herzindagi
damaged zip  repairing  tips

महंगी ड्रेस की जिप हो गई है खराब, तो ये हैक्स आएंगे काम

जिप खराब होने की वजह से अगर आप नहीं पहन पा रही हैं अपनी फेवरेट ड्रेस, तो अपनाएं जिप ठीक करने के लिए ये हैक्‍स।  
Editorial
Updated:- 2022-05-16, 17:43 IST

किसी भी ड्रेस को मॉडर्न लुक देने के लिए और फिटिंग का बनाने के लिए जिप का इस्तेमाल किया जाता है। लड़कियों की डिजाइनर और महंगी ड्रेसेस में भी कभी साइड में जिप लगाई जाती है तो कभी बैक में।

अक्सर जिप बंद करते वक्त वह खराब हो जाती है या टूट जाती है। कई बार जिप अटक-अटक कर खुलती और बंद होती है। ऐसे में जब जिप अधिक परेशान करती है, तो महिलाएं उस ड्रेस को ही पहनना कम कर देती हैं।

अगर आप भी केवल जिप खराब होने के कारण अपनी फेवरेट ड्रेस नहीं पहन पा रही हैं, तो आज हम आपको जिप ठीक करने के कुछ बहुत आसान हैक्स बताने जा रहे हैं। इन हैक्स को आप खुद ही घर पर ट्राई करके देख सकती हैं और टेलर को देकर जिप ठीक कराने के पैसे भी बचा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- इन शर्ट्स में अच्‍छे दिखेंगे Breasts

तो चलिए जानते हैं, जिप लॉक ठीक करने के आसान टिप्‍स-

Zipper  Kaise  Theek  Karen

1. पेंसिल से ठीक करें Zipper Lock

  • सबसे पहले पेंसिल को शार्प कर लें। इसके लिए कटर का इस्तेमाल करें और फिर जिपर के दांतों पर उसे घिसें।
  • ऐसा करने पर जब आप जिपर को धीरे ऊपर -नीचे करेंगी तो पाएंगी कि वह अटकना बंद हो जाएगीी और आराम से बंद होने लगेगी।
  • यदि जिप आराम से बंद हो रही है और खुल रही है, तो 2 से 3 बार जिप को ऊपर नीचे करें और देख लें कि अब कोई दिक्कत तो नहीं है।

2. Zipper Lock ठीक करने के लिए साबुन का इस्तेमाल

  • घर के बाथरूम में अगर कोई पुराना साबुन पड़ा है, तो आप उसके इस्तेमाल से भी खराब जिप लॉक को ठीक कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप साबुन को जिप के दांतों पर घिसें। कई बार जिप के दांत घिस कर टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं। ऐसे में आप साबुन का इस्तेमाल करके जिपर में स्मूदनेस ला सकती हैं।
  • जब जीप आराम से बंद होने लगे और खुलने लग जाए तो आपको किसी साफ कपड़े से जिपर पर लगे साबुन को हटा देना चाहिए।

3. Petroleum Jelly से ठीक करें जिप

  • पेट्रोलियम जेली भी खराब जिपर को स्मूथ बनाती है, जिससे वह बिना अटके बंद-खोल हो जाता है।
  • आपको पिंच भर पेट्रोलियम जेली को लेकर पूरे जिपर पर रगड़ देना है।
  • इसके बाद चेक करें कि क्या जिप अच्‍छे से बंद और खोल हो रही है या नहीं।

इसे जरूर पढ़ें- कैसे चेक करें अपना टी-शर्ट साइज? ये आसान टिप्स करेंगी मदद

How  To  Fix  Damaged  Zip

4. नेलपेंट से ठीक करें Zip

  • अगर आपकी ड्रेस के जिपर के दांत घिस गए हैं और उनका कड़ापन खत्म हो गया है, तो जाहिर है जिप अटक-अटक कर बंद होती होगी।
  • ऐसे में आप जिपर में अपने नेलपेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे जिप में हार्डनेस आ जाएगी और रनर को आराम से ऊपर-नीचे किया जा सकेगा।
  • नेलपेंट लगा कर उसे पहले सूख जाने दें फिर रनर को ऊपर-नीचे करें, नहीं तो आपकी ड्रेस खराब हो सकती है।

5. प्‍लास की मदद से Zipper ठीक करें

  • कभी-कभी जिपर का रनर ढीला पड़ जाता है। इसे टाइट करने के लिए प्‍लास का इस्तेमाल करें।
  • आप प्‍लास से रनर को दबा दें और फिर ऊपर-नीचे करके देखें।
  • ऐसा करने से जिप आराम से बंद और खुलने लग जाती है।

उम्मीद है कि आपको यह फैशन हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आप भी जिप खराब होने की वजह से अपनी महंगी ड्रेस नहीं पहन पा रही हैं, तो टेलर से जिप ठीक करने से पहले ऊपर बताए गए ट्रिक्‍स को आजमा कर देख लें।

यदि आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।