को खास बनाएं।

शॉर्ट स्लीव डेनिम शर्ट

अगर आप शर्ट में अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में शॉर्ट स्लीव डेनिम शर्ट को पहनना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें भी आपके पास वैरायटीज की कमी नहीं है। बस आप अपनी पसंद के अनुसार इसे सलेक्ट करें। मसलन, ब्लू के सॉफ्ट शेड्स आपको फेमिनिन और रिलैक्स्ड लुक देते हैं। जबकि शॉर्ट स्लीव डेनिम शर्ट में डार्क शेड्स के जरिए आप एक बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। इन्हें जींस के साथ पेयर किया जा सकता है या फिर आप इन्हें आउटर लेयरिंग के रूप में भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-शर्ट के साथ एसेसरीज को स्टाइल करने के लिए यहां से लें कुछ बेहतरीन आईडियाज

ओवरसाइज्ड डेनिम शर्ट

denim shirt look

अगर आप डेनिम शर्ट में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में ओवरसाइज्ड डेनिम शर्ट को पहनें (ओवरसाइज्ड आउटफिट स्टाइलिंग टिप्स)। इस टाइप की डेनिम शर्ट इन दिनों काफी पसंद की जा रही हैं। आप इन्हें कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, आप इन्हें एक सामान्य शर्ट की तरह अपनी पैंट या जींस में टक इन करके पहन सकती हैं। इसके अलावा, इन्हें ओवर शर्ट या लाइटवेट जैकेट के रूप में भी ड्रेसेस या टॉप्स के उपर पहना जा सकता है। इस तरह आप अपने लुक को स्मार्ट और थोड़ा यूनिक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पार्टी में पहनना चाहती हैं पैंट सूट तो शिल्पा शेट्टी से लें इंस्पिरेशन

डेनिम शर्ट ड्रेस

denim shirt new look

क्लासिक डेनिम शर्ट कई वैरायटी में आती है, यहां तक कि एक ड्रेस के रूप में भी अब यह अवेलेबल है। इसलिए, यदि आप इस स्टाइल में अपने लुक से रॉक करना चाहती हैं और डेनिम शर्ट में अधिक फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो डेनिम शर्ट ड्रेस पहनने पर विचार करें। आपके पास डेनिम शर्ट ड्रेस में ऑप्शन्स की भरमार है। लॉन्ग स्लीव्स से लेकर शॉर्ट स्लीव्स, मिड लेंथ से लेकर ए-लाइन कई स्टाइल्स अवेलेबल हैं। आप अपने अपनी पसंद व स्टाइल के अनुसार सलेक्ट करें। डेनिम शर्ट ड्रेस पहनते समय आप बेल्ट या जैकेट या कोटको भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। हालांकि, यहां इस बात का ध्यान रखें कि चूंकि डेनिम एक थिक मैटीरियल है, इसलिए डेनिम के कपड़े अक्सर बॉक्सी दिखाई दे सकते हैं। इसलिए, इन्हें पहनते समय फिटिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें।

तो अब आप किस डेनिम शर्ट को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram,

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।