साबुन के इस्तेमाल से बाथरूम की इन परेशानियों को करें दूर

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी साबुन की मदद से बाथरूम के कई काम को आसान बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

diffrent uses of soap soap in bathroom

साबुन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि नहाने का साबुन का इस्तेमाल आपने किसी अन्य काम में किया है तो आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद, आपने बहुत कम ही अन्य किसी काम में इस्तेमाल किया हो। गर्मियों के दिनों अधिकतर लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं। खासकर बच्चों को किसी भी संक्रमण से दूर रखने के लिए लोग साबुन का ही इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप भी नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करती हैं तो फिर आपको भी इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह साबुन की मदद से बाथरूम की कई परेशानियों को दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

ड्रेन फ्लाई की समस्या करें दूर

use of dettol soap Inside

अगर आप बाथरूम सिंक के अंदर से आने वाले कीड़ों से अधिक परेशान रहती हैं तो साबुन की मदद से समस्या को आसानी से दूर कर सकती हैं। साबुन की तेज गंध के चलते ड्रेन फ्लाई चंद मिनटों में भाग जाएंगे। सिर्फ बाथरूम सिंक ही नहीं बल्कि किचन सिंक में भी लगने वाले ड्रेन फ्लाई की समस्या को आप आसानी से दूर कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले एक लीटर पानी में बचे हुए साबुन को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।
  • अब इस मिश्रण में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • इसके बाद इस मिश्रण को सिंक पर डालकर लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दीजिए।
  • 1 घंटे के बाद फ्रेश पानी से साफ कर लीजिए। आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार ज़रूर करें।

पानी लीकेज को बंद करें

different uses of dettol soap in bathroom Inside

शायद आपने नहीं किया हो, लेकिन आज भी कई लोग पाइप से लीक हो रहे पानी को रोकने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके भी बाथरूम का पाइप लीक कर रहा है तो साबुन की मदद से आप ठीक कर सकती हैं।नल से पानी की लीकेज को रोकने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि, इस परेशानी को दूर करने के लिए सर्फ साबुन का ही नहीं बल्कि अन्य साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए साबुन में से एक छोड़ा टुकड़ा काट लीजिए और उसे अच्छे से मैश कर लीजिए। अब मैश किए हुए साबुन को लिक हो रही जगह पर चिपका दीजिए। इससे लीकेज की समस्या दूर हो जाएगी।

बाथरूम प्लांट का रखें ध्यान

uses of dettol solution Inside

अगर आपको भी बाथरूम में इंडोर प्लांट्स रखने का शौक हैं तो उस प्लांट को कीड़ों से दूर करने के लिए साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से मौसमी कीड़ों से लेकर अन्य कीड़े भी पौधे से भाग जाएंगे और इसके इस्तेमाल से पौधे को अधिक नुकसान भी नहीं होगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए एक लीटर पानी में तीन से चार साबुन के टुकड़े को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।
  • अब इसमें एक से दो चम्मच नींबू के रस को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
  • इसके बाद इस स्प्रे का छिड़काव पौधे पर सप्ताह में दो से तीन बार ज़रूर करें।
  • स्प्रे का छिड़काव करके के बाद देखेंगे कि बाथरूम प्लांट पर एक भी कीड़े नहीं लग रहे हैं।

इन चीजों में भी करें इस्तेमाल

uses of dettol solution Inside

पानी लीकेज को ठीक करने, बाथरूम प्लांट को कीड़ों से दूर रखने और ड्रेन फ्लाई की समस्या को दूर रखने के अलावा भी साबुन को आप अन्य कई काम के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आप फर्श की सफाई भी कर सकती हैं। साबुन से दीवार पर मौजूद चिपचिपापन की समस्या को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा टॉयलेट सीट की सफाई में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP