herzindagi
Denim Shirt styling tips

डेनिम शर्ट में दिखेंगी स्टनिंग, बस इस तरह से करें खुद को स्टाइल

अगर आप डेनिम शर्ट को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके हर बार एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इस लेख को पढ़कर कुछ बेहतरीन आईडियाज ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-08-31, 12:00 IST

डेनिम इन दिनों हर किसी का फेवरिट बना हुआ है। लेकिन अब महिलाएं डेनिम में केवल जींस या जैकेट पहनना ही पसंद नहीं करतीं, बल्कि डेनिम शर्ट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। यह डेनिम शर्ट महिलाओं को एक चिक लुक देती है। इतना ही नहीं, आप इसे एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।

यूं तो डेनिम शर्ट एक बेहद ही वर्सेटाइल आउटफिट है, लेकिन फिर भी महिलाएं इसे स्टाइल करने को लेकर अक्सर कंफ्यूज रहती हैं। उन्हें लगता है कि डेनिम के साथ डेनिम कैरी किया जा सकता है या नहीं या फिर डेनिम शर्ट के साथ अगर जींस ना पहननी हो तो उसे किस तरह स्टाइल किया जाए। ऐसे ही कई सवाल अक्सर महिलाओं के मन में घूमते हैं। हो सकता है कि आप भी डेनिम शर्ट पहनकर अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करना चाहती हों, लेकिन आपको यह समझ ना आ रहा हो कि आप डेनिम शर्ट को किस तरह स्टाइल करें। तो चलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको डेनिम शर्ट को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-

जींस के साथ करें कैरी

jeans with  denim shirt

यह डेनिम शर्ट की स्टाइलिंग का एक बेहतरीन तरीका है। इसमें भी आप काफी कुछ कर सकती हैं। मसलन, आप बेल बॉटम स्टाइल जींस से लेकर हाई वेस्ट जींस को डेनिम शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो शर्ट से मैचिंग जींस को कैरी करें या फिर लाइट कलर की डेनिम शर्ट के साथ डार्क कलर की जींस भी एक क्लासी लुक देती है।

मैचिंग स्कर्ट में मिलेगा स्टाइलिश लुक

denim shirt with scurt

अगर आप क्रॉप्ड डेनिम शर्ट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं तो उसके साथ मैचिंग स्कर्ट को कैरी किया जा सकता है। इस मोनोक्रोमेटिक लुकको आप हील्स और लाइट पेंडेंट के साथ कंप्लीट करें। ऑफिस स्टाइलिंग के लिए डेनिम शर्ट का यह लुक एकदम परफेक्ट है।

फ्लोरल स्कर्ट से पाएं फेमिनिन लुक

अगर आप डे टाइम में बाहर जा रही हैं और खुद को डेनिम शर्ट में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डेनिम शर्ट के साथ फ्लोरल स्कर्टपहनिए। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक खूबसूरत बेल्ट, हील्स व ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं। साथ में एक खूबसूरत हैंडबैग आपके लुक को और भी क्लासी बनाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-वाइड लेग पैंट्स को बनाना है स्टाइल का हिस्सा, तो यहां से लें कुछ आईडियाज

जेगिंग्स के साथ करें पेयर

flower and scurt in hindi

अगर आप डेनिम शर्ट की स्टाइलिंग के दौरान कंफर्ट को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ जेगिंग्स को पहना जा सकता है। आप लाइट ब्लू डेनिम शर्ट के साथ डार्क ब्लू जेगिंग्स या फिर ब्लैक जेगिंग्स को पेयरकर सकती हैं। यह दोनों ही जेगिंग्स डेनिम शर्ट के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। आप अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए इसके साथ स्नीकर्स भी स्टाइल कर सकती हैं।

बॉटम्स को करें स्किप

jeans in hindi

यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप अपनी डेनिम शर्ट के साथ किसी ना किसी बॉटम को पेयर ही करें। अगर आप ओवरसाइज्ड डेनिम शर्ट को स्टाइल करती हैं तो उसके साथ बॉटम्स को स्किप कर सकती हैं। आप उसे बतौर शर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। खुद को और भी अधिक स्टाइलिश दिखाने के लिए आप इसके साथ लॉन्ग बूट्स पहन सकती हैं। साथ में आप एक थिन बेल्ट को भी अवश्य पेयर करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-ड्रेस ही नहीं, शर्ट ड्रेस को इन तरीकों से भी किया जा सकता है स्टाइल, जानिए

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।